बोड़सरा बस स्टेंड के पास बाइक चलते वक्त मोबाइल में बात कर रहे व्यक्ति का अनियंत्रित होकर गिरने से टूटा जांघ जिसे डायल 108 से पहुंचाया गया सिम्स अस्पताल आज रविवार की सुबह 10 बजे ग्राम बोड़सरा के कलर निखिल से मिली जानकारी अनुसार आज रविवार की सुबह 9 बजे के करीब एक बाइक चालक जो भिलाई का रहने वाला है अपनी बाइक से बिलासपुर आते वक्त बोड़सरा बस स्टेंड ओवर ब्रीच के नीचे पहुंचा था जो बाइक क्रमांक सीजी 07 एल एच 0233 को चलते वक्त मोबाइल में बात कर रहा था तभी एक हाथ से बाइक चलाते वक्त अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खुद बाइक से गिर गया और बाइक उसके ऊपर दब गया जिसे देख कर आस पास के लोग दौड़े उसके बाद बाइक को उठा कर उसे बाहर निकाला गया जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई डायल 112 और 108 एंबुलेंस आने के बाद घायल व्यक्ति नाम श्रवण सिंह पता भिलाई को सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति का जांघ टूट गया है पैर और पेट में चोटे आई है इलाज जारी है परिजनों को सूचना दे दी गई है इस दुर्घटना से बाइक चलाते वक्त मोबाइल में बात करने वालों को सिख लेने की आवश्यकता है क्योंकि दुर्घटना का कोई ठिकाना नहीं होता जो कही भी कभी भी किसी के साथ घट सकती है इस लिए यातायात नियमों का पालन करने की भी आवश्यकता होती है
बोड़सरा बस स्टेंड के पास बाइक चलते वक्त मोबाइल में बात कर रहे व्यक्ति का अनियंत्रित होकर गिरने से टूटा जांघ जिसे डायल 108 से पहुंचाया गया सिम्स अस्पताल आज रविवार की सुबह 10 बजे ग्राम बोड़सरा के कलर निखिल से मिली जानकारी अनुसार आज रविवार की सुबह 9 बजे के करीब एक बाइक चालक जो भिलाई का रहने वाला है अपनी बाइक से बिलासपुर आते वक्त बोड़सरा बस स्टेंड ओवर ब्रीच के नीचे पहुंचा था जो बाइक क्रमांक सीजी 07 एल एच 0233 को चलते वक्त मोबाइल में बात कर रहा था तभी एक हाथ से बाइक चलाते वक्त अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खुद बाइक से गिर गया और बाइक उसके ऊपर दब गया जिसे देख कर आस पास के लोग दौड़े उसके बाद बाइक को उठा कर उसे बाहर निकाला गया जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई डायल 112 और 108 एंबुलेंस आने के बाद घायल व्यक्ति नाम श्रवण सिंह पता भिलाई को सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति का जांघ टूट गया है पैर और पेट में चोटे आई है इलाज जारी है परिजनों को सूचना दे दी गई है इस दुर्घटना से बाइक चलाते वक्त मोबाइल में बात करने वालों को सिख लेने की आवश्यकता है क्योंकि दुर्घटना का कोई ठिकाना नहीं होता जो कही भी कभी भी किसी के साथ घट सकती है इस लिए यातायात नियमों का पालन करने की भी आवश्यकता होती है
- MPMr.Bhuneshwar PatelBilha, Bilaspur👏on 28 September
- BYBalla YadavBilaspur, Chhattisgarh💣on 28 September
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- बिकाऊ जमीन है सम्पर्क 92382100141
- Post by Pradeep Maheshwari2
- जांजगीर चांपा महा आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन जीवन के हर समस्याओं का समाधान लोग पाते हैं लाखों करोड़ों लोगों ने 1 घंटे की आरती से जीवन घर समस्याओं का निवारण पाया है आप भी पाना चाहते हैं अवश्य सम्मिलित हूं बीमा तालाब महीने का दूसरा रविवार जय गुरुवर जय माता की 🙏🙏1
- ब्रेकिंग न्यूज़: बालोद जिले में अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालन, मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद में स्थित मौली पैथोलॉजी लैब के खिलाफ बड़ी खबर सामने आई है। यह लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। लैब के मालिक ने बताया कि उन्होंने सीएमएचओ को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है, लेकिन एक साल से अधिक समय हो गया है और अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें लिवर टेस्ट, टाइफाइड, किडनी टेस्ट, बलगम, सीबीसी, वीर्य, मल-मूत्र, मलेरिया, और थायराइड शामिल हैं। यह मामला चिंताजनक है क्योंकि बिना योग्यता और रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी लैब चलाना मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करना चाहिए। *लोकेशन: ग्राम पंचायत मोखा, ब्लॉक - गुण्डरदेही, जिला बालोद* *आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध* स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करें। मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। *क्या है मामला?* - मौली पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन और सीजीएलटी नंबर के अवैध रूप से चल रही है। - सैंपल लेने वाले के पास CgLT नंबर नहीं है फिर भी सैंपल निकल रहा है। - जब मीडिया वाले क्वेश्चन करते हैं तो बदतमीजी से बात करते हैं और मारने पीटने का धमकी देते हैं न्यूज कवरेज करने नहीं देते मीडिया से दूर व्यवहार से बात करते हैं।1
- एक ब्राम्हण क्या कहा संत रामपाल जी महाराज जी के बारे मे1
- दगोरी पावर प्लांट से निकाले गए मजदूरों की बहाली को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- बैठक मे लिया गया निर्णय आज रविवार की शाम 6:28 पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली जी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के दगोरी गांव में स्थित नोवा पावर प्लांट से बिना कारण निकाले गए मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों और गांव के युवाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की सूचना आज दगौरी मे रविवार की साम 5 बजे हुवे बैठक दी गई। संगठन का कहना है कि मजदूरों को अचानक काम से निकालना न केवल अमानवीय है बल्कि श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन भी है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने आज बैठक कर बताया कि लंबे समय से पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बिना पूर्व सूचना और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बाहर कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। संगठन ने प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग की है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन और श्रम विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। यदि मजदूरों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया है कि वह मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पूरी मजबूती से लड़ेगी, जिसके लिए गांव के लोगों के साथ मिल कर बहुत जल्द एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी सेनानी एकत्रित होंगे।1