Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रदीप मौर्या
Ramnareshmauy
प्रदीप मौर्या
More news from Barabanki and nearby areas
- एक वायरल वीडियो में जंगल से आया साँप लकड़ी से भरे ट्रक से उतरकर नाली में घुसता दिख रहा है। कुछ ही पलों बाद उसी नाली से नेवला उसे मुँह में दबाए बाहर निकलता है, जिससे साफ होता है कि उसकी मौत वहीं लिखी थी। यह दृश्य ‘मंज़िल तय’ वाले जीवन के सच को दर्शाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viral #snake #mongoose #shocking #trending #reels #wildlife #mystery1
- Post by Ram sajivan Ram sajivan1
- * *ब्रेकिंग प्रतापगढ़: पूर्व विधायक ने गोकशी की घटना के आरोपियों के इनकाउंटर की मांग करते हुए प्रशासन को चेताया....* * देल्हूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसंडा गांव निवासी बीजेपी बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह की तीन गायों को गौतस्करों ने रात में उनके दरवाजे से खोल लिया। * सुबह खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर गायों के क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। * रानीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक धीरज ओझा ने इस घटना में शामिल आरोपियों के इनकाउंटर की मांग करते हुए प्रशासन को चेताया है। * पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कहा इस जघन्य घटना के आरोपियों पर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही होनी चाहिए। * यदि प्रशासन लापरवाही बरतेगा तो वह चक्का जाम करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। प्रतापगढ़ से शीतला प्रसाद की रिपोर्ट SNS NEWS1
- आज दिनांक 17.01. 2026 को शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली की न्याय पंचायत भौंसी की ग्राम पंचायत भौंसी एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन नायक नेता बिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी के कुशल संचालन में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मैं स्वयं , मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इलियास जी ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रभारी विधानसभा बछरावां , श्री रामखेलावन पासी जी महासचिव जिला कांग्रेस व विधानसभा प्रभारी बछरावां , श्री पल्टू दास पासी जीक्षसचिव जिला कांग्रेस व ब्लॉक प्रभारी शिवगढ , श्री अश्वनी कुमार अवस्थी जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,श्री निर्मल त्रिवेदी जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री प्रेम गुप्ता जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री कैलाशनाथ जी(ब्लाक कांग्रेस सचिव) श्री मोहम्मद रईस जी ब्लॉक महासचिव, श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती ,श्री बृजेश कुमार गोस्वामी जी न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवगढ़) श्री पच्चू लाल पासी जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौसी , श्री गया प्रसाद कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान नारायणपुर श्री सुखराम पासी जी ग्राम सभा अध्यक्ष भौसी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष नारायणपुर श्री राजेंद्र वर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राजाराम जी बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे जी बूथ अध्यक्ष , श्री राम आसरे जी, श्री राम लोटन जी, श्री जगदेव जी, श्री राज बहादुर जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्रीमती श्रीकांती जी, श्रीमती राज दुलारी जी, श्रीमती फूल दुलारी जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रामकली जी, श्रीमती , , श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रेखा जी सहित महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून में बदलाव में मनरेगा श्रमिकों के गारंटी कानून में मजदूरों के काम मांगने के अधिकार को खत्म करने एवं ग्रामीण विकास के जनता के विकास योजना बनाने के अधिकार को खत्म करने एवं अपनी योजनाओं को थोपें जाने पर प्रकाश डाला गया। एवं मनरेगा कानून में केन्द्र सरकार द्वारा पुराने अधिकार लागू करने मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की गयी एवं पर्चों का वितरण किया गया। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच4
- कुत्ता नहीं बजरंगबली का भक्त है ये, लगातार तीन से काट रहा चक्कर चमत्कार देख सब हैरान! #AjabGajab #viralvideo #tranding1
