बिजली चोर गद्दी छोड़ के तहत जिला युवा कांग्रेस एवं नगर पालिका बोदरी मंडल एवं पार्षद ने बिजली ऑफिस पहुंच कर जलाया बिजली बिल आज सोमवार की शाम 5 बजे युवा कांग्रेस बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू जी द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार दोपहर 2 बजे बिजली ऑफिस चकरभाठा पहुंच कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को के कर जम कर नारे बाजी की और बताया कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पे लूट मची हुई है छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली होने के बाद भी पर यूनिट 40 पैसा बढ़ाया गया है वहीं कांग्रेस सरकार ने जो 400 यूनिट बिजली हॉप योजना लाया था उसे भी बंद कर दिया गया है और हमारे मुख्य मंत्री कहते है सौर ऊर्जा पूरे प्रदेश में लगा कर बिजली मुक्त की ओर जा रहे है तो युवा कांग्रेस के लोगों का कहना है जिस प्रदेश में बिजली उत्पादन नहीं है वहां सौर ऊर्जा लगवाए हमारे प्रदेश के बिजली को चुराकर अन्य प्रदेश में बेचा जा रहा है इसे छत्तीसगढ़ की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी अभी तो हम प्रथम चरण का आंदोलन शुरू किए है और je को लैंप भेट किए है अगर सरकार नहीं जागी तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही युवा कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि चकरभाठा बिजली वितरण केंद्र से क्षेत्र की आम जनता बहुत परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लाइट काट दी जाती है इसके साथ ही सुबह से लेकर रात तक बार-बार लाइट काटने का सिलसिला जारी रहता है जिसकी वजह से पानी नहीं खुल पाती और गर्मी की वजह से नींद नहीं आ रात लाइट न होने से नींद पूरी नहीं हो पाती सुबह काम में जाने के बाद झपकी आती है कही कोई काम के दौरान नींद की झपकी आने पर दुर्घटना का शिकार हो गया तो परिवार को पालने का जिम्मा कौन लेगा चकरभाठा बिजली ऑफिस की इंजीनियर मैडम और सर फोन नहीं उठाते बिजली ऑफिस का एक शिकायत नंबर नंबर है उसे भी बिजी कर दिया जाता है जितनी लाइट आज कल कट रही उतनी कांग्रेस शासन काल में नहीं कटती थी बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर अन्य जगह होना चाहिए इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जय किशन राजू यादव बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू बोदरी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक पार्षद रोहित साहू युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अक्छय नवरंग दौलत साहू किरण ध्रुव, तनुजा मरकाम,बसंती सूर्यवंशी,राजेश यादव राजकुमार साहू एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे
बिजली चोर गद्दी छोड़ के तहत जिला युवा कांग्रेस एवं नगर पालिका बोदरी मंडल एवं पार्षद ने बिजली ऑफिस पहुंच कर जलाया बिजली बिल आज सोमवार की शाम 5 बजे युवा कांग्रेस बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू जी द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार दोपहर 2 बजे बिजली ऑफिस चकरभाठा पहुंच कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को के कर जम कर नारे बाजी की और बताया कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पे लूट मची हुई है छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली होने के बाद भी पर यूनिट 40 पैसा बढ़ाया गया है वहीं कांग्रेस सरकार ने जो 400 यूनिट बिजली हॉप योजना लाया था उसे भी बंद कर दिया गया है और हमारे मुख्य मंत्री कहते है सौर ऊर्जा पूरे प्रदेश में लगा कर बिजली मुक्त की ओर जा रहे है तो युवा कांग्रेस के लोगों का कहना है जिस प्रदेश में बिजली उत्पादन नहीं है वहां सौर ऊर्जा लगवाए हमारे प्रदेश के बिजली को चुराकर अन्य प्रदेश में बेचा जा रहा है इसे छत्तीसगढ़ की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी अभी तो हम प्रथम चरण का आंदोलन शुरू किए है और je को लैंप भेट किए है अगर सरकार नहीं जागी तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही युवा कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि चकरभाठा बिजली वितरण केंद्र से क्षेत्र की आम जनता बहुत परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लाइट काट दी जाती है इसके साथ ही सुबह से लेकर रात तक बार-बार लाइट काटने का सिलसिला जारी रहता है जिसकी वजह से पानी नहीं खुल पाती और गर्मी की वजह से नींद नहीं आ रात लाइट न होने से नींद पूरी नहीं हो पाती सुबह काम में जाने के बाद झपकी आती है कही कोई काम के दौरान नींद की झपकी आने पर दुर्घटना का शिकार हो गया तो परिवार को पालने का जिम्मा कौन लेगा चकरभाठा बिजली ऑफिस की इंजीनियर मैडम और सर फोन नहीं उठाते बिजली ऑफिस का एक शिकायत नंबर नंबर है उसे भी बिजी कर दिया जाता है जितनी लाइट आज कल कट रही उतनी कांग्रेस शासन काल में नहीं कटती थी बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर अन्य जगह होना चाहिए इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जय किशन राजू यादव बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू बोदरी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक पार्षद रोहित साहू युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अक्छय नवरंग दौलत साहू किरण ध्रुव, तनुजा मरकाम,बसंती सूर्यवंशी,राजेश यादव राजकुमार साहू एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे
- चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- यह पत्रकार है: प्रेस क्लब बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली में पूर्व शिकायत में आवेदन लंबित है1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- भारत महान2
- Post by S k s1
- बिल्हा से बिल्हा मोड तक बन रहे सड़क निर्माण के डिवाइडर पर हो रहा था भ्रष्टाचार अब सीसी रोड निर्माण पर भी उजागर होने लगा भ्रष्टाचार क्या है मामला देखिए पूरी रिपोर्ट आज शुक्रवार की शाम 5:45 पर बिल्हा के पत्रकार मनहरण बंजारे जी से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर में बिल्हा रेलवे फाटक से बिल्हा मोड तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा रोड के बीच में बन रहे डिवाइडर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था जिसकी खबर हमारे द्वारा पब्लिक एप न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाई थी खबर लगने के बाद कुछ हद तक सही ढंग से काम करना शुरू किया गया लेकिन बिल्हा फटक से बिल्हा मोड़ तक कुछ दूरी तक सडक निर्माण का कार्य सीसी रोड का किया जा रहा है जो कि कुछ ही दिन पहले बनाया गया है रोड बनने और गाड़ी चलने के बाद ऊपर से गिट्टी रेती और सीमेंट अलग से निकलना शुरू हो गया है जिससे साफ-साफ कह सकते हैं कि निर्माण कार्य पूरा हुआ ही नहीं और रोड उखाड़ना मतलब भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया गया है आसपास के नगर वासियों ने बताया कि जहां से रेती गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण करके लाया जा रहा है वहीं से ही खराब मात्रा में मिश्रण कर लाया जा रहा है जिसके कारण सीसी रोड में अभी से ऊपर परत उखड़ने जैसा दिखना शुरू हो गया है फिलहाल अभी इसकी शिकायत अधिकारियों को किसी के द्वारा नहीं किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सडक निर्माण मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्हा के जागरूक नगर वासी जल्द ही शिकायत करने की बात कर रहे हैं1