पवित्र नगरी मुलताई मे एक बार फिर पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा। थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब क़े साथ एक कार की गई जप्त। बैतूल जिले मुलताई मे देर रात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब का जखीरा जप्त किया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की 17 से अधिक पवित्र नगरियों में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू कर दी है, जिसके बाद बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में संचालित तीनों शराब दुकान बंद हो गई फिर भी नगर में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है। कल देर रात मुलताई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा गाँधी वार्ड से एक इंडिगो कार मे रखी अवैध शराब सहित कार को जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। देखने में आ रहा है कि पवित्र नगरी में शराब बंदी होने के बावजूद जगह जगह अवैध शराब परोसी जा रही है जिससे युवा पीढ़ी नशे क़े गिरफ्त मे आ रही है तो वही पवित्र नगरी का माहौल ख़राब हो रहा है।
पवित्र नगरी मुलताई मे एक बार फिर पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा। थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब क़े साथ एक कार की गई जप्त। बैतूल जिले मुलताई मे देर रात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब का जखीरा जप्त किया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की 17 से अधिक पवित्र नगरियों में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू कर दी है, जिसके बाद बैतूल जिले की पवित्र नगरी मुलताई में संचालित तीनों शराब दुकान बंद हो गई फिर भी नगर में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है। कल देर रात मुलताई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा गाँधी वार्ड से एक इंडिगो कार मे रखी अवैध शराब सहित कार को जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। देखने में आ रहा है कि पवित्र नगरी में शराब बंदी होने के बावजूद जगह जगह अवैध शराब परोसी जा रही है जिससे युवा पीढ़ी नशे क़े गिरफ्त मे आ रही है तो वही पवित्र नगरी का माहौल ख़राब हो रहा है।
- *थाना भैंसदेही पुलिस की बड़ी सफलता — 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या के 04 आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैंसदेही पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का सफल खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। *घटना का संक्षिप्त विवरण :* दिनांक 16/12/2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना प्राप्त होने पर फरियादी ललसू पिता नाहलू उईके, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरी द्वारा अपने पुत्र राजू उईके, उम्र 30 वर्ष, की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना भैंसदेही में अप.क्र. 460/25, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। *विवेचना एवं खुलासा :* दौरान विवेचना तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं सघन पूछताछ के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक राजू उईके की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची एवं घटना को अंजाम दिलवाया। *गिरफ्तार आरोपी :* 1. पूनम उईके 2. सोहेल पिता अब्दुल सलीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 3. शेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 4. शेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। *सराहनीय भूमिका :* इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, हेड कांस्टेबल 175 परसराम, 22 छोटेलाल, 148 पंजाबरात परते, 291 संतोष, आरक्षक 490 नारायण, 426 मनोज, 600 सोनू, 683 नरेंद्र, 262 तनवीर, महिला आरक्षक 319 जिया, 645 चाँदनी की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- Pratap Singh Thakur Congress neta1
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- Post by User84432
- करणी सेवा का आंदोलन 21 दिसंबर को चल रहा तैयारी को लेकर कार्य। प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हरदा में1
- सी-टाइम्स का असर *सुकतरा एयरस्ट्रिप पर प्रशासन की सख्ती, मेस्को एयरोस्पेस की हवाई पट्टी सील* सरवन वर्मा (रिपोर्टर) कुरई - ग्राम सुकतरा में स्थित मेस्को एयरोस्पेस द्वारा संचालित हवाई पट्टी को लेकर सी-टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबरों का सीधा असर सामने आया है। मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने एयरस्ट्रिप को सील कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई, थाना प्रभारी कुरई, तहसीलदार कुरई, राजस्व निरीक्षक सुकतरा एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान हवाई पट्टी से जुड़ी समस्त संपत्ति को सील करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को प्रभार सौंपा गया। हाल ही में रेडवर्ड कंपनी का प्रशिक्षण विमान उड़ान के दौरान 33 केवी हाईटेंशन लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बड़े हादसे की आशंका गहरा गई थी। इससे पहले भी दो बार प्रशिक्षण विमान उड़ान से पहले क्रैश होते-होते बचा था। इन घटनाओं के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन जारी रहना कई सवाल खड़े कर रहा था। प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा निर्धारित विमानन नियमों एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी नियमों की पूर्ति एवं सुरक्षा मानकों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।2
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1