- माघ मेला में यातायात व्यवस्था की कमान सख्त हाथों में: प्रभारी प्रदीप सिंह की मेहनत से चिलबिला–भुपियामऊ तक जाम से राहत प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के निर्देशन में यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में माघ मेला स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने को लेकर यातायात पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह यातायात टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। चिलबिला से लेकर भुपियामऊ तक यातायात पुलिस लगातार सड़क पर डटी हुई है और सक्रिय ट्रैफिक मैनेजमेंट के जरिए जाम की समस्या से जनता को काफी हद तक निजात दिलाई गई है। प्रभारी प्रदीप सिंह स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं, जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यातायात प्रभारी की टीम के कांस्टेबल अरुण कुमार, दिलीप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार तैनात नजर आ रहे हैं। उनकी मेहनत और समर्पण के चलते माघ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु अब राहत की सांस ले रहे हैं। प्रशासन की यह सक्रियता यह दर्शाती है कि मेला अवधि में जनसुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। #PratapgarhPolice #TrafficManagement #MaghMela2026 #SmoothTraffic #DeepakBhukerIPS #PradeepSinghTraffic #PublicConvenience #UPPolice1
- Barabanki - टोल कर्मियों द्वारा वकील से मारपीट के मामले में वकीलों ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय1
- सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज 59 वे दिन देने के साथ ही आज ज्ञापन देने पर जनसुनवाई अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा आपका ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्र लेने से मना किया गया है तो प्रार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को एक ज्ञापन स्पीड पोस्ट किया ================= प्रतापगढ़ । संजीवनी नर्सिंग होम, प्रतापगढ़ के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से मृत्यु का भय दिखाकर अवैध धन की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने न्याय न मिलने पर 19/11/25 से जिला कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा और पिपरी खालसा गांव निवासी रवि कुमार द्विवेदी, जिनके पिता देवी प्रसाद द्विवेदी आयुष्मान कार्डधारक हैं, ने बताया कि वह 10 फरवरी 2025 को अपने पिता का हार्निया ऑपरेशन कराने के लिए संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे थे। आरोप है कि डॉ. एस. एस. गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए “दूसरे डॉक्टर को बुलाने” के नाम पर 15,000 रुपये की मांग की । पीड़ित द्वारा इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, परंतु पीड़ित का आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर मामला उलझा हुआ है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रवि कुमार द्विवेदी के अनुसार , न केवल डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में संबंधित डॉक्टर का “बचाव” किया और पूरा मामला सही दिशा में आगे नहीं बढ़ पाया । पीड़ित द्वारा जिन अधिकारियों पर फर्जी आख्या देने और शिकायत की श्रेणी बदलने का आरोप लगाया गया है, वे हैं— उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर/पुलिस लाइन, शिव नारायण वैश्य उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शबीब हैदर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. ए. एन. प्रसाद पीड़ित का कहना है कि इन अधिकारियों ने शिकायत को गलत श्रेणी में डालकर पूरे प्रकरण को कमजोर किया, जिससे दोषियों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी | आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को ज्ञापन देने के दौरान जनसुनवाई अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपका ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा मना किया गया है जिसके क्रम में पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को स्पीड पोस्ट किया | न्याय न मिलने पर रवि कुमार द्विवेदी ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के क्रम में 19/11/25 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जो आज 59 वे दिन दिनांक=16/01/26 को भी अनवरत धरना दिया गया | रवि कुमार द्विवेदी का कहना है कि 59 वे दिन जारी धरने से न्याय नहीं मिला है इसलिए कल 60 वे दिन दिनांक=17/01/26 को भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा । उपरोक्त धरने के समर्थन में वरिष्ठ अधिवक्ता गण / कनिष्ठ अधिवक्ता गण सत्य नारायण ओझा , शिव प्रसाद त्रिपाठी , लक्ष्मीकांत द्विवेदी , मनोज कुमार मिश्र , राधारमण त्रिपाठी , रामअवध मौर्य , रामेंद्रबहादुर सिंह , अरविंदकुमार सिंह , संपूर्णानंद ओझा , शिशिर कुमार शुक्ला , सत्यनारायण सिंह , दिनेशचंद्र त्रिपाठी , धर्मेंद्र त्रिपाठी , जयमंगल पांडे ,अश्वनीकुमार पांडे , शरदकुमार , संतोषकुमार मिश्रा , रामप्रताप मिश्र , संजयकुमार यादव , प्रनय कुमार दुबे , हरदेव महाराज , चंद्रिकाप्रसाद मिश्र , उपमन्युप्रताप सिंह अजयप्रताप सिंह , धर्मेंद्रकुमार पटेल , गुलाम अब्बास , अखिलेश बहादुर सिंह , कृष्णकुमार वर्मा , रजनीकांत मिश्र , राम बहादुर सिंह , सुधांशु शुक्ला , भरतव्यास शर्मा , राजेश प्रताप शर्मा , धनंजय सिंह , बीएल वर्मा , के एस मिश्रा , रामशरण सिंह , अरुण कुमार मिश्रा ,अवनीश शर्मा , वैभव पांडेय , अनिल कुमार मिश्र , दुर्गामणि राय , अविनाश शर्मा , शैलेंद्र सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता गण धरने में उपस्थित रहे |̊1
- Post by Krishna Kumar1