आरा (भोजपुर) : बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, भोजपुर भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के साथी दिशा एक प्रयास ने भोजपुर से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। दिशा एक प्रयास जिले में अर्से से बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फलने-फूलने में मदद करते हैं। इन प्रयासों में मिली सफलता को रेखांकित करते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि स्पष्ट नीतियों, लगातार की जा रही कार्रवाईयों और गांव-गांव तक पहुंच रहे प्रयासों की बदौलत भारत बाल विवाह को पूरी तरह खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र ने अधिसूचना जारी कर सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें ताकि बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में जनसमुदाय में चौतरफा और स्पष्ट बदलाव देखने को मिले। अधिसूचना के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि लक्षित उद्देश्यों को हासिल किया जा सके। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लगातार सहयोग और विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए दिशा एक प्रयास की निदेशिका कुमारी सुनिता सिंह ने कहा, “जिला प्रशासन बाल विवाह के खात्मे की दिशा में बढ़-चढ़ कर प्रयास कर रहा है। हमारी सफलताएं उनके साथ करीबी समन्वय से काम करने का नतीजा हैं। आज पूरा देश एकजुट है और देश का शीर्ष नेतृत्व बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में हम निश्चित रूप से 2030 से पहले ही देश को इस अपराध से मुक्त बना देंगे। दुनिया जिसे कभी असंभव मानती थी, वह आज भारत में संभव होता दिखाई दे रहा है और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व का विषय है।” ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ ने एक स्पष्ट और लक्ष्य केंद्रित रणनीति तय की है। इसके तहत स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न होते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाले इस सदियों पुराने अपराध को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था “दिशा एक प्रयास” भोजपुर से रजत कुमार, कुणाल गुप्ता, प्रभात प्रीतम, बीरेंद्र सिंह, रंजू कुमारी, अखिलेश कुमार यादव, राजकीय पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा तथा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, मौलाबाग, आरा नगर के शिक्षकगण एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
आरा (भोजपुर) : बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, भोजपुर भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के साथी दिशा एक प्रयास ने भोजपुर से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। दिशा एक प्रयास जिले में अर्से से बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फलने-फूलने में मदद करते हैं। इन प्रयासों में मिली सफलता को रेखांकित करते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि स्पष्ट नीतियों, लगातार की जा रही कार्रवाईयों और गांव-गांव तक पहुंच रहे प्रयासों की बदौलत भारत बाल विवाह को पूरी तरह खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र ने अधिसूचना जारी कर सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें ताकि बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में जनसमुदाय में चौतरफा और स्पष्ट बदलाव देखने को मिले। अधिसूचना के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य
एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि लक्षित उद्देश्यों को हासिल किया जा सके। जिले में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लगातार सहयोग और विभिन्न कदमों की सराहना करते हुए दिशा एक प्रयास की निदेशिका कुमारी सुनिता सिंह ने कहा, “जिला प्रशासन बाल विवाह के खात्मे की दिशा में बढ़-चढ़ कर प्रयास कर रहा है। हमारी सफलताएं उनके साथ करीबी समन्वय से काम करने का नतीजा हैं। आज पूरा देश एकजुट है और देश का शीर्ष नेतृत्व बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में हम निश्चित रूप से 2030 से पहले ही देश को इस अपराध से मुक्त बना देंगे। दुनिया जिसे कभी असंभव मानती थी, वह आज भारत में संभव होता दिखाई दे रहा है और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व का विषय है।” ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ ने एक स्पष्ट और लक्ष्य केंद्रित रणनीति तय की है। इसके तहत स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, उन धार्मिक स्थलों जहां विवाह संपन्न होते हैं, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं, और आखिर में पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बच्चों के खिलाफ होने वाले इस सदियों पुराने अपराध को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था “दिशा एक प्रयास” भोजपुर से रजत कुमार, कुणाल गुप्ता, प्रभात प्रीतम, बीरेंद्र सिंह, रंजू कुमारी, अखिलेश कुमार यादव, राजकीय पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा तथा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, मौलाबाग, आरा नगर के शिक्षकगण एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
- डॉ संजय कुमार सिंहDumraon, Buxar🙏37 min ago
- Post by Rajesh Yadav1
- दरभंगा ने पटना को 61 रनों से पराजित किया बिहार राज्य खेल प्रधिकरण , खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंण्डर 17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज तीसरा मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया आज मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दरभंगा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दरभंगा की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिल गौतम और सास्वत वत्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया। साहिल ने 19 गेंद पर 20 रन, सास्वत ने 25 गेंद पर दो छक्का चार चौके की मदद से 33 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माफिज ने छे चौके की मदद से 42 रन बनाया, अंकित राज ने तीन छक्के की मदद से 31 रन ,इस प्रकार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना किओर से गेंदबाजी करते हुए राधव और विनित ने दो दो की प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष ने 35 रन , प्रियांशु ने 24 रन, बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया,हर्षिर नजाम ने तीन विकेट प्राप्त किया, पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुराग को अम्पायरों द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रकार दरभंगा ने यह मैच 61 रनों से पटना को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज के मैच के ऑन फिल्ड अंपायर : राजीव कमल मिश्रा + तैयब हुसैन* 3rd अंपायर - सुभीत कुमार सिंह*4th अंपायर - सन्नी वर्मा* *मैच रेफरी - वेद प्रकाश* *मैच ऑब्जर्वर - रवि कुमार/ संजय मुरार* स्कोरर : रतनेश नंदन + कुन्दन कुमार* थे।कल का मैच कोशी प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा। आयोजन के दौरान , भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कुमार विजय सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर, धन्नजय कुमार,उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी1
- Post by Mukesh Mykesh4
- पटना जदयू वरिष्ठ नेता सैयद अफजल अब्बास माननीय श्री नीतीश कुमार को ढेर सारी बधाई एवम् शुभकामनाएं देते1
- रोड पर दो दो आदमी एक्सीडेंटल तङप रहा हैँ रोड पर पुलिस सामने से देखा बोला म/रा हुवा नहीं हैँ और नजर अंदाज करते हुवे आगे गाड़ी से चला गया क्या बिहार पुलिस सिर्फ गरीबो के खू/न चूसने के लिए बनाया गया हैँ ! गूं/गा अं/धरा लं/गड़ा सरकार सम्राट चौधरी के पुलिस को मानवता नाम के कोई चीछ नहीं हैँ !...... देखिये वीडियो खू/न खौल जायेगा देखने के बाद बेशर्म पुलिस... #लापरवाहपुलिस #बिहारपुलिस #एक्सीडेंट #बेशर्मपुलिस #RRPNEWS #रिपोर्टरौशनपटेल Rambinay Kumar पुलिस पब्लिक रिपोर्टर रौशन पटेल Pandit Kumar1
- क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कबड्डी महोत्सव | अंडर-14 और अंडर-19 में जबरदस्त मुकाबले1
- हसपुरा के कोइलवां गांव में उसना चावल राइस मिल का उद्घाटन किया गया1
- Post by Rajesh Yadav1