तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है? | Emotional Reality | Jai Bhim तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है…? उन्होंने अपनी ज़िंदगी खर्च कर दी, ताकि तुम अपनी ज़िंदगी बना सको। अक्सर लोग सवाल कर देते हैं — “पिताजी ने किया ही क्या है?” लेकिन कभी किसी ने ये नहीं पूछा कि उन्होंने अपने सपने कब पूरे किए? उन्होंने अपनी पसंद छोड़ी, अपनी ज़रूरतें दबाईं, अपनी थकान छुपाई, सिर्फ इसलिए कि बच्चे पढ़-लिख जाएँ, आगे बढ़ जाएँ और सम्मान से जी सकें। पिता वो होता है जो खुद टूट जाता है, लेकिन बच्चों को टूटने नहीं देता। जो बोलता कम है, पर करता सब कुछ है। आज अगर हम पढ़े-लिखे हैं, खुद के पैरों पर खड़े हैं, तो उसके पीछे पिता का संघर्ष, पसीना और चुपचाप किया गया बलिदान है। शब्द कम पड़ जाते हैं, पर एहसान ज़िंदगी भर रहता है। अपने पिता का सम्मान करो, क्योंकि उनका प्यार कभी दिखावा नहीं करता। जय भीम जय संविधान जय भारत #FatherRespect #PitaKaBalidan #EmotionalVideo #LifeReality #ParentsLove #FatherLove #HardTruth #MotivationalHindi #RealStory #JaiBhim #JayBhim #BabasahebAmbedkar #AmbedkarThoughts #SamajikNyay #SocialJustice #Samvidhan #IndianConstitution #JaiSamvidhan #StruggleLife #MiddleClassLife #VillageStory #EducationPower #HardWork #Sacrifice #FamilyValues #IndianParents #YouTubeIndia #TrendingVideo #ViralVideo #EmotionalShorts #RealityOfLife
तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है? | Emotional Reality | Jai Bhim तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है…? उन्होंने अपनी ज़िंदगी खर्च कर दी, ताकि तुम अपनी ज़िंदगी बना सको। अक्सर लोग सवाल कर देते हैं — “पिताजी ने किया ही क्या है?” लेकिन कभी किसी ने ये नहीं पूछा कि उन्होंने अपने सपने कब पूरे किए? उन्होंने अपनी पसंद छोड़ी, अपनी ज़रूरतें दबाईं, अपनी थकान छुपाई, सिर्फ इसलिए कि बच्चे पढ़-लिख जाएँ, आगे बढ़ जाएँ और सम्मान से जी सकें। पिता वो होता है जो खुद टूट जाता है, लेकिन बच्चों को टूटने नहीं देता। जो बोलता कम है, पर करता सब कुछ है। आज अगर हम पढ़े-लिखे हैं, खुद के पैरों पर खड़े हैं, तो उसके पीछे पिता का संघर्ष, पसीना और चुपचाप किया गया बलिदान है। शब्द कम पड़ जाते हैं, पर एहसान ज़िंदगी भर रहता है। अपने पिता का सम्मान करो, क्योंकि उनका प्यार कभी दिखावा नहीं करता। जय भीम जय संविधान जय भारत #FatherRespect #PitaKaBalidan #EmotionalVideo #LifeReality #ParentsLove #FatherLove #HardTruth #MotivationalHindi #RealStory #JaiBhim #JayBhim #BabasahebAmbedkar #AmbedkarThoughts #SamajikNyay #SocialJustice #Samvidhan #IndianConstitution #JaiSamvidhan #StruggleLife #MiddleClassLife #VillageStory #EducationPower #HardWork #Sacrifice #FamilyValues #IndianParents #YouTubeIndia #TrendingVideo #ViralVideo #EmotionalShorts #RealityOfLife
- #हरदोई कचहरी गेट पर महिला ने किया हंगामा, महिला ने सड़क पर लेटकर कार्यवाही की मांग की, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर सड़क से हटाया, सूत्रों के अनुसार महिला एक व्यक्ति पर धोखे से जमीन का बैनामा करा लेने और पैसे हड़प लेने का आरोप लगा रही थी, हंगामा करने वाली महिला पचकोहरा की रहने वाली बताई जा रही है... #LikeFollowShare #btvnewsbharat #hardoi_city #hardoinews #hardoi Hardoi Police1
- Post by रमाकांत राजपूत2
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश बर काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है1
- बाराबको आम के पेड़ से लटका मिला शिवम का शव.... बाराबंकी। #थाना_सतरिख_क्षेत्र_के_पारा_कुंवर_गांव_में_आम_के_पेड़_से _एक_युवक_का_शव_लटकामिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शिवम रावत (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र राम विलास निवासी पारा कुंवर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति बताई जाएगी ग्रामीणों के अनुसार शिवम भाड़े की मजदूरी और ड्राइवरी का काम करता था तथा कुंवारा था। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।1
- फर्रुखाबाद में इंडियन ऑयल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं को वितरित की जा रही स्वास्थ्य किटें फर्रुखाबाद। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के सहयोग से जनपद फर्रुखाबाद में 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर एचएलएल (HLL) के माध्यम से जिले के विभिन्न विकास खंडों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। शिविरों का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। शिविरों के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ आवश्यक पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी किटों का वितरण किया जा रहा है, जिससे माताओं और नवजात शिशुओं को अतिरिक्त लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंतर्गत कायमगंज, कमालगंज, राजेपुर, बढ़पुर, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज तथा फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में औसतन 200 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 33 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से लगभग 6,385 महिलाओं को लाभान्वित किए जाने का अनुमान है। ये शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य निर्धारित स्वास्थ्य स्थलों पर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं की जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य किटों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी।3
