पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की अभिनव पहल, फरियादियों से ऑनलाइन संवाद कर हो रहा त्वरित निस्तारण जनपद कौशाम्बी में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी व पारदर्शी निस्तारण को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसके तहत जनपद के विभिन्न थानों पर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष भी ऑनलाइन जुड़े रहते हैं। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया जा रहा है तथा अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित किया कि शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार हो, जिससे फरियादियों को अनावश्यक रूप से थानों व कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और शिकायतों के समाधान में तेजी आई है। 🔹 ट्विटर (X) हेतु हैशटैग #KaushambiPolice #SPKaushambi #RajeshKumarIPS #OnlineSamvad #JanSunwai #PoliceReforms #PublicService #QuickJustice #DigitalPolice #UttarPradeshPolice #UPPolice #LawAndOrder #PublicTrust #TransparentPolice #GoodGovernance #Samadhan #Fariyadi
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की अभिनव पहल, फरियादियों से ऑनलाइन संवाद कर हो रहा त्वरित निस्तारण जनपद कौशाम्बी में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी व पारदर्शी निस्तारण को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसके तहत जनपद के विभिन्न थानों पर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष भी ऑनलाइन जुड़े रहते हैं। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया जा रहा है तथा अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित किया कि शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार हो, जिससे फरियादियों को अनावश्यक रूप से थानों व कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और शिकायतों के समाधान में तेजी आई है। 🔹 ट्विटर (X) हेतु हैशटैग #KaushambiPolice #SPKaushambi #RajeshKumarIPS #OnlineSamvad #JanSunwai #PoliceReforms #PublicService #QuickJustice #DigitalPolice #UttarPradeshPolice #UPPolice #LawAndOrder #PublicTrust #TransparentPolice #GoodGovernance #Samadhan #Fariyadi
- पिपरी पुलिस टीम ने 01 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार जनपद कौशांबी से एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा है अपराधियों के विरुद्ध अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS पिपरी/कौशांबी...पिपरी पुलिस टीम ने 01 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जनपद कौशांबी से एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा बुधवार को दिनांक 07.01.2026 की भोर में गस्त/चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर बल्हेपुर कसेंदा मार्ग स्थित ससुर खदेरी नदी पुलिया पर 01 संदिग्ध व्यक्ति शिव सागर पाल पुत्र राम बहोरे पाल निवासी अहमतिया सोधिंया थाना व जनपद कौशाम्बी को चेक किया गया, जिसमें अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ । अभियुक्त के कब्जे से हुई अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बरामदगी के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।1
- चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेडी भुसौली में अवैध खनन का गंदा खेल, सफेदपोशों और विभागीय अफसरों की मेहरबानियों से बालू के अवैध खनन का धंधा चढ़ रहा परवान, विपक्ष ने सत्ताधारियों और अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, राजापुर मऊ के बालू घाटों पर अवैध खनन की काली छाया। किसानों की फसले भी बालू से हो रही तबाह, टीवी स्क्रीन पर देखिए अवैध खनन की ज़िंदा तस्वीरें।1
- करछना थाना क्षेत्र – धरवारा गांव धरवारा गांव में टोंस नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया। 🚜 थाना प्रभारी अनूप सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने जेसीबी से अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाला रास्ता खुदवाकर बंद कर दिया, जिससे खनन कार्य पूरी तरह ठप हो गया। 👮♂️ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ⚠️ स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। 📲 अपने क्षेत्र की ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए पेज को फॉलो और पोस्ट को शेयर करें। #Prayagraj #Karchhana #Dharwara #IllegalMining #SandMining #UPPolice #BreakingNews1
- bahut purani line hai faisla Ho nahin Sakta bnavat ke vasulon per khushbu a nahin Sakta bnavat ke phoolon per jab bhi khushbu aane ka sambhavna Banega virginal ke vasulne per Radhe Radhe1
- कानपुर गैंगरेप मामला: आरोपी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, खुद को बताया बेगुनाह आरोपी युवक ने दरोगा के साथ रहने की बात कहते हुए दरोगा को निर्दोष बताया सोशल मीडिया पर आरोपी का बयान तेजी से हो रहा वायरल वायरल वीडियो की पुष्टि एस न्यूज़ यूपी नहीं करता1
- कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित। लोगों को ठंड में बाहर निकालने पर बचाव करने चाहिए।बाहर निकलते समय गर्म ऊनी कपड़ों व हाथ पांव मे ग्लप्स मोज़ा जूता आदि का उपयोग करते रहे ।और जब भी धूप निकले तो धूप में अवश्य बैठे। ठंड से बचाव करे ।1
- थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह व एसएसआई विनोद यादव ने मनौरी में किया मयफोर्स पैदल गस्त *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक,किया पैदल गस्त* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 news *चायल/मनौरी/कौशाम्बी*.... 7 जनवरी बुधवार को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और एसएसआई विनोद यादव ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही हैऔर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- Post by Raju Yadav3
- मेजा क्षेत्र के बिगहना गांव में दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 🚓 हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल रामनगर सीएचसी इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। ❗ हादसे के बाद एक कार में रखी पीले रंग की बोरी को देखकर लोग संदिग्ध हो गए। 👉 इसके बाद मेजा थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह एवं रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय की निगरानी में जब कार की तलाशी ली गई, तो बोरी में चावल भरा हुआ पाया गया। 👮♂️ पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। 📲 ऐसी ही ताज़ा और स्थानीय खबरों के लिए पेज को फॉलो करें, वीडियो को शेयर करें। #Maja #Bighna #PrayagrajNews #RoadAccident #BreakingNews #UPPolice #LocalNews1