उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए तथा फेक न्यूज़ व साइबर अपराध को रोकने के अभियान को एक नया और मूल रूप देने के लिए एक अभिनव प्रयोग प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है। इसमें हम लोग डिजिटल वॉरियर के रूप में लोगों का पंजीकरण करवाएंगे। 2018 से ही हम लोगों ने डिजिटल वालंटियर बनाए थे...लेकिन समय के साथ पुलिस की आवश्यकताएं और सोशल मीडिया की पहुंच से ये महसूस किया गया कि व्हाट्सएप के अलावा अन्य भी प्लैटफॉर्म भी हैं जिन तक हमारी पहुंच नहीं है... यह निर्णय लिया गया है कि जो हमारे डिजिटल वॉलंटियर्स हैं उन्हें हम नया नाम, 'डिजिटल वॉरियर' देंगे... हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि स्कूल और कॉलेजों में साइबर क्लब की स्थापना की जाए। साइबर क्लब में वर्कशाप करवाई जाएगी जहां युवाओं के नए-नए विचारों को भी सुना जाएगा... कुंभ की आवश्यकताओं को देखते हुए भी ये सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं... विश्व के सबसे बड़े समागम में जब लोग शामिल होने आएंगे तो उनकी कठिनाइयां कम हों उसके लिए हम इन चीजों की मदद लेंगे... हम अपनी पहुंच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्मों तक बना रहे हैं... जल्द ही इस संबंध में युद्ध स्तर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए तथा फेक न्यूज़ व साइबर अपराध को रोकने के अभियान को एक नया और मूल रूप देने के लिए एक अभिनव प्रयोग प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है। इसमें हम लोग डिजिटल वॉरियर के रूप में लोगों का पंजीकरण करवाएंगे। 2018 से ही हम लोगों ने डिजिटल वालंटियर बनाए थे...लेकिन समय के साथ पुलिस की आवश्यकताएं और सोशल मीडिया की पहुंच से ये महसूस किया गया कि व्हाट्सएप के अलावा अन्य भी प्लैटफॉर्म भी हैं जिन तक हमारी पहुंच नहीं है... यह निर्णय लिया गया है कि जो हमारे डिजिटल वॉलंटियर्स हैं उन्हें हम नया नाम, 'डिजिटल वॉरियर' देंगे... हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि स्कूल और कॉलेजों में साइबर क्लब की स्थापना की जाए। साइबर क्लब में वर्कशाप करवाई जाएगी जहां युवाओं के नए-नए विचारों को भी सुना जाएगा... कुंभ की आवश्यकताओं को देखते हुए भी ये सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं... विश्व के सबसे बड़े समागम में जब लोग शामिल होने आएंगे तो उनकी कठिनाइयां कम हों उसके लिए हम इन चीजों की मदद लेंगे... हम अपनी पहुंच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्मों तक बना रहे हैं... जल्द ही इस संबंध में युद्ध स्तर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"
- E raja bada shardi ba ho1
- DY मेंस वियर1
- Chahat mein ham do Jahan bhula baithe1
- विपत्ति 🍂🖤1
- Achha Ji Mai Haari ❤️Follow for more such videos🙏 Full song will be out on Youtube tomorrow 😇❤️ Please comment your suggestions and favourite songs for us to cover1
- यूपी के बाराबंकी में रिश्वत की शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भरी,सरकारी महकमे के लेखपालों ने पीटकर किया लहूलुहान1
- एंटी करप्शन से शिकायत करना पड़ा भारी, लेखपालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा तहसील में फैला भ्रष्टाचार बाराबंकी: कल शनिवार को तहसील परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लेखपालों ने एक कथित शिकायतकर्ता व उसके साथी को तहसील परिसर में ही मारने पीटने लगे, जिससे शिकायतकर्ता बुरी तरह लहूलुहान हो गयाऔर उसे उस उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार जारी है। गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पूर्व पैमाईश के नाम पर 20000 रुपए घूस की मांग कर रहे एक लेखपाल के खिलाफ पीड़ित बलवंत यादव ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी थी , जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल समेत एक प्राइवेट व्यक्ती(लेखपाल मुंशी)को एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने बीस हजार रुपए लेते हुऐ रंगे हाथो दबोच लिया था। इसके उपरांत संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी गई। लेकिन कल शनिवार को तहसील परिसर में शिकायत कर्ता बलवंत यादव समेत उसके एक अन्य साथी को बुरी तरह पीटा गया । दरअसल शिकायत कर्ता ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा विवेचना हेतु 12 बजे शिकायतकर्ता को घटना स्थल तहसील नवाबगंज बुलाया गया था, जिससे वह और उसका एक अन्य साथी घटना स्थल पर जांच में सहयोग करने हेतु पहुचे थे तभी लेखपाल संघ के कई सक्रिय सदस्य समेत लेखपाल आशुतोष, लेखपाल चंद्रसेन कनौजिया , लेखपाल सुनील कुमार, लेखपाल सविता, लेखपाल आनंद बिहारी आदि लोगो ने शिकायत कर्ता उसके एक अन्य साथी पर एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी में लात घुसो से मारने पीटने लगे, इसी दौरान लोहे के राड से भी शिकायत कर्ता के साथी पर प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बराव कराया, बताया जा रहा है इस दौरान एंटी करप्शन टीम के गाड़ी पर भी अटैक किया गया, हालांकि एंटी करप्शन टीम द्वारा कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया गया। लेकिन इस दौरान लेखपाल और पुलिस प्रशासन के बीच कुछ समय के लिए घमासान मच गया, सभी आला अधिकारी नगर कोतवाली पहुंच गए, अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है गौरतलब है कि उक्त मामले में लेखपाल संघ नवाबगंज द्वारा भी स्पष्ट किया गया, उक्त शिकायत कर्ता के साथी द्वारा महिला लेखपाल सोनल सिंह और सुनैना शुक्ला के साथ अभद्र व्यवहार किए जानें को लेकर विवाद हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ते हुऐ हाथा पाई तक पहुंच गया, संबंधित दोनो पक्षों के द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने बताया कि उक्त मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे है, क्लियरिटी होने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी हालंकि एंटी करप्शन टीम की मौजूदगी को लेकर उन्होंने साफ इंकार किया गया है।3
- comedy videos 😅😅😅1