Shuru
Apke Nagar Ki App…
Yasvant Kori
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Yasvant Kori1
- जिसने अपना बहुमूल्य वोट देकर आपको सत्ता पर बैठाया। वह पब्लिक गंदा पानी पीने को मजबूर है। और आप RO का पानी पी रहे हैं। आखिर इस तरह का भेद भाव क्यू। लोग मर रहे हैं। और आपकी मोहन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। क्योंकी मरने वाले कोई BIP नहीं है। सिर्फ गरीब जनता है। मैं मध्य प्रदेश की जनता से अपील करना चाहता हूं। कि आप अपनी ताकत समझो ऐसे लोगो को सत्ता से निकल फेंको जो आपकी मौत पर भी जश्न मनाते हैं । जय भीम जय संविधान सेवा जोहार जय मंडल इंकलाब जिंदाबाद1
- *कौमी एकता और सामाजिक समरसता की मिसाल बना टेंट लाईट एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह* *हरिहर तीर्थ में उमड़ा सौहार्द का संगम, सेवा और समर्पण का दिया संदेश* विजयराघवगढ़ जब समाज के अलग अलग वर्ग एक मंच पर बैठकर एक दूसरे की ताकत बनने का संकल्प लें जब व्यवसाय सेवा का माध्यम बन जाए और जब धर्मस्थल से कौमी एकता का संदेश निकले तब वह आयोजन केवल समारोह नहीं रहता बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। ऐसा ही दृश्य देखने को मिला विजयराघवगढ़ के पवित्र हरिहर तीर्थ प्रांगण में जहाँ स्थानीय सूरज टेंट हाउस के संचालक नंदू गुप्ता द्वारा टेंट लाईट एसोसिएशन बैनर तले नूतन वर्ष मिलन समारोह का भव्य और आत्मीय आयोजन किया गया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि व्यवसाय यदि सेवा से जुड़ जाए तो वह समाज के लिए वरदान बन जाता है। *अजय सरावगी का संदेश एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे टेंट लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी जिन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा की हमारा संगठन केवल व्यापार के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए बना है। उन्होंने कहा कि टेंट लाईट एसोसिएशन ने कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किए। आपदा हो सामाजिक संकट हो या मानवीय पीड़ा यह संगठन हमेशा आगे खड़ा रहा। यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है। उनकी बातें सुनकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ यह स्वीकार किया कि यह संगठन केवल व्यापारिक मंच नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का परिवार है। *हरिश दुवे: टेंट व्यवसाय नहीं, सेवा का पवित्र माध्यम है* कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक हरिश दुवे ने अपने भावनात्मक संबोधन में टेंट व्यवसाय को समाज का सबसे पवित्र कार्य बताया। उन्होंने कहा यह ऐसा व्यवसाय है जिसमें न जाति देखी जाती है न धर्म। खुशी हो या ग़म टेंट व्यवसायी हर घर के साथ खड़ा मिलता है।उन्होंने उन हृदयस्पर्शी उदाहरणों का उल्लेख किया जब गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में टेंट व्यवसायियों ने निःशुल्क टेंट लगाकर मानवता का परिचय दिया। यह केवल व्यापार नहीं यह परोपकार करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है। हरिश दुवे ने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि यह आयोजन उस पवित्र स्थल पर हो रहा है जहाँ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा एक भव्य धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जाने वाला है जो भविष्य में आस्था और संस्कृति का केंद्र बनेगा। *नंदू गुप्ता का आत्मीय अपना पन बना आयोजन की आत्मा* कार्यक्रम के आयोजक नंदू गुप्ता ने जिस आत्मीयता से अतिथियों और साथियों का स्वागत किया उसने पूरे आयोजन को पारिवारिक वातावरण में बदल दिया। हर चेहरा मुस्कुरा रहा था, हर दिल जुड़ रहा था मानो यह समारोह नहीं बल्कि समाज की आत्मा का उत्सव हो। यह नववर्ष मिलन समारोह केवल मिठास और शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहा। बल्कि एकता का मंच सौहार्द का संदेश सेवा का संकल्प और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बना आज जब समाज में विभाजन की बातें अधिक सुनाई देती हैं ऐसे आयोजन यह विश्वास जगाते हैं की विजयराघवगढ़ की मिट्टी आज भी भाईचारे, इंसानियत और आपसी प्रेम की खुशबू से भरी हुई है।टेंट लाईट एसोसिएशन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संगठन में एकता हो उद्देश्य में सेवा हो और सोच में समाज हो तो कोई भी संगठन केवल संस्था नहीं रहता वह आंदोलन बन जाता है।3
- PMCHAYT SINGWARA. AMHA BHOMYSUR MNDIR KI SAMNY MKRSKRANT MYLAY LGAYAGYA1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=wmuxOUfTiLnikwFb4
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा 17 जनवरी 2026 को जिला स्तर पर पुरानी कचहरी के सामने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह उपवास भागीरथपुरा इंदौर की घटना, पानी की गुणवत्ता से जुड़े आंकड़ों तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के कानूनी अधिकार समाप्त किए जाने के विरोध में रखा गया। उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी राजभान सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव शादाफ खान, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला, शिवजीत सिंह, रामकिशोर मिश्रा, मुरारी लाल थापक, मार्तंड देव बुंदेला, रमा बुंदेला, जगतपाल सिंह, राजबहादुर पटेल, सौरभ सिंह, कदीर खान, रामबहादुर द्विवेदी, पुरुषोत्तम जडिय़ा, संजय तिवारी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, फैज, फैयाज, महाकौशल चौधरी, पप्पू यादव, अनुज रजक, जयकुमार कुशवाहा, अमित शर्मा, सौरभ दुबे, छबिलाल चौधरी, मिलन कुशवाहा, सुरेंद्र नामदेव, ऋषभ गर्ग, केशरी अहिरवार, आस्था तिवारी, राजाजी बुंदेला, मानवेंद्र सिंह बुंदेला, भूपेंद्र सिंह, रेहान मोहम्मद, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, अनुपमा खरे, शंकर द्विवेदी, महमूद वेग, इस्लाम खान, राजेंद्र यादव, लखन लाल केवट, राहुल अहिरवार, शेख इस्माइल, सत्यजीत सिंह, सरदार यादव, राजा बाबू पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, धूराम चौधरी, रामदास जाटव, ओमप्रकाश अहिरवार, मुन्ना महाराज, रहीमा खातून, रियासत खान, प्रहलाद यादव, बालकिशन शर्मा, सोनू चौधरी, राजेश द्विवेदी, वेदांत मिश्रा, बृजेंद्र यादव, दीपेंद्र यादव, संजय तिवारी, शंकर दुबे, तौहिद आलम, रामदास जाटव,सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपवास के बाद जिला अध्यक्ष अनीश खान ने सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता के हितों से जुड़ी योजनाओं के अधिकार समाप्त करना स्वीकार्य नहीं है। उपवास के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।1
- रिकवरी टीम बाइक उठाती है 1 महीने तक कोई जानकारी नहीं पूरा पेमेंट देने पर बाइक अधूरी हालत में मिलती है ये सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं… #जनहित #रिकवरीमामला #ग्राहकअधिकार #सच #PublicApp1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=wmuxOUfTiLnikwFb4