संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन पिड़ावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के हरनावदा पिथा गांव में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन हुआ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित (निवासी चंद्रपुरा) वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा श्रवण कराई कथा में कथा समापन पर भोजन प्रसादी वितरण करी प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, भारत सिंह , पिरुसिह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे।
संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन पिड़ावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के हरनावदा पिथा गांव में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन हुआ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित (निवासी चंद्रपुरा) वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा श्रवण कराई कथा में कथा समापन पर भोजन प्रसादी वितरण करी प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, भारत सिंह , पिरुसिह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे।
- खेजड़िया गांव भगवान श्री देवनारायण जी कि छठ कि ढेरों शुभकामनाएं विनीत गोरधन सिंह पंवार खेजड़ीया1
- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन पिड़ावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा गजा के हरनावदा पिथा गांव में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का समापन हुआ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित (निवासी चंद्रपुरा) वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा श्रवण कराई कथा में कथा समापन पर भोजन प्रसादी वितरण करी प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, भारत सिंह , पिरुसिह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे।2
- लोकेशन - SDM ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।। कमी पाई जाने पर कार्यवाही के दिए निर्देश एसडीएम ने किया पुराना बस स्टैंड स्थित सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण: अव्यवस्थाओ पर बरसे, खुद कराई बीपी-शुगर की जांच सुसनेर। आज गुरुवार की शाम को साढ़े 5 बजे एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार रामेश्वर दांगी ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती वार्ड का भृमण किया यहां बेड पर बिछी गंदी बेडशीट देख नाराज की जताई व स्वच्छता के निर्देश दिए। उसके बाद प्रभारी चीफ बीएमओ डॉ बृजभूषण पाटिदार से चिकित्यको व स्वास्थ्य कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर तथा सार्थक एप पर अटेंडेंट एवं दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने खुद भी बीपी व शुगर की जांच करवाई। इस दौरान पटवारी मोहित नागर, शिव पाटीदार व बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी भी मौजूद रहे। पत्रकार मनीष राठौर मो 9109746540.4
- गरोठ में जुआ एवं अवैध शराब के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस1
- गांव सवासड़ी1
- Post by चंदन सीह1
- gram panchayat kachriya blok mahidpur jila ujjain me 100se adhik logo ki nirvachit Suchi se Naam hataye Gaye2
- गरोठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते व अवैध शराब के साथ 8 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार। मौके से नगदी, मोबाइल, देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त, कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती जारी।1