Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपडेट मितौली खीरी।* *दुधवा सती मंदिर छोटी बाजार मितौली में एक घर से लगातार गंदा व दूषित पानी मंदिर की सीढ़ियो तक पहुंच रहा है।* *गंदा व दूषित पानी से बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों व मंदिर में पूजा करने वाले सभी भक्तों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है।* *जबकि मंदिर के पुजारी जी ने कई बार कहा लेकिन अभी तक पानी नहीं बंद किया गया है।* *जिससे मंदिर के पुजारी व पूजा करने वाले भक्तों और बाजार के दुकानदार में रोज व्याप्त है।* *यदि पानी नहीं बंद किया गया तो उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं। शिकायत*
Awadh News
अपडेट मितौली खीरी।* *दुधवा सती मंदिर छोटी बाजार मितौली में एक घर से लगातार गंदा व दूषित पानी मंदिर की सीढ़ियो तक पहुंच रहा है।* *गंदा व दूषित पानी से बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों व मंदिर में पूजा करने वाले सभी भक्तों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है।* *जबकि मंदिर के पुजारी जी ने कई बार कहा लेकिन अभी तक पानी नहीं बंद किया गया है।* *जिससे मंदिर के पुजारी व पूजा करने वाले भक्तों और बाजार के दुकानदार में रोज व्याप्त है।* *यदि पानी नहीं बंद किया गया तो उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं। शिकायत*
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *दबंगों का अवैध निर्माण, प्रशासन मौन* निघासन कोतवाली क्षेत्र के झंडी चौकी के अंतर्गत मुलहे पुरवा गांव में कुछ दबंगों द्वारा अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में धारा 24 के तहत एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है। क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो द्वारा पहले ही कच्ची नाप की जा चुकी है, जिसमें दबंगों के अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है। पीड़ित पक्ष ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इसके बावजूद दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध निर्माण का वीडियो भी संलग्न है, जिसमें दबंगों द्वारा निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है।।1
- लखीमपुर खीरी में पलिया क्षेत्र के देवीपुर गांव के खेत में गन्ना छोल रहे तभी उनका बच्चा खेत के मेड़ के पास खेल रहा था तभी अचानक से बाग ने बच्चे पर हमला के दिया और आधा चेहरा घा गया।1
- लखीमपुरखीरी 22 जनवरी 2026 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि० गोला गोकर्णनाथ खीरी के किसानों का विगत वर्षों से खरीदे गन्ने का भुगतान वर्षों वर्ष न दिए जाने से इस बीडियो में चीनी मिल का नजारा देखिये । चीनी मिल का गन्ना ट्राली यार्ड में एक भी गन्ना भरी ट्राली मौजूद नहीं है और गन्ना भरी ट्रकें भी मात्र दो मौजूद हैं । किसानों ने चीनी मिल गोला को गन्ना देना बंद कर दिया है यह नजारा है चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ का । किंतु सवाल यह उठता है कि फिर यह गन्ना चीनी मिल को आता कहां से है , संज्ञान में यह लाया जा रहा है कि चीनी मिल को यह गन्ना चीनी मिल गन्ना लाइन में बने एक होटल में दलालों और चीनी मिल अधिकारियों की मिली भगत से कुछ कम रेट पर खरीद कर लाया जा रहा है यही नहीं इनके खरीदे गन्ने का भुगतान त्वरित नकद कर दिया जाता है ।1
- देखिए कैसे मुसलमान को बदनाम करने के लिए क्या-क्या काम किया जा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए मेरा बस यही कहना है आप लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- Post by Shivpal yadav1
- लखीमपुर रोड गुड और गिरगिट्टी के बीच का हादसा1
- मितौली के बबौना में हो रही पेड़ों की नीलामी के दौरान पहुंचे पत्रकारों को वहां से हटाया गया सवाल यह है कि आखिर कौन सी वजह है जो मीडिया से दूरी बनाई जा रही है1
- भारत से नेपाल जा रही अवैध लकड़ी को नेपाल के सुरक्षा बलों ने पकड़ा। इस घटना से भारतीय जंगलों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।1