संपूर्ण समाधान दिवस में उठे 23 मामले, समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण जालौन। तहसील सभागार में एसडएम विनय मौर्य की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 23 शिकायतें पंजीकृत हुई। समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 23 फरियादी पहुंचे। जिन्होंने अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें दर्ज कराईं। घनश्याम विश्वकर्मा ने सब्जी मंडी में आम रास्ते पर टट्टर आदि लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। साकिर तोपखाना ने विपक्षी पर आम रास्ते पर भैंस बांधकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। पंकज पजूना ने दो माह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। हरवंश सिंह कुठौंद ने नाले पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की आठ, पुलिस विभाग की छह, विकास विभाग की चार, समाज कल्याण तीन, नगर पालिका व पूर्ति विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। जिसमें समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में उठे 23 मामले, समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण जालौन। तहसील सभागार में एसडएम विनय मौर्य की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 23 शिकायतें पंजीकृत हुई। समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 23 फरियादी पहुंचे। जिन्होंने अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें दर्ज कराईं। घनश्याम विश्वकर्मा ने सब्जी मंडी में आम रास्ते पर टट्टर आदि लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। साकिर तोपखाना ने विपक्षी पर आम रास्ते पर भैंस बांधकर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। पंकज पजूना ने दो माह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। हरवंश सिंह कुठौंद ने नाले पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की आठ, पुलिस विभाग की छह, विकास विभाग की चार, समाज कल्याण तीन, नगर पालिका व पूर्ति विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। जिसमें समाज कल्याण विभाग की तीन शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।
- Post by Journalists1
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1
- यूपी में भीषण कोहरा क्यों? 4 दिन में 28 मौतें:एक्सप्रेस-वे सबसे ज्यादा खतरनाक, कोहरे से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए लखनऊ22 घंटे पहलेलेखक: सृष्टि विश्वकर्मा  यूपी में 4 दिनों में कोहरे के चलते 150 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं। 28 की जान चल गई। एक्सप्रेस-वे पर स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। 5-10 मीटर विजिबिलिटी जानलेवा साबित हो रही है। धुंध अचानक से गाड़ियों को सामने आ रही है। स्पीड धीमी करते ही पीछे से गाड़ियां टकरा रही हैं। ऐसा ही हालात हाईवे और सड़कों पर भी हैं। प्रदेश में अचानक कोहरा बढ़ने का कारण क्या है? कोहरा कैसे बनता है? विजिबिलिटी मापने का तरीका क्या है? गाड़ी चलाने के लिए कितनी विजिबिलिटी होनी चाहिए। क्या हादसों की मुख्य वजह कोहरा ही है?1
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- राजूश्रीवस्तब #🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो1
- औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर1
- सिरसाकालर मे किसान पुलिस की झड़प. पुलिस ने गिरेबान पकड़ी1