Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोगुन्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की अफीम डोडा चूरा जब्त, केटा कार छोड़कर फरार तस्कर आज बुधवार क़रीब साय 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख रुपये कीमत का 361.947 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। नाकाबंदी के दौरान तस्कर क्रेटा कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन सहित मादक पदार्थ जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Vishnu lohar
गोगुन्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की अफीम डोडा चूरा जब्त, केटा कार छोड़कर फरार तस्कर आज बुधवार क़रीब साय 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख रुपये कीमत का 361.947 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। नाकाबंदी के दौरान तस्कर क्रेटा कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन सहित मादक पदार्थ जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- राजस्थान के 23 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी: पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिककरें https://youtu.be/dMs-suXuuwE1
- चिखली हैंगिंग ब्रिज टूटने का झूठा वीडियो वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे झूठी खबरें और वीडियो पोस्ट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। जिले के चिखली हैंगिंग ब्रिज के टूटने की झूठी अफवाह फैलाने और इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के आरोप में डूंगरपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन संस्कार' के तहत की गई है। - क्या था पूरा मामला? घटना 2 जनवरी 2026 की है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दावा किया गया था कि चिखली का प्रसिद्ध हैंगिंग ब्रिज टूट गया है। इस झूठी खबर से न केवल आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया, बल्कि प्रशासन का भी काफी समय इस अफवाह की पुष्टि और खंडन करने में खराब हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सीमलवाड़ा वृत्ताधिकारी मदनलाल विश्नोई के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी भंवरसिंह राठौड़ और उनकी टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों की मदद से अफवाह फैलाने वालों की पहचान की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों दिनेश पुत्र रमेश चंद्र रोत मीणा, निवासी झोथरी, थाना चौरासी एवंजितेन्द्र पुत्र कालुराम मालीवाड़, निवासी बिलपन, थाना चौरासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि इन दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार की। - पुलिस की अपील पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या खबर को बिना पुष्टि के शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों पर भविष्य में भी 'ऑपरेशन संस्कार' के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- पिण्डवाड़ा तहसील के सरूपगंज कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पंचायत व प्रशासन की लापरवाही से ठेले वाले बेतरतीब तरीके से खड़े रहने से हमेशा जाम की स्थिति रहती है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।1
- चारभुजा नाथ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- Post by JBNEWS291
- *🌴 “गुर्जर ऊँची चढ़ जाए झांसी झाड़ पे”* _मेरा नया सॉन्ग YouTube पर अति शीघ्र रिलीज होने वाला है।_ 👉https://www.youtube.com/@madhavlalbairwa6082दिए गए लिंक से लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें। आपका साथ ही मेरी ताक़त है। 🙏🎧1
- सुमेरपुर में परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों, प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, राजेन्द्र मारू, सुनील इंकिया, शिवलाल मीणा, पारस गहलोत के अलावा पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिवदयाल सोनी, पाबुसिंह, पार्षद मेहबूब, जिला परिवहन कार्यालय के सुचना सहायक अशोक माधव, सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन मौजूद रहे।2
- ओवरलोड डंपर किया जब्त, चालक धराया संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वरदा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात राज्य से तस्करी कर अवैध रूप से बांसवाड़ा ले जाई जा रही बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और सागवाड़ा वृत्ताधिकारी रूप सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। वरदा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए टीम मुस्तैद थी। इसी दौरान एक डंपर को रुकवाया गया, जो गुजरात की तरफ से आ रहा था। जांच करने पर पाया गया कि डंपर में क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी और इसे अवैध रूप से परिवहन कर बांसवाड़ा ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने डंपर चालक बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पारड़ा बोडीगामा निवासी पप्पू मसार पुत्र नानूराम मसार को चिन्हित किया है। वहीं, डंपर को डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई और जुर्माने के लिए खनन विभाग डूंगरपुर को सूचित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान के साथ सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह, कांस्टेबल पवन पाटीदार और कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे।1