मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट माँ ताप्ती नदी से कावड़ पद यात्रा निकाली जगह जगह हुआ स्वागत सावन के आखिरी सोमवार को नगर हुआ पूरी तरह से शिव मय खेड़ीसावलीगढ़सावन के आखिरी सोमवार को नगर में पूरी तरह से शिव में हो गया पूर्णा गौशाला समिति के सचिव गणेश राय और उनकी टीम द्वारा आयोजित भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया माता की नदी के तट से वैदिक मंत्र मंत्रोंच्चारसे प्रारंभ हुई ।यह पदयात्रा केरपानी झल्लार आमला भैंसदेही प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहा माँ ताप्ती के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया ।यात्रा संयोजक गणेश राय बंगाली महेश ढोलेकर ने बताया कि कावड़ पद यात्रा 35 किमी 10 घंटे में पुरी की जगह - जगह सगठनों के लोगों ने कावड़ का स्वागत कर जलपान फल एवं मिठाइयों की प्रसादी दी । इस पदयात्रा के दौरान कावड़ यात्रा का ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर खोमाई के सरपंच मंगेश सरियम और झल्लार के वरिष्ठ पत्रकारअनुराग सोनी और मोटू तायवडे उसके सहयोगी ने झाल्लर हनुमान मंदिर पर कावड़ यात्रीओं का पूजन किया और गमछा और श्रीफल देकर सम्मान किया एवं प्रसादी वितरण किया । प्राचीन शिवमंदिर अध्यक्ष ने कावड़ पदयात्राओं के पैर धुलाकर तिलक लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्णा गौशाला के उपाध्यक्ष अशोक गीत गणेश राय बंगाली मंगेश सरियाम महेश ढोलेकर गोलु एवने पर्वत हिवरालय रमन वाल्मिकी यश धोटे देवराज राय सुनील सोनारे मोहन शर्मा राजू धोटेकर विशाल राठौर चेतन माथनकर संजु राठौर शिव सोनारे मोटू तायवाडे हर्ष पवार सोनु तायवाडे राजा राठौर राजा पठान रोशन हर्ष चंद्र प्रकाश मातनकर सहित लोगों ने उत्साह से भागीदारी की ।
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट माँ ताप्ती नदी से कावड़ पद यात्रा निकाली जगह जगह हुआ स्वागत सावन के आखिरी सोमवार को नगर हुआ पूरी तरह से शिव मय खेड़ीसावलीगढ़सावन के आखिरी सोमवार को नगर में पूरी तरह से शिव में हो गया पूर्णा गौशाला समिति के सचिव गणेश राय और उनकी टीम द्वारा आयोजित भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया माता की नदी के तट से वैदिक मंत्र मंत्रोंच्चारसे प्रारंभ हुई ।यह पदयात्रा केरपानी झल्लार आमला भैंसदेही प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहा माँ ताप्ती के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया ।यात्रा संयोजक गणेश राय बंगाली महेश ढोलेकर ने बताया कि कावड़ पद यात्रा 35 किमी 10 घंटे में पुरी की जगह - जगह सगठनों के लोगों ने कावड़ का स्वागत कर जलपान फल एवं मिठाइयों की प्रसादी दी । इस पदयात्रा के दौरान कावड़ यात्रा का ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर खोमाई के सरपंच मंगेश सरियम और झल्लार के वरिष्ठ पत्रकारअनुराग सोनी और मोटू तायवडे उसके सहयोगी ने झाल्लर हनुमान मंदिर पर कावड़ यात्रीओं का पूजन किया और गमछा और श्रीफल देकर सम्मान किया एवं प्रसादी वितरण किया । प्राचीन शिवमंदिर अध्यक्ष ने कावड़ पदयात्राओं के पैर धुलाकर तिलक लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्णा गौशाला के उपाध्यक्ष अशोक गीत गणेश राय बंगाली मंगेश सरियाम महेश ढोलेकर गोलु एवने पर्वत हिवरालय रमन वाल्मिकी यश धोटे देवराज राय सुनील सोनारे मोहन शर्मा राजू धोटेकर विशाल राठौर चेतन माथनकर संजु राठौर शिव सोनारे मोटू तायवाडे हर्ष पवार सोनु तायवाडे राजा राठौर राजा पठान रोशन हर्ष चंद्र प्रकाश मातनकर सहित लोगों ने उत्साह से भागीदारी की ।
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1
- भोपाल आरिफ मसूद फैन्स क्लब के नेतृत्व में पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना तलैया में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- सी-टाइम्स का असर *सुकतरा एयरस्ट्रिप पर प्रशासन की सख्ती, मेस्को एयरोस्पेस की हवाई पट्टी सील* सरवन वर्मा (रिपोर्टर) कुरई - ग्राम सुकतरा में स्थित मेस्को एयरोस्पेस द्वारा संचालित हवाई पट्टी को लेकर सी-टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का सीधा असर सामने आया है। मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने एयरस्ट्रिप को सील कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, थाना प्रभारी कुरई, तहसीलदार कुरई, राजस्व निरीक्षक सुकतरा एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान हवाई पट्टी से जुड़ी समस्त संपत्ति को सील करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रभार सौंपा गया। हाल ही में रेडवर्ड कंपनी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका गहरा गई थी। इससे पहले भी दो बार प्रशिक्षण विमान उड़ान से पहले क्रैश होते-होते बचा था। इन घटनाओं के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन जारी रहना कई सवाल खड़े कर रहा था। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा निर्धारित विमानन नियमों एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमों की पूर्ति एवं सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।2
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1
- Post by Kedar purbiya1
- सागर जिले के केसली स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। स्टोर रूम में रखे अहम शैक्षणिक रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। लाखों के नुकसान का अनुमान,जांच जारी।1