प्रेस विज्ञप्ति अहिरवार समाज संघ – अशोकनगर (मध्यप्रदेश) पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी में सुधार हेतु अहिरवार समाज संघ की पहल अशोकनगर। जिला के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्रों में पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से काली पन्नी डिब्बे रस्सी नमक को पीड़ित परिजनों से मंगाया जाता हे अहिरवार समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर पूरे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक सामग्री परिजनों से न लेकर स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष रवि मोहने ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्दगी के दौरान उपयोगआने बाली सामग्री सभी स्वस्थ केंद्रों में यह सामग्री स्वयं संघ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराना प्रारंभ करने का निर्णय लिया हे रवि मोहने ने कहा कि यह कार्य पूर्णत: सामाजिक उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज संघ भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी रवि मोहने, मोहर सिंह चौधरी, मनीराम आईटीआई, गजराज सिंह, भरोसीलाल, ज्ञानी दास, दंगल सिंह, रामबली, मीडिया प्रभारी मोहन जाटव तथा एडवोकेट दुर्गेश अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। — जारीकर्ता अहिरवार समाज संघ, अशोकनगर (म.प्र.)
प्रेस विज्ञप्ति अहिरवार समाज संघ – अशोकनगर (मध्यप्रदेश) पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी में सुधार हेतु अहिरवार समाज संघ की पहल अशोकनगर। जिला के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्रों में पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से काली पन्नी डिब्बे रस्सी नमक को पीड़ित परिजनों से मंगाया जाता हे अहिरवार समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर पूरे
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक सामग्री परिजनों से न लेकर स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष रवि मोहने ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्दगी के दौरान उपयोगआने बाली सामग्री सभी स्वस्थ केंद्रों में यह सामग्री स्वयं संघ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराना प्रारंभ करने का निर्णय लिया हे रवि मोहने ने कहा कि यह
कार्य पूर्णत: सामाजिक उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज संघ भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी रवि मोहने, मोहर सिंह चौधरी, मनीराम आईटीआई, गजराज सिंह, भरोसीलाल, ज्ञानी दास, दंगल सिंह, रामबली, मीडिया प्रभारी मोहन जाटव तथा एडवोकेट दुर्गेश अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। — जारीकर्ता अहिरवार समाज संघ, अशोकनगर (म.प्र.)
- प्रेस विज्ञप्ति अहिरवार समाज संघ – अशोकनगर (मध्यप्रदेश) पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी में सुधार हेतु अहिरवार समाज संघ की पहल अशोकनगर। जिला के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्रों में पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से काली पन्नी डिब्बे रस्सी नमक को पीड़ित परिजनों से मंगाया जाता हे अहिरवार समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर पूरे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक सामग्री परिजनों से न लेकर स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष रवि मोहने ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्दगी के दौरान उपयोगआने बाली सामग्री सभी स्वस्थ केंद्रों में यह सामग्री स्वयं संघ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराना प्रारंभ करने का निर्णय लिया हे रवि मोहने ने कहा कि यह कार्य पूर्णत: सामाजिक उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज संघ भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी रवि मोहने, मोहर सिंह चौधरी, मनीराम आईटीआई, गजराज सिंह, भरोसीलाल, ज्ञानी दास, दंगल सिंह, रामबली, मीडिया प्रभारी मोहन जाटव तथा एडवोकेट दुर्गेश अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। — जारीकर्ता अहिरवार समाज संघ, अशोकनगर (म.प्र.)3
- निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर इसरार खान के मार्गदर्शन में दिनांक 01.01.2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के क्रम में BLA एवं अन्य के साथ दिनांक 8/12/25 को आयोजित हुई बैठक । सोमवार आज दिनांक को विशेष तौर पर अनुपस्थित / स्थानांतरित / मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले तथा जिनके गणना पत्रक प्राप्त नहीं हो पा रहे है के संबंध में BLO-BLA एवं अन्य की मीटिंग का आयोजन मतदान केन्द्र क्र.158 नाम मुंगावली बीआरसी ऑफिस पर किया गया जिसमें संलग्न सूची अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के BLA उपस्थित हुए। साथ ही BLO के सहयोगी द्वारा भी अपनी उपस्थिति, उपस्थिति पत्रक में दर्ज की गई। उपरोक्त सभी की उपस्थिति, परिशिष्ट-1 (उपस्थिति पत्रक) पर संलग्न है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्र क्रमांक 23/2025-ERS (Vol.II) दिनांक 27. 10.2025 एवं पत्र क्र. 23/2025-ERS (Vol.II) दिनांक 30.11.2025 में वर्णित निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 04.11.2025 से गणना पत्रकों का वितरण एवं प्राप्त करने की कार्यवाही निरंतर जारी है, यह कार्य अंतिम चरण में है तथा दिनांक 11.12.2025 को पूर्ण होगा। वर्तमान में जो गणना पत्रक प्राप्त हो गए है, उनके संबंध में डिजिटलाईजेशन का कार्य किया गया तथा दिनांक 8/12/25 तक Nil.... अनुपस्थित,0 स्थानांतरित,24 मृत 18 एवं दोहरी प्रविष्टि वाले 03 मतदाता की जानकारी संकलित हुई है, यह जानकारी अभी अंतिम नहीं है। इसका अवलोकन सभी उपस्थित BLAS द्वारा किया गया, साथ ही इस सूची का वाचन भी किया गया। मतदान केन्द्र पर इसे चस्पा भी किया गया। उपस्थित सभी BLA एवं अन्य से अपील की गई यदि उपरोक्त जानकारी में कोई विसंगति प्रतीत हो रही है, तो तत्काल अवगत कराया जाए ताकि उन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दिनांक 11.12.2025 के पूर्व BLO App के माध्यम से अपडेट की जा सके। बैठक में सुपरवाइजर रामकिशोर यादव, 158 बीएलओ श्रीमति सुदामा पंथी सहायक बीएलओ महेश साहू ,सहायक बीएलओ नवेद क़ाज़ी, बूथ लेवल एजेंट मोहन यादव,आसिफ खान पठान उपस्थित रहे।1
- guru ravidas mharara1
- शिवपुरी : पिछोर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए LLB के छात्र को थाना प्रभारी ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर के रहने वाले LLB के छात्र क्षितीज पाठक शनिवार रात्रि 10:00 बजे पिछोर थाने में एक मारपीट की शिकायत लेकर गये थे, जहां थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने उल्टा छात्र को ही जमकर पीट दिया जिला रिपोर्टर दीपक अहिरवार शिवपुरी1
- “रिफाइनरी में 500 भर्तियों में बीना के सिर्फ 70 युवाओं को मौका; शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने की प्रेस वार्ता”1
- Bhastrika pranayam.2
- 9 दिसम्बर को पूर्व मंत्री खुरई विधायक खुरई के दौरे पर रहेंगे1
- Bhastrika pranayam.2