- कामतानाथ धाम गेस्ट हॉउस में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि *दैनिक सार सागर* *जिला संवाददाता राजप्रताप सिंह* रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के कहिंजरी में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में जय भोले भंडारी सेवा समिति के प्रबंधक रमाकांत शुक्ला ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। और साथ में समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सेंगर, खण्ड कार्यवाह ओमेन्द्र सिंह सेंगर,और अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।सभी ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की पुण्यतिथि बड़ी ही सभी ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही।महाराणा प्रताप, जो मुगल सम्राट अकबर के सामने कभी नहीं झुके और हल्दीघाटी जैसे युद्धों में अपनी वीरता का परिचय दिया, आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। यह कार्यक्रम न केवल उनके बलिदान को याद करने का माध्यम बना, बल्कि स्थानीय स्तर पर एकता और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। खण्ड कार्यवाह ओमेंन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है कि स्वाभिमान और स्वतंत्रता से बढ़कर कुछ नहीं। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने महाराणा के प्रति गहन सम्मान व्यक्त किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।इस अवसर राघव बाजपेई, सचिन गुप्ता, राहुल शर्मा, रामपाल निषाद, धीरू तोमर,ब्रजेन्द यादव, मनीश शुक्ला, आशीष तिवारी, होरीलाल यादव, अंकुश चौहान, हरिशंकर कमल, आर के कमल,भोलू शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।4
- तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है? | Emotional Reality | Jai Bhim तुम्हारे पिताजी ने तुम्हारे लिए किया ही क्या है…? उन्होंने अपनी ज़िंदगी खर्च कर दी, ताकि तुम अपनी ज़िंदगी बना सको। अक्सर लोग सवाल कर देते हैं — “पिताजी ने किया ही क्या है?” लेकिन कभी किसी ने ये नहीं पूछा कि उन्होंने अपने सपने कब पूरे किए? उन्होंने अपनी पसंद छोड़ी, अपनी ज़रूरतें दबाईं, अपनी थकान छुपाई, सिर्फ इसलिए कि बच्चे पढ़-लिख जाएँ, आगे बढ़ जाएँ और सम्मान से जी सकें। पिता वो होता है जो खुद टूट जाता है, लेकिन बच्चों को टूटने नहीं देता। जो बोलता कम है, पर करता सब कुछ है। आज अगर हम पढ़े-लिखे हैं, खुद के पैरों पर खड़े हैं, तो उसके पीछे पिता का संघर्ष, पसीना और चुपचाप किया गया बलिदान है। शब्द कम पड़ जाते हैं, पर एहसान ज़िंदगी भर रहता है। अपने पिता का सम्मान करो, क्योंकि उनका प्यार कभी दिखावा नहीं करता। जय भीम जय संविधान जय भारत #FatherRespect #PitaKaBalidan #EmotionalVideo #LifeReality #ParentsLove #FatherLove #HardTruth #MotivationalHindi #RealStory #JaiBhim #JayBhim #BabasahebAmbedkar #AmbedkarThoughts #SamajikNyay #SocialJustice #Samvidhan #IndianConstitution #JaiSamvidhan #StruggleLife #MiddleClassLife #VillageStory #EducationPower #HardWork #Sacrifice #FamilyValues #IndianParents #YouTubeIndia #TrendingVideo #ViralVideo #EmotionalShorts #RealityOfLife1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट सड़क निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन 7 से 10 मीटर चौड़ी सड़क बनवाने और मॉडल रोड का निर्माण1
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला विधिक सेवा प्रदिकारण के सयुक्त तत्वावधान मे चाइनीज़ मंझे के खिलाफ तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभ आराभ जिला अधिकारी श्री आशुतोष ड्रिवेदी ने किया अपर जिला जज श्री संजय कुमार जी ने कोतवाली फर्रुखाबाद पहुंच कर मौजूद सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं आम जन को चाइनीज़ मझे का प्रयोग ना करने की शपथ दिलवाई एवं उससे होने वाली जन हानि एवं सजा के प्रावधानो के बारे मे जागरूक किया NCC, व्यापार मण्डल, रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद ने रैली निकाल कर चाइनीज़ मझे का प्रयोग ना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया कार्यक्रम मे रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा, पारुल पांडे nakp डिग्री कलेज, निशांत तिवारी,एडवोकेट झवाहर सिंह गंगवार दीपिका त्रिपाठी भारती मिश्रा डॉ नावेद अलीम डॉ नवनीत गुप्ता शिवाशीष तिवारी सदानंद शुक्रला मनोज मिश्रा विमलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे1