Shuru
Apke Nagar Ki App…
Varun singh Chouhan
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- पीलीभीत के घर में घुसकर एक युवक को बेरहमी से पीटा और मुकदमा हुआ दर्ज1
- आवारा पशुओं से सड़क हादसे, फसल नुकसान। चुर्रा सकतपुर क्षेत्र में किसान रखवाली को मजबूर।1
- लिंटर खोलते समय मजदूर की गिरकर मौत,परिवार में मचा कोहराम। खुटार ।थाना क्षेत्र के पंथवारी रोड पर स्थित एक मकान पर लिंटर खोलने का काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ।1
- Post by Shruddin Khan1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- अल्हागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 👉तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों की रोकथाम अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस टीम 19 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 नवंबर को बजरंग ढाबे पर हुई मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल छीनने की घटना में शामिल एक अभियुक्त रामगंगा पुल के पास नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह उर्फ भैयालाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी कस्बा व थाना राजेपुर, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अभियुक्त की जींस की पेंट से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे जंगल जलेबी के पेड़ के खोखले तने से पन्नी में रखे दो मोबाइल फोन—एक वन प्लस और दूसरा वीवो कंपनी का—बरामद किए गए, जिनका रंग ओसियन ग्रीन बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना अल्हागंज में दर्ज मुकदमा संख्या 327/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। इसके अलावा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर में दर्ज अन्य मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य कनौजिया, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण1
- रिपोर्ट सचिन मिश्रा की। जनपद बरेली के ब्लॉक मुख्यालय पर हुई सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक।1