Shuru
Apke Nagar Ki App…
*हिंडौन बाईपास पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही है गंदगी* *गंदगी में गोवंश लगा हुआ है आप देख सकते हो लाइव तस्वीरें में वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है विपरीत असर*
मनोज तिवाड़ी
*हिंडौन बाईपास पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही है गंदगी* *गंदगी में गोवंश लगा हुआ है आप देख सकते हो लाइव तस्वीरें में वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है विपरीत असर*
More news from Rajasthan and nearby areas
- शुक्रवार गांव पाली में हिंडौन के KEMS बोर्डिंग स्कूल प्रिंसिपल कौशल तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर आते समय- भारतीय जनता पार्टी, हिंडौन ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष भाई यादराम पाली के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा जिला करौली जिला अध्यक्ष रानी अग्रवाल का चंद्रकला जाट ने शाल व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही यादराम पाली व रामावतार शर्मा ने भाजपा नेता मोहन सिनेमा व पत्रकार शुभम तिवारी एवं मनोज तिवारी खेड़ा जमालपुर मंडल siR संयोजक का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही बड़े दुखी मन से भाई यादराम पाली एवं रामोतार शर्मा ने गांव के मेंन रोड मैं कीचड़ व गंदा पानी भरा रहने से सभी राहगिर पुरुष महिलाऔ को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका समाधान करवाने को कहा4
- युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ABVP ने कन्या महाविद्यालय करौली में आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर करौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा युवा दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय कन्या महाविद्यालय, करौली में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य जमुना लाल मीणा द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। इस अवसर पर जयपुर प्रांत के जनजाति प्रांत सहप्रमुख लोकेश मीणा का विशेष प्रवास रहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर विद्यार्थी परिषद युवाओं के शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे युवा समाज और राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर विद्यार्थी कार्यवाह सोनू शिवाजी भी मंचासीन रहे। उन्होंने छात्राओं को नियमित खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर जंगल में लकड़बग्घा घूमता हुआ खूंखार चिल्लाता हुआ सर मथुरा के पास मठमलपुरा1
- सिकराय: लांका हुकाली घाटी में बीती रात पैंथर ने एक गाय का शिकार कर लिया। घटना के बाद लालसार–दौसा मार्ग पर पैंथर की लगातार मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत फैल गई गाय के शिकार के दौरान सड़क मार्ग पर काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। प्रत्यक्षदर्शी इलियास खान के अनुसार एक नहीं बल्कि दो पैंथरों की गतिविधि देखी गई, जिनमें से एक पैंथर गाय का शिकार करने के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर ही बैठा रहा। वाहन में बैठे इलियास खान ने कार से पैंथर का वीडियो भी बनाया। पैंथर के सड़क से हटने के बाद ही यातायात सुचारु हो सका। लांका सहित आसपास के गांवों में पैंथर की मूवमेंट से पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है, इलियास आ रहा था अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारी में से अपने गांव लाका में, तभी सिकंदरा थाना अंतर्गत लाका के हुकाली की घाटी में देखा पैंथर1
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- Post by Anil Kumar veer1
- कैलारस के बेराई गांव की कुआरी नाड़ी mai AK yubak ki dub kar mot4
- *हिंडौन बाईपास पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही है गंदगी* *गंदगी में गोवंश लगा हुआ है आप देख सकते हो लाइव तस्वीरें में वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है विपरीत असर*3