बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ को नहीं मिल रहा गन्ना भुगतान से परेशान है किसान लखीमपुरखीरी 22 जनवरी 2026 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि० गोला गोकर्णनाथ खीरी के किसानों का विगत वर्षों से खरीदे गन्ने का भुगतान वर्षों वर्ष न दिए जाने से इस बीडियो में चीनी मिल का नजारा देखिये । चीनी मिल का गन्ना ट्राली यार्ड में एक भी गन्ना भरी ट्राली मौजूद नहीं है और गन्ना भरी ट्रकें भी मात्र दो मौजूद हैं । किसानों ने चीनी मिल गोला को गन्ना देना बंद कर दिया है यह नजारा है चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ का । किंतु सवाल यह उठता है कि फिर यह गन्ना चीनी मिल को आता कहां से है , संज्ञान में यह लाया जा रहा है कि चीनी मिल को यह गन्ना चीनी मिल गन्ना लाइन में बने एक होटल में दलालों और चीनी मिल अधिकारियों की मिली भगत से कुछ कम रेट पर खरीद कर लाया जा रहा है यही नहीं इनके खरीदे गन्ने का भुगतान त्वरित नकद कर दिया जाता है ।
बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ को नहीं मिल रहा गन्ना भुगतान से परेशान है किसान लखीमपुरखीरी 22 जनवरी 2026 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि० गोला गोकर्णनाथ खीरी के किसानों का विगत वर्षों से खरीदे गन्ने का भुगतान वर्षों वर्ष न दिए जाने से इस बीडियो में चीनी मिल का नजारा देखिये । चीनी मिल का गन्ना ट्राली यार्ड में एक भी गन्ना भरी ट्राली मौजूद नहीं है और गन्ना भरी ट्रकें भी मात्र दो मौजूद हैं । किसानों ने चीनी मिल गोला को गन्ना देना बंद कर दिया है यह नजारा है चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ का । किंतु सवाल यह उठता है कि फिर यह गन्ना चीनी मिल को आता कहां से है , संज्ञान में यह लाया जा रहा है कि चीनी मिल को यह गन्ना चीनी मिल गन्ना लाइन में बने एक होटल में दलालों और चीनी मिल अधिकारियों की मिली भगत से कुछ कम रेट पर खरीद कर लाया जा रहा है यही नहीं इनके खरीदे गन्ने का भुगतान त्वरित नकद कर दिया जाता है ।
- भारत से नेपाल जा रही अवैध लकड़ी को नेपाल के सुरक्षा बलों ने पकड़ा। इस घटना से भारतीय जंगलों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।1
- गिरफ्तार उपयुक्त के पास तीन अवैध तमंचे (315) बोर, एक जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस, और 8400 रुपए नगद बरामद किए गए। इसके अलावा एक वारदात में चार पहिया वाहन भी इस्तेमाल किया गया जिसका नंबर UP32JE5609 भी हिरासत में ली गई। . . . गिरफ्तार किए गए अभी युक्ति की पहचान पंकज पुत्र माता प्रसाद निवासी (बेलवा ढींगरा, थाना लहरपुर) के रूप में हुए है, सुरेंद्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र सोबरन लाल थाना शारदा नगर, सरवन पुत्र दीनबंधु निवासी यूनियन पुरवा और भानुसिंह पुत्र भगवान बख्श निवासी थाना खीरी के रूप में सबकी पहचान हुए है। . . . पत्रकार - सुमित शाक्य SHURU APP1
- मझगई बाघ पकड़ने के लिए लगे पिंजरे से बकरियां चोरी, वन विभाग की बढ़ी मुश्किलें लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के मझगई थाना क्षेत्र के बेला कला में इन दिनों वन विभाग एक अजीबोगरीब स्थिति से जूझ रहा है। इलाके में बाघ की दहशत को देखते हुए वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए जो पिंजरा लगाया था, अब वही पिंजरा चोरों के निशाने पर है। बीते एक हफ्ते के भीतर पिंजरे में बाघ को लुभाने के लिए बांधी गई दो बकरियां चोरी हो चुकी हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या है पूरा मामला? बेला कला और आसपास के ग्रामीणों में पिछले काफी समय से बाघ की आवाजाही को लेकर डर का माहौल है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने गांव के पास एक पिंजरा लगाया था। नियमतः, बाघ को पिंजरे की ओर आकर्षित करने के लिए उसमें 'चारे' के रूप में बकरी बांधी जाती है। हफ्ते भर में दो वारदातें हैरानी की बात यह है कि जिस पिंजरे के पास इंसानों के जाने से रूह कांपती है, वहां बेखौफ चोर सक्रिय हैं। पहली घटना: कुछ दिन पहले पिंजरे से पहली बकरी गायब हुई। दूसरी घटना: अभी विभाग पहली चोरी की गुत्थी सुलझा ही रहा था कि एक हफ्ते के अंदर ही दूसरी बकरी भी चोरी कर ली गई। "हम बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां तो इंसानी शिकारियों से निपटना भारी पड़ रहा है। बाघ आए न आए, पर चोरों ने हमारी नाक में दम कर दिया है।" — वन विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया। वन विभाग की परेशानी और ग्रामीणों में चर्चा वन विभाग अब दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ बाघ को पकड़ने का दबाव है, और दूसरी तरफ सरकारी संपत्ति (चारे के रूप में इस्तेमाल जानवर) का नुकसान हो रहा है। इस घटना के बाद से विभाग अब पिंजरे की निगरानी बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वहीं, गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वो कौन है जो बाघ के पिंजरे के पास जाने की हिम्मत कर रहा है।1
