Shuru
Apke Nagar Ki App…
रायबरेली UGC काले कानून को लेकर परशुराम सेना का विरोध प्रदर्शन। दर्जनों की संख्या में प्रदेश महासचिव की अगुवाई में परशुराम सेना की पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन। प्रदेश महासचिव अंकित पांडे ने कहा सवर्णों का शोषण बंद करो। UGC काला कानून वापस लो _ प्रदेश महासचिव। सभी को समानता का अधिकार दो_ प्रदेश महासचिव
रोहित यादव भारत न्यूज़ 24
रायबरेली UGC काले कानून को लेकर परशुराम सेना का विरोध प्रदर्शन। दर्जनों की संख्या में प्रदेश महासचिव की अगुवाई में परशुराम सेना की पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन। प्रदेश महासचिव अंकित पांडे ने कहा सवर्णों का शोषण बंद करो। UGC काला कानून वापस लो _ प्रदेश महासचिव। सभी को समानता का अधिकार दो_ प्रदेश महासचिव
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- रायबरेली-सतांव-जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा के पांचो बीर बाबा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र का युवा एवं संघर्षशील जुझारू समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा उर्फ लकी लोहार निवासी ग्राम कोरिहर के द्वारा समाज में एक अलग पहचान एवं जन समस्याओं को लेकर,,जहां रात्रि वही सवेरा ,,संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह संकल्प यात्रा विकासखंड सतांव के लगभग अस्सी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक की आवाज बुलंद करना। यह कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने का कार्यक्रम रखा गया है इस संकल्प यात्रा में गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक व महिलाएं बढ़ चढकर भाग ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम में बृजेश पासी उमाशंकर मिश्रा राजेंद्र कुमार बच्चा सिंह अमित कुमार सुरेंद्र कुमार कन्हैयालाल व महिला वर्ग में कलावती माया देवी सावित्री उमा देवी किरण देवी सुमित्रा देवी कांति गुड़िया आदि उपस्थिति रही।5
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- मकान कब्जेदारी का मामला : आधा दर्जन अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे लोगों की मसीहा बनी पुलिस पर खड़े सवाल रायबरेली। मकान कब्जेदारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे आरोपियों की मसीहा बनी परसदेपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है आरोप है कि चौकी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पट्टों से उसकी खाल उधेड़ दी है हालांकि पुलिस अपनी सफाई में बता रही हैं कि वह आपसी लड़ाई या फिर स्वयं चोट के निशान बना लिया है लेकिन जिस तरह से युवक की जांघ पट्टों की मार से लाल हुई है ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह क्रूरता की हद पार करते हुए उसकी पिटाई की है इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ यसबीर सिंह ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में फरमान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 5 पूरे काजी अंसार चौक ने बताया कि घटना दिनांक 25 जनवरी सन 26 समय लगभग 6:30 बजे परिवार के ही सरताज अहमद अफताब अहमद निजाम सलमान लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर आए और गिर लिया व लात घूसों से मारपीट किया और उसके घर पर कब्जा कर लिया मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी परसदेपुर मोहित शर्मा व सिपाही विश्वजीत और सर्वेश सिपाही सहित एक अज्ञात सिपाही मौके पर पहुंचे आरोप है कि चौकी पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन चौकी उठा ले गई और उसके साथ बर्बरता करते हुए जांघ व पिछले हिस्से पर जमकर पट्टो से पिटाई की जिससे उसके पिछले हिस्से में काले निशान पड़ गए। पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पीड़ित फरमान अहमद ने जनपद के पुलिस मुखिया से न्याय के गुहार लगाई है। हालांकि कि चौकी प्रभारी मोहित शर्मा का कहना है कि यह मकान कब्जेदारी को लेकर मामला काफी दिनों से चल रहा है इसमें पुलिस सिर्फ़ शांति व्यवस्था के तहत दोनों पक्षों का चालान किया गया है। स्थान -परशदेपुर रायबरेली1
- मोदी जी का मनरेगा को बर्बाद करने का मकसद क्या है? * मज़दूरों से दिहाड़ी के मोल-भाव का हक़ छीन लेना * पंचायतों की शक्ति छीन कर उनके हाथ बांधना * राज्यों से अधिकार छीन कर दिल्ली में केंद्रित करना * देश को फिर से राजा-महाराजाओं के ज़माने में धकेलना, जहां सारी ताकत और संपत्ति गिनती के लोगों के पास हो न्यूनतम मज़दूरी, साल-भर काम की गारंटी, आज़ादी और स्वाभिमान के साथ काम करने का हक़ - देश के करोड़ों श्रमिक एक आवाज़ में कह रहे थे “मनरेगा ने हमारी ज़िंदगी बदली।” दशकों लगे ये बदलाव लाने में। आज वही श्रमिक कह रहे हैं - “मोदी सरकार मज़दूरों को ग़ुलाम बनाने वाली सरकार है मनरेगा श्रमिकों ने नेता बिपक्ष राहुल गांधी जी से क्या कहा वीडियो अवश्य देखें - पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- रायबरेली: सनातन पद यात्रा में तलवार लहराती भीड़ और भड़काऊ भाषण, महिला वक्ता का '15 मिनट पुलिस हटाओ' वाला वीडियो वायरल, शिवगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 'सनातन पद यात्रा' के नाम पर निकाली गई यात्रा अब विवादों के घेरे में है। कुम्भी गांव से शुरू होकर शिवगढ़ कस्बे में समाप्त हुई इस यात्रा के अंत में करियर प्लस स्कूल के पीछे आयोजित कार्यक्रम में तलवारें लहराती भीड़ और मंच से दिए गए भड़काऊ भाषणों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विशेष रूप से एक महिला वक्ता का भाषण विवादास्पद है l वीडियो वायरल होने के बाद कुम्भी गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी, जिसके आधार पर शिवगढ़ पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं (धारा 153A, 295A, 506 आदि) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वीडियो की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और आयोजकों व वक्ताओं की तलाश कर रही है।स्थानीय लोगों और विपक्षी नेताओं ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के नाम पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और भड़काऊ भाषण अस्वीकार्य है। इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।2
- कथा सम्पन्न हुआ1
- पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने फेसबुक लाइव पर आकर कही सनातनियों से यह बात... वीडियो पूरा जरूर देखें, सामाजिक संचार माध्यमों पर प्रसारित करें, सनातनी मूल्यों के संरक्षण व श्रजन में सभी सनातनियों का सहयोग अपेक्षित है.... गुरुदेव के प्रश्नो को ध्यान दें.... #viral_vedio2
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- शुभ नाम के के पांडेय जी ने आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी, सहयोगी वैदिक पं विकाश बाजपेई सभी मोदनवाल रहे नि, चौंक गली के पास हजारि लाल फाटक है जि, फतेहपुर भागवन के दर्शन करे1