कमालपुर गांव के पास खेत की रखवाली करने गए किसान की नाले में डूबने से मौत, शव मिलने से मचा कोहराम, पुलिस ने शव पीएम को भेजा राजपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में सोमवार दोपहर खेत पर फसल की रखवाली करने गए एक किसान की नाले में डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद रात में उनका शव खेत के पास खारजा नहर से जुड़े सुनाव नाले में पानी में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय महाराज सिंह के रूप में हुई है। उनके बेटे हरिमोहन ने पुलिस को बताया कि महाराज सिंह सोमवार दोपहर करीब एक बजे गांव के किनारे स्थित अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे। शाम करीब छह बजे तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान देर रात सुनाव नाले में उनका शव दिखाई दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी सनत कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने मंगलवार करीब 11 बजे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी कुंती देवी, बेटे हरिमोहन व जगमोहन तथा पुत्रवधू सीमा और उमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमालपुर गांव के पास खेत की रखवाली करने गए किसान की नाले में डूबने से मौत, शव मिलने से मचा कोहराम, पुलिस ने शव पीएम को भेजा राजपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में सोमवार दोपहर खेत पर फसल की रखवाली करने गए एक किसान की नाले में डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद रात में उनका शव खेत के पास खारजा नहर से जुड़े सुनाव नाले में पानी में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय महाराज सिंह के रूप में हुई है। उनके बेटे हरिमोहन ने पुलिस को बताया कि महाराज सिंह सोमवार दोपहर करीब एक बजे गांव के किनारे स्थित अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे। शाम करीब छह बजे तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान देर रात सुनाव नाले में उनका शव दिखाई दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी सनत कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने मंगलवार करीब 11 बजे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी कुंती देवी, बेटे हरिमोहन व जगमोहन तथा पुत्रवधू सीमा और उमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं घायल अवस्था में दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।1
- कानपुर के शोभन मंदिर का विशाल मेला1
- छिबरामऊ तहसील रोड पर गड्ढा एवं भीषण जलभराव।2
- *इटावा : पति को जान देने को मजबूर करने वाली बीबी गिरफ्तार* *पति को मौत के बाद दूसरी शादी के तीसरे दिन हुई गिरफ्तार* *इटावा के सैफई पुलिस ने किया गिरफ्तार* *कैमरामैन रजत सिंह के साथ दिनेश शाक्य न्यूज 18 इटावा/औरैया* *9760159999* *news18etawah@gmail.com*1
- अलाव जलवाए जाने की मांग औँछा:भीषण सर्दी के बढ़ जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कस्बा औँछा में अलाव न जलवाए जाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं।कस्बा निवासी कमल मिश्रा,सतनेश,जयवीर,शिववीर सिंह ने कस्बा में अलाव जलवाए जाने की मांग की है। , एक अच्छा अलाव औँछा बस स्टैंड ,तिराहे के आसपास,एक थाना परिसर में..खरौआ पर तिराहे व चौराहे पर लगाने की माँग की है1
- यातायात विभाग ध्यान दें आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला से हरजिंदर नगर चौराहे तक लगता है भीषण जाम नो पार्किंग में अवैध रूप से वाहन को खड़ा होना1
- सिकंदरा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, लाही की फसल को नुकसान, सड़कों पर रेंगते वाहन, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की कानपुर देहात में इन दिनों लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। किसानों के लिए भी यह सर्दी परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर लाही की फसल में ठंड के कारण नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्द मौसम और कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। तापमान की बात करें तो मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुबह 10 बजे तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें।1
- बिधूना: सहायल थाना पुलिस ने सर्दी से बेहाल जरूरतमंदों को दिए कंबल, लोगों के चेहरे खिले Bidhuna, Auraiya | Dec 23, 2025 सहायल थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने ठंड से राहत के लिए गरीब व असहायों में किये कंबल वितरित।सहायल थाना परिसर में ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी राहत और संतोष।थाना अध्यक्ष ने कहा- सर्दी में बुजुर्गों, बच्चों व असहायों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी।1
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1