शाहजहांपुर टोल प्लाजा हमला मामला: ढाई माह बाद फरार आरोपी जगत गुर्जर गिरफ्तार, टोल मैनेजर की रीढ़ की हड्डी हुई थी फैक्चर शाहजहांपुर (सुनील मेघवाल) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हुए सनसनीखेज मारपीट मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम को टोल मैनेजर पर गाड़ी चढ़ाकर घायल करने के मामले में ढाई माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। नीमराना डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि नवंबर 2025 में हुए इस गंभीर घटनाक्रम में टोल मैनेजर राजेश भदौरिया के साथ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया था, जिससे मामला अत्यंत संवेदनशील बन गया था। घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को शाहजहांपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ढाई माह से फरार आरोपी जगत गुर्जर पुत्र पतराम गुर्जर निवासी काली पहाड़ी, नीमराना को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, नवंबर 2025 में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन से वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने टोल मैनेजर राजेश भदौरिया पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और उनके साथ जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
शाहजहांपुर टोल प्लाजा हमला मामला: ढाई माह बाद फरार आरोपी जगत गुर्जर गिरफ्तार, टोल मैनेजर की रीढ़ की हड्डी हुई थी फैक्चर शाहजहांपुर (सुनील मेघवाल) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हुए सनसनीखेज मारपीट मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम को टोल मैनेजर पर गाड़ी चढ़ाकर घायल करने के मामले में ढाई माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। नीमराना डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि नवंबर 2025 में हुए इस गंभीर घटनाक्रम में टोल मैनेजर राजेश भदौरिया के साथ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया था, जिससे मामला अत्यंत संवेदनशील बन गया था। घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को शाहजहांपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ढाई माह से फरार आरोपी जगत गुर्जर पुत्र पतराम गुर्जर निवासी काली पहाड़ी, नीमराना को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, नवंबर 2025 में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर वीआईपी लाइन से वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने टोल मैनेजर राजेश भदौरिया पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और उनके साथ जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
- NH-48 पर पावटा में बड़ा हादसा हुआ। केमिकल टैंकर के अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराने पर भीषण आग लग गई। करीब एक किमी क्षेत्र चपेट में आया।1
- सोसायटी नहीं मानेगी डॉगेश भाई😜😆 #Viral #Trending #Reels #ExplorePage #ForYou #FYP #ViralVideo #TrendAlert #MustWatch #InternetFamous #CrazyVideo #Unbelievable #CuteAnimals #AnimalLove #FunnyReels1
- आज की चक्की दादरी प्रशासन की अहम गुप्ता खबरें1
- SIR को लेकर शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, विधायक मनीष यादव और सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे1
- यह बाइक तावडू से चोरी हुई थी 13/01(2026/अभी तक कुछ नहीं पता चला 90504193861
- #Kanpur se hai yah ghatna दरोगा-पत्रकार ने मिलकर गाड़ी में किया नाबालिग का रेप ! UP में राक्षस बना सिस्टम हिंदुस्तान है संविधान से चलेगा दरोगा-पत्1
- खैरथल-तिजारा। मुंडावर उपखंड के गाँव गढ़ी में जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए गंभीर संकट बन चुकी है। बीते कई महीनों से नालियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गाँव की गलियाँ और मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।1
- जयपुर-दिल्ली हाइवे पर खौफनाक हादसा: केमिकल टैंकर और ट्रेलर बने आग का गोला, 1 किमी तक दिखा तबाही का मंजर,जयपुर/पावटा: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर पावटा कस्बे के समीप रविवार रात करीब 8.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर अपनी लेन छोड़ दूसरी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भीषण भिड़ंत हो गई।1
- 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।4