Shuru
Apke Nagar Ki App…
अपने मिर्ज़ापुर के सतरंगी जलेबी
Rajan Mirzapuri
अपने मिर्ज़ापुर के सतरंगी जलेबी
More news from Varanasi and nearby areas
- *नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थी को पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ा,* फिर हंगामा हो गया। बाक़ी जो हुआ आप वीडियो में देख सकते है। मामला देहरादून का है, नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए महिलाए सीएम आवास कूच कर रही थी तभी ये घटनाक्रम हुआ1
- किसानों के मुद्दों पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश चेयरमैन ने जिलाधिकारी को कराया अवगत, 20वें दिन भी जारी रहा धरना प्रयागराज के घूरपुर गौहनिया बाईपास पर किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 20वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याएँ सुनने तक नहीं आया। अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप किसानों ने उप जिलाधिकारी बारा पर भी यह आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों से मिलने के लिए समय देना उचित नहीं समझा। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय माँगें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है। हर घर जल योजना, जो प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। चंदेल के अनुसार प्रयागराज में इस योजना के लिए कई कंपनियों को टेंडर दिया गया है। सरकार लगभग 450 करोड़ रुपये का बजट पास कर चुकी है। किसानों को मिले पत्र के अनुसार 250 करोड़ रुपये कंपनियों को जारी भी कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जलकर कार्यालय के अभिशाषी अभियंता का कहना है कि सरकार से अभी कोई फंड प्राप्त नहीं हुआ। किसानों ने सवाल उठाया कि जब 250 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, तो फिर अब तक योजना का कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ। धरना स्थल पर अधिकारियों की अनुपस्थिति किसानों का आरोप है कि अधिकारी “YES, IR” जैसे बहाने बनाकर न तो धरना स्थल पर आ रहे हैं, न ही उनकी समस्याओं पर कोई जवाब दे रहे हैं। किसानों के अनुसार अधिकारी जानबूझकर उनकी जायज़ माँगों से बच रहे हैं। मानवाधिकार संगठन चेयरमैन का हस्तक्षेप धरना स्थल पर पहुँचे प्रदेश मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किसानों की माँगों को पूरी तरह उचित बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत संज्ञान लेकर समाधान की दिशा में कदम उठाएँ। डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी फोन कर पूछा कि 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों को अभी तक कोई चिकित्सा सुविधा या स्वास्थ्य टीम क्यों नहीं भेजी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया।डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज को भी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि 20 दिनो से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुँचा। यह किसानों की समस्याओं की अनदेखी है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार, खनन माफिया और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे और “गहरी नींद में सो रहे ।1
- बाढ़ पीड़ित गाँव जींद के किलाजफरगढ़ को संत रामपाल जी महाराज जी की तरफ से 22000 फीट (8 इंची) पाइप, 2 (10 हॉर्स पावर की मोटर) + Full Set भेजा गया। #floodrelief #flooding #farmer #AnnapurnaMuhimSantRampalJi #kalyug #satyug #Satlok #SatlokAshram ✰वह कौनसा मंत्र है जिसके जाप मात्र से हमारे सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018252
- जबरेश्वर महादेव(Shri Jabreshwar Mahadev) मंदिर मुंबई के मालाबार हिल (Malabar Hill) इलाके में बाणगंगा तालाब (Bangaanga Tank) के पास स्थित एक प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर है, इसे वालकेश्वर मंदिर या बाणगंगा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, अपनी ऐतिहासिकता और हर सोमवार होने वाले महादेव के भव्य श्रृंगार और खासकर बाणगंगा में होने महाआरती के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यह मुंबई के सबसे पुराने और ऊंचे स्थानों में से एक है, और जबरेश्वर गली में स्थित है, जिसका निर्माण 1840 के दशक में हुआ था #JabreshwarMahadev #MalabarHills #MiniVaranasi #Mumbai #Bangangapond #Bangangatank #bangangatalab #Mumbai1
- Post by User79521
- एक साधारण रेखा ने पूरे विश्व मानचित्र को एक खेलती हुई बिल्ली के रूप में बदल दिया। हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल ऐसे दिखाई देता है, जैसे बिल्ली उसके साथ गेंद की तरह खेल रही हो। यह दृश्य भ्रम दिखाता है कि रचनात्मकता कैसे सामान्य चीज़ों में भी अदृश्य पैटर्न सामने ला सकती है। नया दृष्टिकोण अक्सर दुनिया को बिल्कुल अलग तरीके से दिखाता है। कॉपीराइट नोट: यह वीडियो/दृश्य इसके मूल मालिकों का है और केवल शैक्षणिक एवं जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। #interestingfacts #viralreels #opticalillusion #worldmap #explorepage #trendingnow1
- जालौन कुठौंद थानाध्यक्ष की मौत के मामले में मृत थानाध्यक्ष की पत्नी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है, इस प्रकरण में एक महिला सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, सूत्रों के मुताबिक महिला सिपाही के पास थानाध्यक्ष के निजी वीडियो थे और उसके तीन मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है, आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कोई तीसरा संदिग्ध व्यक्ति भी शामिल हो सकता है, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।1
- Kolkata Gita Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार दोपहर लाखों लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। 6 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मंच से दावा किया कि बड़ी संख्या में साधु- संतों सहित पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ में हिस्सा लिया। गीता के 1, 9 व 18 अध्याय का पाठ किया गया। गीता पाठ को लेकर पूरा ब्रिगेड मैदान भगवा झंडों से पटा नजर आया। अध्याय 1 : अर्जुनविषादयोग (अर्जुन का विषाद) अध्याय 9 : राजविद्याराजगुह्ययोग (राज विद्या और गुह्य ज्ञान) अध्याय 18 : मोक्षसंन्यासयोग (मोक्ष और सन्यास का योग) #KolkataGitaPath #GeetaPath #Kolkata #BrigadeGround #BageshwarDhamSarkar #SadhviRitambara #BhagvaVlogs #KolkataNews1
- Post by User79521