नए साल की रात सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा, रिम्स रांची में इलाज के दौरान तोड़ा दम हजारीबाग में नए साल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। लाखे बगीचा निवासी मो. जीशान पिता इम्तियाज अहमद, जो सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, 1 जनवरी की मध्यरात्रि करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान संत कोलंबस कॉलेज के गेट के सामने एक अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल जीशान को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान आज शुक्रवार करीब 1 बजे मो. जीशान की मौत हो गई। वह अपने परिवार का बड़ा बेटा और अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और दो बहन हैं। इस दुखद घटना के बाद लाखे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।
नए साल की रात सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा, रिम्स रांची में इलाज के दौरान तोड़ा दम हजारीबाग में नए साल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। लाखे बगीचा निवासी मो. जीशान पिता इम्तियाज अहमद, जो सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, 1 जनवरी की मध्यरात्रि करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान संत कोलंबस कॉलेज के गेट के सामने एक अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल जीशान को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान आज शुक्रवार करीब 1 बजे मो. जीशान की मौत हो गई। वह अपने परिवार का बड़ा बेटा और अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और दो बहन हैं। इस दुखद घटना के बाद लाखे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।
- TamilNadu मै एक मजदूर को बहुत बेहरमी तरीके से मारता है, ओ भी Reel बनाने के लिए, फिलहाल अभी ओ भाई ठीक है ओर Recover होने मै समय लगेगा ||1
- Anita Oraon viral khoob jyada mehnat karte hain petrol pump mein ek ladki mehnat rakhna bahut jaruri hai1
- पारसनाथ जैन मंदिर..1
- Post by Sahodar Mandal1
- नववर्ष 2026 पर इंसानियत की मिसाल: खालिद उमर–फराह माजिद ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, 53 पार्षदों को दिया खुला चैलेंज ======================================== नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर समाजसेवा और इंसानियत की एक शानदार मिसाल हिंदपीढ़ी वार्ड नंबर 23 में देखने को मिली। प्रख्यात समाजसेवी खालिद उमर और वार्ड नं 23 हिंदपीढ़ी की भावी पार्षद उम्मीदवार फराह माजिद के नेतृत्व में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों गरीब, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे लाभान्वित हुए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान दिखी, वही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी खालिद उमर ने एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक कुर्बानी देते हुए यह ऐलान किया कि वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी बड़ी भाभी फराह माजिद को वार्ड नं 23 हिंदपीढ़ी से पार्षद उम्मीदवार घोषित करते हैं। उनके इस फैसले को लोगों ने त्याग, विश्वास और परिवारिक एकता की मिसाल बताया। खालिद उमर ने मंच से 53 पार्षदों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हर जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्ड में साल में कुछ दिन भी जरूरतमंदों के लिए समर्पित कर दे, तो समाज की तस्वीर बदल सकती है। यह चुनौती अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय जनता ने फराह माजिद को एक जमीनी, संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व के रूप में देखा और कहा कि अगर ऐसे लोग राजनीति में आएं, तो हिंदपीढ़ी वार्ड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। नव वर्ष के इस अवसर पर यह कार्यक्रम न केवल सेवा का प्रतीक बना, बल्कि आने वाले चुनाव में जनता के भरोसे और उम्मीदों का मजबूत संदेश भी दे गया। #Hemantsoren #Irfanansari #nayabharattv24 #NavVarsh2026 #KambalVitaran #InsaniyatZindabad #KhalidUmar #FarahMajid #Ward23Hindpiri #SamajSeva #GaribonKeSaath #NayaSaalNayiSoch #ParshadChunav2026 #Ranchimunicipalcorporation #Ranchimunicipalcorporationelection2026 #Ashrafsameer #Reportbyashrafsameer #Aksameer3
- Post by Mahesh1
- नए साल की रात खूनी झगड़ा : इंद्रपुरी चौक पर युवक की मौत, एक गंभीर शराब पीकर दो गुटों में मारपीट, मृतक सूरज राणा दो छोटे बच्चों का पिता हजारीबाग में नए साल का जश्न मातम में बदल गया। 1 जनवरी की रात करीब 11 बजे इंद्रपुरी चौक पर शराब के नशे में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह झगड़ा नूरा और मंडई इलाके के लोगों के बीच हुआ। मारपीट में छोटकी मंडई निवासी सूरज राणा को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूरज राणा दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता था। इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहसिंघना थाना द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया है जहां मृतक के परिजन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हुए हैं।1
- दफ्तर-दर-दफ्तर भटका पिता, लेकिन बेटी के इलाज में मिली सफलता,संघर्ष बना प्रेरणा1
- Post by Sahodar Mandal1