Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन : अमगुरी, शिवसागर, असम बीर लचित सेना के सदस्यों ने रात में बंगाली मूल के मुस्लिम मज़दूरों के किराए के घरों पर छापा मारा, उनके दस्तावेज़ों की जाँच की और उन्हें घर छोड़ने की चेतावनी दी।
MAKKI TV NEWS
लोकेशन : अमगुरी, शिवसागर, असम बीर लचित सेना के सदस्यों ने रात में बंगाली मूल के मुस्लिम मज़दूरों के किराए के घरों पर छापा मारा, उनके दस्तावेज़ों की जाँच की और उन्हें घर छोड़ने की चेतावनी दी।
- Vineet valmikiDebai, Bulandshahr👏on 12 August
- Saleemuddin SaifiKhurja, Bulandshahr😡on 11 August
- Sadik khanGabhana, Aligarh🤝on 11 August
- Govind VermaChittorgarh, Rajasthan💣on 10 August
More news from Aligarh and nearby areas
- अविनाश कुमार गोण्डा ब्लॉक रिपोर्टर गोंडा, कस्बा के ढांटोली गांव में करबर नदी में अधिक पानी आने से गांव वालो ने नदी के पुल पर जाम लगा दिया। जल विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में तैयार आलू व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने कई बार शिकायत करने के बावजजूद आज तक नदी की सफाई नहीं हुई। करीब 25 साल पहले जेसीबी द्वारा सफाई हुई थी। किसानों का कहना है कि सफाई कराई जाए जिन किसानों के खेत में नुकसान हुआ है उनमें राकेश चौधरी, देवी सिंह, जितेंद्र चौधरी, गजेंद्र सिंह, हरिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मलखान सिंह आदि लोगों के खेतों में नुकसान हुआ। हैरानी के बात यह है कि इतने सब के बाद फिर से नदी में पानी छोड़ दिया था जिस पर आज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कार्यवाहक थाना प्रभारी शांति शरण यादव पहुंचे। ब्रिभाग के लोग भी आ गए। किसानो को आश्वाशन दिया कि पानी को बंद करा दिया है। जल्द ही नदी की सफाई करा दी जाएगी। इस पर किसानों ने जाम खोल1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- एनडीए सरकार की नाकामयाबी की एक और तस्वीर सामने है बिहार के गया जी में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की और जनता डर के साये में जीने को मजबूर है। सम्राट चौधरी जी, क्या पुलिस-प्रशासन सोया हुआ है या अपराधियों के आगे सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं?1
- #news विशाल चौधरी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रधान पद उम्मीदवार नगला दरबर ने लोगों से घने कोहरा और ठंड में धीरे चलने की दी सहलाह1
- From the entryway to bedroom—every corner is designed with purpose, comfort, and style. A complete home interior that feels cohesive, functional, and timeless. For interior design ideas and customized solutions, contact Decoory Interiors 📩 DM for inquiries 📞 Contact us: 9821545511 🌐 www.decoory.com 📍Location: GF -71, Gaur City Center, Greater Noida West, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh 2013181
- police is doubting wrong person what do you think press the poll1
- ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*1
- आज कल देश में जबरदस्त स्कैम चल रहा। कभी बेटिंग ऐप के जरिए तो कभी सट्टेबाजी। किसी के ईलाज को लेकर प्रमोशन करना और चंदा इकट्ठा करना ये भी फ्रॉड चल रहा है। एग्जांपल के तौर पर चंदा 20K इकट्ठा करवाना है लेकिन जिनसे स्टोरी लगवानी है उनको 50K देना है। वैसे munuwar फारूकी का ये लेटेस्ट वीडियो देखिए किसी को एक्सपोज कर रहे हैं।1
- Ek nazar idhar bhi /1