कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज का दुखद निधन हो गया। 31 वर्षीय श्री कृष्ण शुभम महाराज चलती ट्रेन में शौचालय के दरवाजे के सामने अचानक गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। वे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निवासी थे और कथा-वाचन के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार, वे 11 जनवरी को शाम 5:50 बजे ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी–शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में सवार हुए थे। वे पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन देने जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनके साथ उनके सेवादार इंद्रजीत तिवारी भी मौजूद थे। सोमवार सुबह जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन के पास पहुंची, तब वे अपने बर्थ से उठकर शौचालय की ओर गए। शौचालय का दरवाजा खोलने से पहले ही वे वहीं अचेत होकर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ और सीने में तेज दर्द हुआ, जिससे वे तड़पने लगे। इस घटना से श्रद्धालुओं और उनके अनुयायियों में शोक की लहर फैल गई है। #KrishnShubhamMaharaj #death #SadNews
कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज का दुखद निधन हो गया। 31 वर्षीय श्री कृष्ण शुभम महाराज चलती ट्रेन में शौचालय के दरवाजे के सामने अचानक गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। वे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निवासी थे और कथा-वाचन के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार, वे 11 जनवरी को शाम 5:50 बजे ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी–शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में सवार हुए थे। वे पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन देने जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनके साथ उनके सेवादार इंद्रजीत तिवारी भी मौजूद थे। सोमवार सुबह जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन के पास पहुंची, तब वे अपने बर्थ से उठकर शौचालय की ओर गए। शौचालय का दरवाजा खोलने से पहले ही वे वहीं अचेत होकर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ और सीने में तेज दर्द हुआ, जिससे वे तड़पने लगे। इस घटना से श्रद्धालुओं और उनके अनुयायियों में शोक की लहर फैल गई है। #KrishnShubhamMaharaj #death #SadNews
- Post by Vishwanath pujari1
- Post by Sanjay markam1
- Rajnandgaon Chhattisgarh4
- “तौल में भी घटे सपने, दाम में भी छली फसल, रैपुरा में किसान रोया… और मुस्काया दलाल।” रैपुरा धान खरीदी केंद्र पर हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब सवाल सिर्फ अव्यवस्था का नहीं, बल्कि किसानों के हक पर खुलेआम डकैती का बन गया है। मामला फतेहपुर समिति द्वारा संचालित धान खरीदी केंद्र रैपुरा का है, जहां शासन के नियम कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि 40 किलो धान + 700 ग्राम जूट वारदाना = कुल तौल 40 किलो 700 ग्राम होनी चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि यहां 200 ग्राम प्लास्टिक वारदाना में 41 किलो 200 ग्राम तक धान तौलवाया जा रहा है, यानी हर बोरी पर किसान से सीधी कटौती और लूट। इतना ही नहीं, किसानों का आरोप है कि प्रति बोरी 6 रुपये की अवैध वसूली भी खुलेआम की जा रही है। जो मना करे, उसका धान रिजेक्ट… जो सवाल पूछे, उसका भुगतान रोका जा रहा है। किसानों का कहना है कि व्यापारियों की धान खरीदी और भुगतान समय पर हो रहा है, जबकि असली किसान महीने भर से भुगतान के लिए भटक रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रेडिंग के बाद खरीदी गई धान को भी बाद में रिजेक्ट बताया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हुआ, जब सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ता खुद सरकार के खिलाफ बोलने को मजबूर हो गए। कार्यकर्ताओं का कहना है— “अगर यही हाल है तो साहब, किसानों को परेशान करने से बेहतर है खरीदी केंद्र सीधे व्यापारियों को ही सौंप दो।” अब सवाल यह है— 👉 क्या शासन को इस खुली लूट की जानकारी नहीं? 👉 या फिर जानकारी होने के बावजूद आंखें मूंदी जा रही हैं? 👉 क्या किसानों को उनके हक का भुगतान मिलेगा या फिर वे यूं ही शोषण का शिकार बनते रहेंगे? रैपुरा खरीदी केंद्र आज व्यवस्था नहीं, सवाल बन चुका है… और किसान पूछ रहा है— “हम अपराधी हैं क्या, जो हमें ही सजा दी जा रही है?”2
- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक महिला डांसर ने SDM और मौजूद लोगों के सामने अश्लील डांस किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आयोजनकर्ता और अन्य को गिरफ्तार किया गया, लेकिन SDM के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग प्रशासन से SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।1
- शर्मनाक: नाबालिग भतीजी 9 साल की बच्ची से अधेड़ ने किया रे.प रायपुर 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर 55 वर्षीय आरोपी ने 5 दिन तक दुष्कर्म किया। दर्द की शिकायत पर मामला सामने आया। आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया। सूरजपुर पंचायत सचिव ने भतीजी को घुमाने के बहाने दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट में केस दर्ज, आरोपी फरार।1
- Ghatpur me 45 bacho ki maa 😱1
- Post by Vishwanath pujari1