Shuru
Apke Nagar Ki App…
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी सहयोगी रिपोर्टर शाहीद मकरानी रामगढ़ विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा श्रद्धा भक्ति आस्था का संचार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में इन दिनों विराट हिन्दू सम्मेलन जगह जगह आयोजित किए जा रहे हैं इस सम्मेलन को लेकर सनातनी हिन्दू अपने आपको भाग्यशाली समझ रहे हैं वहीं हिन्दू धर्म की ध्वजा पताका भी लहराईं जा रही है कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के रामगढ़ व वडलीपाडा में विराट हिन्दू सम्मेलन के तहत सनातनियों ने हाथों में केसरिया ध्वजा पताका लेकर गांव में भ्रमण किया जगह जगह स्वागत किया गया इसी तरह छोटी बडवास में भी विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया
Dharmendra Soni
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी सहयोगी रिपोर्टर शाहीद मकरानी रामगढ़ विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा श्रद्धा भक्ति आस्था का संचार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में इन दिनों विराट हिन्दू सम्मेलन जगह जगह आयोजित किए जा रहे हैं इस सम्मेलन को लेकर सनातनी हिन्दू अपने आपको भाग्यशाली समझ रहे हैं वहीं हिन्दू धर्म की ध्वजा पताका भी लहराईं जा रही है कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के रामगढ़ व वडलीपाडा में विराट हिन्दू सम्मेलन के तहत सनातनियों ने हाथों में केसरिया ध्वजा पताका लेकर गांव में भ्रमण किया जगह जगह स्वागत किया गया इसी तरह छोटी बडवास में भी विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by अनिल डामोर1
- Post by सुख लाल मीणा1
- हमारा गांव और जिला में पुणे मैच हो रहा है जिस किसी को भी खेलने हो और जिला पधारे अपनी टीम लेकर1
- अंतरराष्ट्रीय स्थिति कि भारतीय सुरक्षा कंपनी प्रतापगढ़ जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है कल आईटीआई कॉलेज धरियावद में कैंप रहेगा दिनांक 19/01/2026 से 20/01/2026 रहेगा जिसमें किसी भी जिला और किसी भी राज्य का अप्लाई कर सकता है जब 100% मिलेगा दिए गए नंबर पर संपर्क करें 90091680794
- भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव1
- गरोठ तहसील के फूल खेड़ा गांव की रहने वाली मोहन बाई खेत पर कार्य कर रही थी दो अनजान बाइक सवार आए और मां पानी पिला दो कहकर पानी लेकर आई वृद्धा महिला के कान में पहने सोने के टॉप्स छीनकर भाग निकले जिसके कारण महिला घायल हो गई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा।1
- Post by अनिल डामोर1
- हर घर नल योजना को नल से पानी की बूंद का इंतजार, लाखो रुपए खर्च फिर भी हर घर नल योजना को शुरू होने का इंतजार शो पीस बनी पानी की टंकी व नल कनेक्शन, ग्रामीणो को करना पड रहा है परेशानी का सामना नयागांव/केन्द्र सरकार ने हर व्यक्ति स्वास्थ्य में सुधार,महिलाओं को राहत,स्वच्छता की सुविधा,रोजगार सृजन को लेकर करोडों रूपयों की लागत में हर घर जल योजना को लागु कर कार्य को प्रारम्भ किया गया। मगर धरातल पर देखा जाये तो कार्य शुन्य के बराबर होकर अधुरा पडा है केन्द्र सरकार का मुख्य उदे्दश्य था कि ग्रामीण परिवार के घर तक पाईप लाईन के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पयेजल पहुॅचाना था। मगर देखा जाये तो यहाॅ तो यहाॅ तो पानी तो दुर ..........पर पाईन लाईन करने के लिये बने सीसी रोड़ सहित अन्य रोड कि भी खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उक्त मामला जिले के उपखण्ड नयागांव के ग्राम पंचायत पहाडा में देखने को मिलता है। शासन प्रशासन हर गांव तक, नल जल योजना के तहत घर-घर नल का जल उपलब्ध कराए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही योजना अब भी अधूरी है। घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाने के इंतजाम तो कर दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। कई जगह अब तक यह योजना शुरू भी नहीं हो पाई है।ग्राम पंचायत पहाडा से सामने आया है। यहां ग्रामीण हैंडपंप और कुंए के सहारे प्यास बुझाने मजबूर है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत कार्य शुरू तो कराया गया था, लेकिन पूरा काम करे बगैर ही काम बंद कर दिया है। जहां करीब एक वर्ष से इस योजना का कार्य पूरी तरीके से बंद पड़ा है। करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना करीब 3 वर्ष पूर्व आई थी। सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर रखी गई है। बाकी काम अधूरा पड़ा है। जबकि एक वर्ष से नल जल योजना का काम बंद है। जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें भी पानी नहीं दिया जा रहा है। मार्ग को किये क्षतिग्रस्त ग्रामीण करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा,जगदीश दंरोगा,रामप्रकाश शर्मा,भीमराज मेघवाल,हितेष सालवी,नयनेश पण्ड्या ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाईन करने के लिये रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। *जिसके जमीन में टंकी उसका ही नहीं हुआ कनेक्शन -* समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे जमीन में पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है मगर मेरा ही नल कनेक्शन नहीं किया गया है। *सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर में भी दर्ज करवाई आपत्ति,नहीं हुआ कोई समाधान* करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाडा में आयोजित हुई सेवा पर्व पखवाडा शिविर में भी उक्त मामला को उठाया गया था। मगर आज तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। नहीं हो रही सुनवाई बताया गया कि इस गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए करीब 207 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। ऑनलाईन पोर्टल पर देखा जाये तो 207 घरों पर नल कनेक्शन बताये जा रहे है मगर देखा जाये तो कई घरों पर आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि आॅनलाईन पोर्टल पर परिवार का कनेकशन दिखया गया है मगर घर पर कनेक्शन नहीं हुये है। इसकी शिकायते भी की गई है। फिर भी इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार ने 6 महिने पूर्व 7 दिन में काम शुरू करने को भी कहा था मगर आज तक शुरू नहीं किया है। हैंडपंप, कुओं से प्यास बुझा रहे ग्रामीण ग्रामवासियों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति अब भी ग्रामीण हैंडपंप और कुओं से प्यास बुझाने मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ग्रीष्मकालीन मौसम में होती है। हैंडपंप खराब होने एवं बारिश में कुओं और हैंडपंप से गंदा पानी आने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। अपना एतराज जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर योजना शुरू करने की मांग की गई है।4
- हिंदू महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हुआ नगर महिदपुर रोड। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में बीते दिन हिंदू महासम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में एक विशाल एवं भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ त्रिभुवन नाथ मंदिर से हुआ। यात्रा में सबसे विशेष आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे। बालिकाएं भारत माता के स्वरूप में सुसज्जित थीं, वहीं बालक देश के विभिन्न वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों की वेशभूषा में नजर आए। इन सजीव झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। जैसे ही यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पलक-पावड़े बिछाकर इसका स्वागत किया। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह धर्ममय और उत्साह से सराबोर नजर आया। #MahidpurRoad #HinduMahasammelan #JaiShreeRam #BharatMata #UjjainDiaries #HinduUnity #SanatanDharma #DharmaYatra #DeshBhakti #ViralPost #TrendingIndia #Mahidpur #HinduSanskriti #Hindutva #Unity #GrandCelebration #IndianCulture1