उझानी( बदायूं)। उझानी नगर के अंबेडकर चौराहे पर गांव से बाजार करने आए दंपति को सड़क पार करते समय तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अथैय्या निवासी करण सिंह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ शनिवार की दोपहर बाजार करने उझानी आया था बताते हैं कि करण सिंह ई रिक्शा से उझानी पहुंचा और ई रिक्शा से अम्बेडकर चौराहें पर उतरकर बाजार जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान कासगंज की ओर से बदायूं जा रहे हैं तेज रफ्तार के ट्रक ने दंपत्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें करन सिंह की पत्नी 50 मुन्नी देवी मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देखकर ट्रक चालक में मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ही दूरी पर नागरिकों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि हादसे से हाईवे की सड़क पर भारी भीड़ जुट गई जिससे हाईवे पर जाम सा लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल करन सिंह को एंबुलेंस से उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा और मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए l पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि करन सिंह अपनी आंखों का आपरेशन कराने बरेली जाने वाले थे और उसी के लिए सामान खरीदने उझानी पहुंचे थे।
उझानी( बदायूं)। उझानी नगर के अंबेडकर चौराहे पर गांव से बाजार करने आए दंपति को सड़क पार करते समय तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अथैय्या निवासी करण सिंह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ शनिवार की दोपहर बाजार करने उझानी आया था बताते हैं कि करण सिंह ई रिक्शा से उझानी पहुंचा और ई रिक्शा से अम्बेडकर चौराहें पर उतरकर बाजार जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान कासगंज की ओर से बदायूं जा रहे हैं तेज रफ्तार के ट्रक ने दंपत्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें करन सिंह की पत्नी 50 मुन्नी देवी मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देखकर ट्रक चालक में मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ही दूरी पर नागरिकों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि हादसे से हाईवे की सड़क पर भारी भीड़ जुट गई जिससे हाईवे पर जाम सा लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल करन सिंह को एंबुलेंस से उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा और मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए l पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि करन सिंह अपनी आंखों का आपरेशन कराने बरेली जाने वाले थे और उसी के लिए सामान खरीदने उझानी पहुंचे थे।
- शुरू हो रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav जी की साईकिल यात्रा, जायेंगे पूरे प्रदेश में 🔥 इंक़लाब ज़िंदाबाद #AkhileshYadav1
- पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौकश बदमाश गिरफ्तार.......1
- उझानी( बदायूं)। उझानी नगर के अंबेडकर चौराहे पर गांव से बाजार करने आए दंपति को सड़क पार करते समय तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अथैय्या निवासी करण सिंह अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ शनिवार की दोपहर बाजार करने उझानी आया था बताते हैं कि करण सिंह ई रिक्शा से उझानी पहुंचा और ई रिक्शा से अम्बेडकर चौराहें पर उतरकर बाजार जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान कासगंज की ओर से बदायूं जा रहे हैं तेज रफ्तार के ट्रक ने दंपत्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें करन सिंह की पत्नी 50 मुन्नी देवी मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देखकर ट्रक चालक में मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ही दूरी पर नागरिकों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि हादसे से हाईवे की सड़क पर भारी भीड़ जुट गई जिससे हाईवे पर जाम सा लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल करन सिंह को एंबुलेंस से उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा और मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए l पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि करन सिंह अपनी आंखों का आपरेशन कराने बरेली जाने वाले थे और उसी के लिए सामान खरीदने उझानी पहुंचे थे।1
- 11 जनवरी 2025 बदायूँ की फटाफट खबरें | Today Budaun Breaking News |1
- Post by SANDEEP GUPTA1
- Smoke Lamination Install ❤️1
- 🙏🙏क्या हमें ऐसी जगह पर भगबान जी का फ़ोटो लगानी चाहिए 😓😓1