*समाधान दिवस की उड़ी धज्जियां, मोतीपुर थाने में अफसरशाही पूरी तरह बेनकाब* बहराइच।थाना मोतीपुर में आयोजित समाधान दिवस शासन की मंशा के बिल्कुल विपरीत अफसरशाही की घोर लापरवाही का नमूना बनकर रह गया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े विवादों की होती हैं, वहीं समाधान दिवस पर राजस्व विभाग का एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न उपजिलाधिकारी, न तहसीलदार, न नायब तहसीलदार और न ही लेखपाल—सबने मिलकर समाधान दिवस का खुला बहिष्कार कर दिया। फरियादी सुबह से अपनी समस्याएं लेकर थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की बेरुखी ने उन्हें ठगा हुआ महसूस कराया। राजस्व अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण समाधान दिवस पूरी तरह खोखला साबित हुआ। हैरानी की बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी आनंद चौरसिया अकेले ही व्यवस्था संभालते और फरियादियों की समस्याएं सुनते नजर आए, जबकि भूमि विवाद जैसे गंभीर मामलों के निस्तारण के लिए अधिकृत अधिकारी गायब रहे। शासन के स्पष्ट निर्देशों को ताक पर रखकर अफसरों का यह रवैया न सिर्फ समाधान दिवस की गरिमा को रौंदने वाला है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। जनता में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि जब अफसर कुर्सियों से हिलने को तैयार नहीं हैं, तो आम आदमी को न्याय आखिर कब और कैसे मिलेगा। समाधान दिवस जैसी जनकल्याणकारी व्यवस्था को मज़ाक बनाकर रख देना प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।
*समाधान दिवस की उड़ी धज्जियां, मोतीपुर थाने में अफसरशाही पूरी तरह बेनकाब* बहराइच।थाना मोतीपुर में आयोजित समाधान दिवस शासन की मंशा के बिल्कुल विपरीत अफसरशाही की घोर लापरवाही का नमूना बनकर रह गया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े विवादों की होती हैं, वहीं समाधान दिवस पर राजस्व विभाग का एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न उपजिलाधिकारी, न तहसीलदार, न नायब तहसीलदार और न ही लेखपाल—सबने मिलकर समाधान दिवस का खुला बहिष्कार कर दिया। फरियादी सुबह से अपनी समस्याएं लेकर थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की बेरुखी ने उन्हें ठगा हुआ महसूस कराया। राजस्व अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण समाधान दिवस पूरी तरह खोखला साबित हुआ। हैरानी की बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी आनंद चौरसिया अकेले ही व्यवस्था संभालते और फरियादियों की समस्याएं सुनते नजर आए, जबकि भूमि विवाद जैसे गंभीर मामलों के निस्तारण के लिए अधिकृत अधिकारी गायब रहे। शासन के स्पष्ट निर्देशों को ताक पर रखकर अफसरों का यह रवैया न सिर्फ समाधान दिवस की गरिमा को रौंदने वाला है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। जनता में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि जब अफसर कुर्सियों से हिलने को तैयार नहीं हैं, तो आम आदमी को न्याय आखिर कब और कैसे मिलेगा। समाधान दिवस जैसी जनकल्याणकारी व्यवस्था को मज़ाक बनाकर रख देना प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।
- केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश हम लोग अपने खेतों में ग्राम प्रधान दत्त नगर सरहद तक कच्चा रास्ता बनाया गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1साल से ऊपर कारवाई नहीं किया गया है जांच कराया गया था लेकिन लेख पाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत किया गया है और आगे सड़क 20-25 मीटर दूरी पर सड़क हैं उस में हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि पर भूमिया लोग जमीन कब्जा करके बैठे हुए हैं लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए हैं हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए गा मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी आते नहीं है लखनऊ सेटीम भेजा जाए सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया गया तब रास्ता निकले गा 1076पर शिकायत दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं कर या जा रहा है4
- *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.01.2026* जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सफदरगंज में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया1
- महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा किया गया जागरूक1
- रमियाबेहड़ वार्ड नंबर 5 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री माखनलाल शाक्य जी से विकास कार्यों पर की गई चर्चा।1
- राम मंदिर की सुरक्षा में चूक। कश्मीरी व्यक्ति ने पड़ी नमाज पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- हमको मिटा सके ये ज़माने दम नही viral post video1
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- *बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन, मौके पर कुल 47 प्रार्थना पत्र निस्तार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 47 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।1
- थाना सफदरगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं1