Shuru
Apke Nagar Ki App…
हंसना मना है #🤣🤣🤣🤣#मुस्कुराते रहो
Kshatr Pal shivhare
हंसना मना है #🤣🤣🤣🤣#मुस्कुराते रहो
More news from Jhansi and nearby areas
- हंसना मना है #🤣🤣🤣🤣#मुस्कुराते रहो1
- Post by विकास वर्मा1
- ब्रेकिंग न्यूज सिंबल का नॉलेज महा मानव बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महा परिणिर्माण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के द्वारा बड़ी आमसभा की गई जिसके मुख्य अतिथि रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने कहा संगठित रहो ।1
- पत्रकार फील्ड मैनेजर राम अवतार पटेल अपनी मामा की बुआ की बिटिया की शादी में गए हुए थे मामा का नाम गुड्डा और उनकी बुआ का नाम हरकंना बुआ की लड़की का नाम अंजली दामाद का नाम सत्यम बारात भिंड से आई है गेस्ट हाउस का नाम अष्टिका पैलेस वन विभाग के पास करमेर रोड, राजेन्द्र नगर, उरई1
- Post by Midia1
- Post by Ali Mohammed Mohamd2
- यूपी के जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुलेट उनके सिर के आर-पार हो गई। इसमें एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी। वह चीखती हुई बाहर आई और कहा- साहब ने गोली मार ली है। फिर वहां रुकने की बजाय भाग गई। थाने के आसपास कई सीसीटीवी हैं, जिनमें महिला सिपाही भागती हुई नजर आ रही। जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा- इंस्पेक्टर के गोली मारने की सूचना महिला सिपाही ने सबसे पहले दी थी। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही। उससे पूछताछ की जा रही है।उधर, इंस्पेक्टर के परिवार शनिवार सुबह संत कबीरनगर से जालौन पहुंचा। उनके भतीजे प्रशांत ने आरोप लगाया कि चाचा का मर्डर किया गया। वहीं, पति का शव देखकर पत्नी बिलख पड़ीं। इश पर महिला सीओ ने उनको सांत्वना दी। पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही मीनाक्षी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।उरई जिला मुख्यालय से करीब 51 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना है। अरुण कुमार राय थाना प्रभारी थे। थाना कैंपस में ही रहते थे। सिपाहियों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह थाने के पास चल रहे पंच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए। वहां उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद जालौनी माता मंदिर के पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे। वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद रात करीब 9 बजे थाने स्थित अपने सरकारी आवास आ गए। थाने में ही उन्होंने पत्नी से बात की। बोला-खा-पी लिया है, अब सोने जा रहा हूं। चंद कदम दूर ही उनका सरकारी आवास था। फिर वह कमरे में चले गए। करीब 30 मिनट बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई।ट्रैक सूट पहने एक महिला सिपाही भागते हुए बाहर आई। चीखकर कहा कि साहब ने गोली मार ली। फिर वहां से भाग गई। थाने में तैनात सिपाही दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। उन्हें तुरंत उरई अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। थाने और आवास के कमरे की फोरेंसिक टीम ने जांच की।महिला सिपाही और इंस्पेक्टर का कनेक्शन जानिए 1- थाने के सिपाहियों ने बताया कि महिला सिपाही 112 में तैनात है। वह इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी। उनसे बार-बार रुपए की डिमांड कर रही थी। महिला सिपाही के पास इंस्पेक्टर के कुछ वीडियो थे। परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। 2- लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के एक अधिकारी ने बताया- महिला सिपाही की फरवरी में शादी थी। जब इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पोस्टिंग कोंच कोतवाली में थी, तो महिला सिपाही वहीं पोस्टेड थी। 3- महिला सिपाही पिछले 10 दिन से ड्यूटी से गायब थी। इस दौरान वह इंस्पेक्टर के आवास के आसपास दिखाई दे रही थी। महिला सिपाही ने ही इंस्पेक्टर की मौत की थाने में सूचना दी थी।सिपाही से इंस्पेक्टर बने थे अरुण राय इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मूलरूप से संत कबीरनगर के थाना घनघटा के रहने वाले थे। 1998 में उनकी सिपाही के पद पर पहली पोस्टिंग हुई थी। विभागीय परीक्षा पास करने के बाद वह 2012 में दरोगा बने। 2023 में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे। लोकसभा चुनाव- 2024 के समय उनकी जालौन में पोस्टिंग हुई थी। यहां उन्हें जिले का मीडिया प्रभारी बनाया गया था। जुलाई-2024 में पहली पोस्टिंग कोंच कोतवाली प्रभारी के रूप में मिली। वहां करीब 8 महीने रहे। इसके बाद ट्रांसफर होकर उरई शहर कोतवाली पहुंचे। वहां करीब 7 महीने रहे। 4 महीने पहले उन्हें कुठौंद थाने के प्रभारी के रूप में भेजा गया था।1
- 👉दतिया पुलिस द्वारा इंदरगढ़ कस्बे में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।1