सी-टाइम्स का असर *सुकतरा एयरस्ट्रिप पर प्रशासन की सख्ती, मेस्को एयरोस्पेस की हवाई पट्टी सील* सरवन वर्मा (रिपोर्टर) कुरई - ग्राम सुकतरा में स्थित मेस्को एयरोस्पेस द्वारा संचालित हवाई पट्टी को लेकर सी-टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का सीधा असर सामने आया है। मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने एयरस्ट्रिप को सील कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, थाना प्रभारी कुरई, तहसीलदार कुरई, राजस्व निरीक्षक सुकतरा एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान हवाई पट्टी से जुड़ी समस्त संपत्ति को सील करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रभार सौंपा गया। हाल ही में रेडवर्ड कंपनी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका गहरा गई थी। इससे पहले भी दो बार प्रशिक्षण विमान उड़ान से पहले क्रैश होते-होते बचा था। इन घटनाओं के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन जारी रहना कई सवाल खड़े कर रहा था। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा निर्धारित विमानन नियमों एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमों की पूर्ति एवं सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
सी-टाइम्स का असर *सुकतरा एयरस्ट्रिप पर प्रशासन की सख्ती, मेस्को एयरोस्पेस की हवाई पट्टी सील* सरवन वर्मा (रिपोर्टर) कुरई - ग्राम सुकतरा में स्थित मेस्को एयरोस्पेस द्वारा संचालित हवाई पट्टी को लेकर सी-टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का सीधा असर सामने आया है। मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने एयरस्ट्रिप को सील कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, थाना प्रभारी कुरई, तहसीलदार कुरई, राजस्व निरीक्षक सुकतरा एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान हवाई पट्टी से जुड़ी समस्त संपत्ति को सील करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रभार सौंपा गया। हाल ही में रेडवर्ड कंपनी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान 33
केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका गहरा गई थी। इससे पहले भी दो बार प्रशिक्षण विमान उड़ान से पहले क्रैश होते-होते बचा था। इन घटनाओं के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन जारी रहना कई सवाल खड़े कर रहा था। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा निर्धारित विमानन नियमों एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमों की पूर्ति एवं सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
- सी-टाइम्स का असर *सुकतरा एयरस्ट्रिप पर प्रशासन की सख्ती, मेस्को एयरोस्पेस की हवाई पट्टी सील* सरवन वर्मा (रिपोर्टर) कुरई - ग्राम सुकतरा में स्थित मेस्को एयरोस्पेस द्वारा संचालित हवाई पट्टी को लेकर सी-टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का सीधा असर सामने आया है। मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने एयरस्ट्रिप को सील कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, थाना प्रभारी कुरई, तहसीलदार कुरई, राजस्व निरीक्षक सुकतरा एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान हवाई पट्टी से जुड़ी समस्त संपत्ति को सील करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रभार सौंपा गया। हाल ही में रेडवर्ड कंपनी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका गहरा गई थी। इससे पहले भी दो बार प्रशिक्षण विमान उड़ान से पहले क्रैश होते-होते बचा था। इन घटनाओं के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन जारी रहना कई सवाल खड़े कर रहा था। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा निर्धारित विमानन नियमों एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमों की पूर्ति एवं सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।2
- छिंदवाड़ा, सिंगोड़ी बोरगांव ,परासिया भोपाल, जुन्नारदेव,हर्रई1
- Post by User33591
- उधमपुर के मजालता में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए वीर जवान अमजद खान को जब उनकी नन्हीं बेटी 'पापा-पापा' कहकर जगाने की कोशिश करने लगी। #udhampur #viralvideos #amjadkhan #jammukashmir1
- स्पार्किंग से लगी आग , गैस टंकी फटने से आग का गुबार घर जलकर हुआ खाक । बैतूल - बैतूल जिले में आठनेर विकासखंड के हिंडली में स्पार्किंग होने से गली आग ने घर जलकर खाक कर दिया । आग तब बड़ी जब आग से गर्म होकर घर में रखी गैस सिलेंडर फटा और आग के गुबार ने पूरे घर को चपेट में ले लिया । आग लगने की जानकारी लगते ही पहले बिजली बंद करवाई गई और नगरपालिका आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके द्वारा आग और काबू पाया गया। आग से घर में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया । आग का मुख्य कारण बिलजी और गैस सिलेंडर फटना बताया बताया जा रहा है । गनीमत रही कि आग जब भड़की घर में कोई नहीं था । घर में रखा लाखों कैस और सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में कुछ दिन पहले ही मक्के की फसल बेची थी । फसल से आया लाखों रुपए जलकर खाक हो गए1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1
- *थाना भैंसदेही पुलिस की बड़ी सफलता — 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या के 04 आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैंसदेही पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का सफल खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। *घटना का संक्षिप्त विवरण :* दिनांक 16/12/2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना प्राप्त होने पर फरियादी ललसू पिता नाहलू उईके, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरी द्वारा अपने पुत्र राजू उईके, उम्र 30 वर्ष, की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना भैंसदेही में अप.क्र. 460/25, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। *विवेचना एवं खुलासा :* दौरान विवेचना तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं सघन पूछताछ के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक राजू उईके की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची एवं घटना को अंजाम दिलवाया। *गिरफ्तार आरोपी :* 1. पूनम उईके 2. सोहेल पिता अब्दुल सलीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 3. शेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 4. शेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। *सराहनीय भूमिका :* इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, हेड कांस्टेबल 175 परसराम, 22 छोटेलाल, 148 पंजाबरात परते, 291 संतोष, आरक्षक 490 नारायण, 426 मनोज, 600 सोनू, 683 नरेंद्र, 262 तनवीर, महिला आरक्षक 319 जिया, 645 चाँदनी की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।1