*विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप* पलेरा :पलेरा वितरण केन्द्र अतंर्गत जहां एक ओर बकायादारों द्वारा बिल जमा कराने को लेकर लगातार संपर्क एवं अनुरोध किया जा रहा है, वही दूसरी ओर बकाया राशि जमा कराने में अनदेखी करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पलेरा वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता श्री लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा अपने दल के साथ विशेष वसूली टीम गठित करते हुए लिधौरा वितरण केन्द्र के ज्योरा मोरा एवं महेवा में कार्यवाही की गई जिसमें बिजली बिल जमा न करने पर बकायादार की मोटर साइकिल कुर्की कर जब्त की गई एवं दर्जनों उपभोक्ताओं पर बकाया बिल वसूली के तहत गैर जमानती मामले दर्ज किए गए। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग जतारा संभाग के सभी अधिकारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक किसी भी बकायादार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लगाई गई है, जिससे विद्युत चोरी में कमी लेट हुए बकाया बिल की वसूली में तेजी लाई जा सके।
*विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप* पलेरा :पलेरा वितरण केन्द्र अतंर्गत जहां एक ओर बकायादारों द्वारा बिल जमा कराने को लेकर लगातार संपर्क एवं अनुरोध किया जा रहा है, वही दूसरी ओर बकाया राशि जमा कराने में अनदेखी करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पलेरा वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता श्री लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा अपने दल के साथ विशेष वसूली टीम गठित करते हुए लिधौरा वितरण केन्द्र के ज्योरा मोरा एवं महेवा में कार्यवाही की गई जिसमें बिजली बिल जमा न करने पर बकायादार की मोटर साइकिल कुर्की कर जब्त की गई एवं दर्जनों उपभोक्ताओं पर बकाया बिल वसूली के तहत गैर जमानती मामले दर्ज किए गए। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग जतारा संभाग के सभी अधिकारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक किसी भी बकायादार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लगाई गई है, जिससे विद्युत चोरी में कमी लेट हुए बकाया बिल की वसूली में तेजी लाई जा सके।
- *विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप* पलेरा :पलेरा वितरण केन्द्र अतंर्गत जहां एक ओर बकायादारों द्वारा बिल जमा कराने को लेकर लगातार संपर्क एवं अनुरोध किया जा रहा है, वही दूसरी ओर बकाया राशि जमा कराने में अनदेखी करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पलेरा वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता श्री लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा अपने दल के साथ विशेष वसूली टीम गठित करते हुए लिधौरा वितरण केन्द्र के ज्योरा मोरा एवं महेवा में कार्यवाही की गई जिसमें बिजली बिल जमा न करने पर बकायादार की मोटर साइकिल कुर्की कर जब्त की गई एवं दर्जनों उपभोक्ताओं पर बकाया बिल वसूली के तहत गैर जमानती मामले दर्ज किए गए। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग जतारा संभाग के सभी अधिकारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक किसी भी बकायादार के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लगाई गई है, जिससे विद्युत चोरी में कमी लेट हुए बकाया बिल की वसूली में तेजी लाई जा सके।1
- विद्युत विभाग पलेरा द्वारा बिल वसूली को लेकर चलाया गया अभियान, पहले ही दिन मोटर साइकिल की जब्ती से बकायादारों में हड़कंप1
- लोकेशन , नौगांव नौगांव का वार्ड नंबर एक पिपरी बनेगा मॉडल वार्ड वार्ड वासियों ने स्वयं उठाई स्वच्छता की जिम्मेदारी । वार्डवासी सुबह 6 बजे से जुड़ जाते हैं वार्ड की सफाई करने के लिए । आईऐ हम सब भी इन युवाओं के साथ जुडकर एक साफ सुथरा नौगांव शहर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- Post by Seema Devi1
- टीकमगढ़ जिले की शासकीय माध्यमिक शाला उत्तरी कारी में बच्चों से झाडू लगाए जाने का वीडियो सौशल मीडिया पर हुआ वायरल1
- टीकमगढ़ जिले के शासकीय माध्यमिक शाला उत्तरी कारी में छात्रों से लगवाई जा रही है झाडू, 11 बजे तक नहीं लगी कक्षाएं, वीडियो आया सामने।1
- टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)। जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग लड़की का शव पहाड़ी इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई। लड़की सोमवार से लापता थी। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग के साथ गंभीर अपराध कर उसकी हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार, नाबालिग लड़की सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर से मेला देखने की बात कहकर निकली थी। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने बंधा चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बीते दो दिनों से परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे। लड़की के पिता ने बताया कि वे मजदूरी के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। सोमवार शाम परिवार से उन्हें बेटी के लापता होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही वे मंगलवार को गांव लौट आए और स्वयं भी खोजबीन में लग गए। पिता का आरोप है कि गांव के ही किसी युवक ने उनकी बेटी के साथ गलत कृत्य कर उसकी हत्या कर दी। मामले को लेकर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर एक दिन पहले नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी, इसी दौरान बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम को बुलाकर बारीकी से जांच कराई गई है। एसडीओपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है ।1
- लोकेशन , नौगांव संत रामपाल के कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ने पर दीपू शर्मा सहित तीन पर एफआईआर दर्ज । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण । दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1