- बसंत पंचमी पर जेपी पब्लिक स्कूल में श्रद्धा व उल्लास का संगम, 👉सरस्वती वंदना के साथ गूंजा विद्यालय परिसर शाहजहांपुर। जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें प्रधानाचार्य हिना खान सहित विद्यालय के सभी बच्चों ने सहभागिता की। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं पीले रंग के आकर्षक वस्त्रों में सजे-धजे नजर आए। बच्चों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा की और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान भटपुरा रसूलपुर अनिल गुप्ता ने बच्चों को पूरे जीवन भर चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई और इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। समारोह में लक्ष्मी गुप्ता, मंजू, निदा नाज, देवीना गुप्ता, अंजली यादव, मंतशा, साइमा खान, मीनू गुप्ता, रोली द्विवेदी, माला द्विवेदी, रिंकी, अनामिका सिंह सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।4
- sugar mein क्या-क्या khana chahie video ko like karo share karo follow karo1
- जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने 13 दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें की वितरित1
- अपडेट मितौली खीरी।* *दुधवा सती मंदिर छोटी बाजार मितौली में एक घर से लगातार गंदा व दूषित पानी मंदिर की सीढ़ियो तक पहुंच रहा है।* *गंदा व दूषित पानी से बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों व मंदिर में पूजा करने वाले सभी भक्तों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है।* *जबकि मंदिर के पुजारी जी ने कई बार कहा लेकिन अभी तक पानी नहीं बंद किया गया है।* *जिससे मंदिर के पुजारी व पूजा करने वाले भक्तों और बाजार के दुकानदार में रोज व्याप्त है।* *यदि पानी नहीं बंद किया गया तो उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं। शिकायत*1
- नवोदय के समग्र विकास को प्रशासन का संबल, सड़क से सोलर तक लिए गए अहम फैसले पब्लिक की लहर शाहजहांपुर, 21 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों से लेकर बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 553 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और बीते कई वर्षों से परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही नीट व जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लिया है। विद्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के माध्यम से शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए। बाउंड्री वॉल की कम ऊंचाई और आंतरिक सड़कों की खराब हालत को देखते हुए प्राचार्य को एस्टीमेट तैयार कर नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय, नोएडा को भेजने को कहा गया। मोबाइल प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे मोबाइल लाने की शिकायतों पर सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारी ने पहली बार पर अभिभावकों को नोटिस और पुनरावृत्ति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। ओवरएज विद्यार्थियों के मामलों में प्रवेश के समय सतर्कता और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय परीक्षण कराने पर भी बल दिया गया। जलापूर्ति समस्या पर बताया गया कि 11 इंडिया मार्का हैंडपंप में से केवल पांच ही चालू हैं। इस पर डीसी मनरेगा को ग्राम पंचायत की टंकी से विद्यालय तक सीधा जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए यूपी नेडा के माध्यम से 25 किलोवाट से अधिक क्षमता के सोलर पैनल निःशुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया। लिंक रोड पर सूचना बोर्ड चोरी होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग को अटसालिया मोड़ और लिंक रोड मोड़ पर दो बड़े रेडियम रिफ्लेक्टर बोर्ड मजबूत तरीके से लगाने के निर्देश दिए गए। अभिभावकों के बैठने हेतु शेड और मुख्य गेट पर जनशौचालय निर्माण के भी निर्देश जारी किए गए। कुछ सप्लायरों द्वारा समय पर कार्य न करने पर जिलाधिकारी ने उन्हें निश्चित अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। कूड़ा प्रबंधन और मेडिकल कैंप की व्यवस्था के लिए नगर निगम व सीएमओ प्रतिनिधि के माध्यम से नियमित कूड़ा निस्तारण और त्रैमासिक कैंप आयोजित करने को कहा गया। वहीं विद्युत समस्या के स्थायी समाधान के लिए 63 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 100 केवीए करने तथा अर्बन फीडर से जोड़ने हेतु यूपीपीसीएल से एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह यादव, सीएमओ व पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, शिक्षाविद प्रो. अनुराग अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय नं.-2 के प्राचार्य परवेज हसन, अभिभावक प्रतिनिधि विनीत दीक्षित व कामना शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।4
- यूपी के पीलीभीत में दारोगा का खेल, बोला बौनी का टाइम है नहीं तो दारोगा जात 2 हजार से कम नहीं लेता #pilibhit #news #bisalpur1