*लोयाबाद/पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 10 नंबर खटाल में प्रसाधन के द्वारा छापेमारी कर लगभग 30-40 टन अवैध कोयला जप्त कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया।* मालूम हो कि गोपालीचाक कोलियरी अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग के पीछे वर्षों से चल रहे अवैध कोयला कारोबार का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ. गुप्त सूचना पर पुटकी पुलिस और सीआईएसएफ और बीसीसीएल की अधिकारी संयुक्त टीम ने पुटकी 10 नंबर खटाल ग्राउंड में छापेमारी कर करीब 30-40 टन अवैध कोयला जप्त कर पेलोडर से कोयला को हाइवा में लोड कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया। वही मौके पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मो. शमीम,गोपालीचक मैनेजर एम.के. सिंह और पुटकी थाना पुलिस बल मौजूद रहे.हालांकि अधिकारी सहित पुलिस व सीआईएसएफ छापेमारी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से बचते रहे। वही कार्रवाई होते ही अवैध कारोबारियों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। वही स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ व पुलिस सहित बीसीसीएल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी केवल खानापूर्ति है। बताया जाता है कि संचालित आऊट सोसिंग कंपनी के पीछे काली मंदिर के पास वर्षों से रात के अंधेरे में दर्जनों हाईवा/ट्रक में कोयला भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है और यह सब स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा है.लोगों का कहना है कि मशीने लगाकर सीधे खनन स्थल से कोयला उठाया जाता है।.इधर सूत्रों ने यह भी बताया कि बुधवार को जप्त की गई कोयले की खेप रात में लोड होनी थी.इसी बीच गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई.वही बताते चले कि 21 नवंबर 2025 को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह–सिजुआ–राजगंज मार्ग पर मनसा मंदिर के पास जप्त किए गए अवैध कोयला लदे हाईवा (जेएच 10 सीएल 3196) मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है। बताया गया कि वह हाईवा भी गोपालीचक–पुटकी क्षेत्र से ही लोड हुई थी.अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई के बाद पुटकी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा है या फिर प्रशासन अब सख्त कदम उठाएगा?
*लोयाबाद/पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 10 नंबर खटाल में प्रसाधन के द्वारा छापेमारी कर लगभग 30-40 टन अवैध कोयला जप्त कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया।* मालूम हो कि गोपालीचाक कोलियरी अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग के पीछे वर्षों से चल रहे अवैध कोयला कारोबार का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ. गुप्त सूचना पर पुटकी पुलिस और सीआईएसएफ और बीसीसीएल की अधिकारी संयुक्त टीम ने पुटकी 10 नंबर खटाल ग्राउंड में छापेमारी कर करीब 30-40 टन अवैध कोयला जप्त कर पेलोडर से कोयला को हाइवा में लोड कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया। वही मौके पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मो. शमीम,गोपालीचक मैनेजर एम.के. सिंह और पुटकी थाना पुलिस बल मौजूद रहे.हालांकि अधिकारी सहित पुलिस व सीआईएसएफ छापेमारी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से बचते रहे। वही कार्रवाई होते ही अवैध कारोबारियों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। वही स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ व पुलिस सहित बीसीसीएल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी केवल खानापूर्ति है। बताया जाता है कि संचालित आऊट सोसिंग कंपनी के पीछे काली मंदिर के पास वर्षों से रात के अंधेरे में दर्जनों हाईवा/ट्रक में कोयला भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है और यह सब स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा है.लोगों का कहना है कि मशीने लगाकर सीधे खनन स्थल से कोयला उठाया जाता है।.इधर सूत्रों ने यह भी बताया कि बुधवार को जप्त की गई कोयले की खेप रात में लोड होनी थी.इसी बीच गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई.वही बताते चले कि 21 नवंबर 2025 को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह–सिजुआ–राजगंज मार्ग पर मनसा मंदिर के पास जप्त किए गए अवैध कोयला लदे हाईवा (जेएच 10 सीएल 3196) मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है। बताया गया कि वह हाईवा भी गोपालीचक–पुटकी क्षेत्र से ही लोड हुई थी.अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई के बाद पुटकी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा है या फिर प्रशासन अब सख्त कदम उठाएगा?
- *जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न* *लगातार मरीजों की भीड़, डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने कराया उपचार* *हृदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है समय पर जांच आरोग्यम अस्पताल जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है : हर्ष अजमेरा* *स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज का आधार है। आरोग्यम अस्पताल जनता की भलाई के लिए निरंतर सक्रिय है : जया सिंह* हजारीबाग हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।3
- दिल्ली मै एक लड़की को हर रोज पीछा करता था 40 साल का आदमी, फिर लड़की अपनी साहस ओर निडर होकर सबक सिखाया1
- मुआवजा की मांग रोने लगे पीड़ित परिवार उसके बाद #viralnews #viralvideo #lohardaga_updates #jharkhand1
- Tujhe Na Dekhu to chain mujhe Ata nahi hai Farmaish Song Marriage Track Singing Ramgarh 😊🙏1
- कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ1
- Post by Sahodar Mandal1
- अयंग चाला डंडी पाड़ी,चोआ-चोआ ब ई नमन भैरो...@AdivasiAkesh12 #sarnaworld #adivasiculture #sarna1
- Reel बनाने के जुनून नहीं हटा 😀1