वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर मीटिंग संपन्न रानीवाड़ा श्रीमाली ब्राह्मण समाज के महालक्ष्मी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें आगामी 30 व 31 जनवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ में मनाने का निर्णय लिया गया भाना राम बोहरा ने बताया कि आगामी 31 तारीख को महालक्ष्मी मंदिर पता उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में ध्वजारोहण यज्ञ एवं शोभायात्रा एवं 30 तारीख को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें श्रीमाली ब्राह्मण समाज के हजारों की संख्या में परिवार भाग लेंगे कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जवाबदारिया दी गई है मीटिंग में पोपटलाल बोरा राजू कुमार गिरीश कुमार भवानी शंकर महेंद्र कुमार भंवरलाल ईश्वरलाल सचिन बोरा सुरेश त्रिवेदी प्रवीण बोरा वासुदेव अवस्थी ईश्वर लाल बोहरा ललित बोहरा अंकित बोहरा अनिल अवस्थी दिनेश त्रिवेदी सहित काफी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे
वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर मीटिंग संपन्न रानीवाड़ा श्रीमाली ब्राह्मण समाज के महालक्ष्मी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें आगामी 30 व 31 जनवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ में मनाने का निर्णय लिया गया भाना राम बोहरा ने बताया कि आगामी 31 तारीख को महालक्ष्मी मंदिर पता उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में ध्वजारोहण यज्ञ एवं शोभायात्रा एवं 30 तारीख को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें श्रीमाली ब्राह्मण समाज के हजारों की संख्या में परिवार भाग लेंगे कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जवाबदारिया दी गई है मीटिंग में पोपटलाल बोरा राजू कुमार गिरीश कुमार भवानी शंकर महेंद्र कुमार भंवरलाल ईश्वरलाल सचिन बोरा सुरेश त्रिवेदी प्रवीण बोरा वासुदेव अवस्थी ईश्वर लाल बोहरा ललित बोहरा अंकित बोहरा अनिल अवस्थी दिनेश त्रिवेदी सहित काफी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे
- गोल से उड़ जाने वाले रस्ते पर पुलिया निर्माण कार्य चालू लंबे समय से लोगों की थी मांग इस रोड पर आगे स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र,ओर ग्राम पंचायत भवन ओर आबाद क्षेत्र होने से बारिश के समय में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था #गोल #गोलगांव #न्यूज #गोलपंचायत #repotersahabrj241
- जालौर शनिवार को शहर के सुंदेलाव तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत सूचना पर सिविल डिफेंस टीम पुलिस थाना कोतवाली टीम घटना स्थल पर पहुंची मृतक की बॉडी को बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग हुए जाम1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी पिंडवाड़ा। पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के नियमित ठहराव को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की विधिवत शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर एक्सप्रेस एवं दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस (अप-डाउन) दोनों ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव प्रारंभ हो गया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आमजन ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों व संघर्ष समिति का आभार व्यक्त किया। नई ट्रेनों के ठहराव से पिंडवाड़ा क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।1
- https://www.facebook.com/100009846873019/posts/pfbid02ZAnbA7CeVcyb9y6ZCHf97NiVuB7iqHz4yGQi6vh8j7FCp4b7HckfFkVrEdCJTjFyl/?mibextid=CDWPTG3
- 1st video1
- ओलम्पिक विजेता लिंबाराम के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, प्रभुलाल गंभीर घायल1
- रानीवाड़ा। क्षेत्रीय विधायक रतन देवासी गुन्दाऊ गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री श्री 1008 प्रेमदासजी महाराज की समाधि पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और पुष्पचक्र चढ़ाकर नमन किया। विधायक देवासी ने महाराज के आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनसे विधायक ने जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा भी की।1
- पिंडवाड़ा में जन संघर्ष समिति ओर भाजपा पदाधीकारियो के बीच बहस का विडियो सोसियल मीडिया पर वायरल ।1
- karaj2