Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुखिया के द्वारा 12 योजनाओं को किया गया उद्घाटन हजारीबाग सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत में #mukhiya #sarkarischool #BDO #JharkhandNews
झारखंड एक नई सोच
मुखिया के द्वारा 12 योजनाओं को किया गया उद्घाटन हजारीबाग सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत में #mukhiya #sarkarischool #BDO #JharkhandNews
More news from Hazaribagh and nearby areas
- सिंदूर पंचायत में 30 लाख के योजनाओं का किया गया उद्घाटन, पंचायत की जनता के द्वारा किया गया उद्घाटन पंचायत वासियों के सहयोग से सभी योजनाओं का किया गया निर्माण कार्य : सिंदूर मुखिया सरोज देवी हजारीबाग। सिंदूर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सिंदूर पंचायत में विकास कार्यों के लिए आवंटित लगभग 30 लाख के 12 योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडित जी सहित सिंदूर पंचायत के सम्मानित जनता और समाजसेवियों के द्वारा इन योजनाओं का उद्घाटन सामूहिक रूप से किया गया। इसको लेकर सिंदूर पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जितने भी योजनाएं संचालित थे उन सभी योजनाओं के पूरा होने के उपरांत सभी योजनाओं पीसीसी पथ और नाली निर्माण को लेकर जगह-जगह पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि सभी योजनाओं के संपूर्ण किए गए कार्यों सड़क निर्माण नाली निर्माण का सिंदूर पंचायत की जनता के द्वारा ही उद्घाटन किया गया यह अपने आप में सिंदूर पंचायत वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि का वर्ष रहा जहां सिंदूर पंचायत की जनता को सिंदूर मुखिया के द्वारा सम्मान देकर उनसे उद्घाटन कराया गया जिसको लेकर सिंदूर पंचायत की जनता के बीच में मुखिया के कार्यों की जमकर सराहना की गई सभी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि इन योजनाओं के उद्घाटन में बड़े-बड़े नेता और राजनीतिक दल के लोगों को आगे किया जाता है मगर सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद के द्वारा यह कदम उठाया गया की जनता के द्वारा ही सभी योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी जमकर सराहना की जा रही है। इस अवसर पर मुखिया सरोज देवी ने सिंदूर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता के सहयोग से सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और आगे भी सिंदूर पंचायत वासियों के सहयोग से सिंदूर पंचायत का चहुंमुमुखी विकास किया जाएगा। वहीं मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं सभी लोग मिलकर इन योजनाओं को अपने सहयोग और आशीर्वाद देकर पूरा किया और सिंदूर पंचायत के सभी गांव में विकास की बयार बह रही है। निश्चित तौर पर सिंदूर पंचायत की जनता बधाई के पात्र हैं कि सभी के सहयोग से इन योजनाओं को पूरा किया गया। आगे भी सिंदूर पंचायत का विकास सभी के सहयोग से मिलकर किया जाएगा। इस अवसर पर सिंदूर पंचायत भवन में पंचायत वासियों के बीच जरूरतमंदों के बीच में लगभग 50 कंबल का वितरण भी किया गया कंबल पाकर सिंदूर पंचायत की जनता ने सिंदूर मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद को खूब दुआएं दी।1
- आस्था के महासागर महाकुंभ में पहले दिन लगभग एक करोड़ 65 लाख लोगों ने अमृत शाही स्नान की। यह दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है!1
- झारखंड में शेख ताजुद्दीन साहब कि मॉब लिंचिंग के बाद मौत हो चुकी है। ये मामला बीते 8 दिसंबर का है जब शेख ताजुद्दीन रोज़ाना कि तरह खरीदारी करने के लिए झारखंड जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थिति सापड़ा गाँव जाते हैं। लौटते समय एक भीड़ उनपर चोरी का आरोप लगाकर टूट पडती है, इतनी बेरहमी से एक बुजुर्ग कि पिटाई कि जाती है कि उन्हें जिस्मानी चोटों के साथ साथ गंभीर अंदुरुनी चोटे भी आती हैं। अधमरे हालत में पुलिस उन्हें अस्पताल ले जाती है। परिवार को पहले तो एक्सीडेंट बताया जाता, फिर बाद में उन्हें बताया जाता कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें पीटा गया है। ताजुद्दीन के एकलौते बेटे तबरेज़ अभी इस सदमे में ही होते हैं कि उन्हें पुलिस कहती है कि FIR दर्ज करना होगा। तबरेज उसी हालत में FIR दर्ज करवाते हैं। जिसके फ़ौरन बाद 4 लोगों कि गिरफ्तारी होती है जिनके नाम मन्नू यादव, चेला यादव, संजय यादव और गौतम मंडल है। लेकिन तबरेज़ कि माने तो एक पूरी भीड़ ने उनके पिता कि पिटाई कि थी। तीन दिन बीते थे कि अस्पताल उन्हें राँची ले जानें को कहता है, राँची रिम्स में इलाज के दौरान दूसरे दिन ही ताजुद्दीन कि मौत हो जाती है। जमशेदपुर के नौजवानों के प्रोटेस्ट और काफ़ी पहल के बाद भी सरकार का कोई अफसर या अधिकारी अबतक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया है। जबकि झारखंड में मुस्लिम विधायक से लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय तक मौजूद है। परिवार बेहद ग़रीब है। ताजुद्दीन कि बीवी हाई शुगर कि मरीज़ हैं। अक्सर उनकी तबियत बिगड़ी रहती है। बेटा रोज़ाना मज़दूरी करता है। दो बहने हैं। कच्चा मकान है। जैसे तैसे घर चल पाता था, लेकिन अब वो भी मुश्किल है। पीड़ित परिवार को ये डर है कि कहीं उनके पिता के हत्यारे बाहर ना आ जाएं। बाकी बच्चे हत्यारे बच ना जाएँ… पुलिस ने मॉब लिंचिंग कि धारा नहीं लगाई है। सरकार कि तरफ से मुआवजा के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली है। कुछ मिलाकर परिवार इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसमें उनका साथ देने वालों में कुछ लोकल नौजवानों के अलावा कोई नहीं है। मॉब लिंचिंग को अब एक आम बात माना जाने लगा है। लोग दूसरे दिन नए मुद्दों में उलझ जाते हैं। पीड़ित परिवारों के पास कोई सपोर्ट नहीं होता। वो इंसाफ कि लड़ाई कहाँ तक लड़ेंगे? अगर आपको याद हो तो अख़लाक़ से लेकर कई बड़े मामलों में लोग कितने एक्टिव रहते थे। जिससे परिवार को एक हिम्मत मिल पाता था।1
- हज़ारीबाग में पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए एकदिवसीय धरना, विधायक प्रदीप प्रसाद ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया हज़ारीबाग के पूर्व एसडीओ, अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर समाजसेवी संगठनों, पूर्व सैनिकों और उनके ससुराल वालों ने नए समहरणालय के गेट के पास एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर हज़ारीबाग सदर विधायक, प्रदीप प्रसाद भी परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की धर्मपत्नी, अनिता कुमारी के भाई, राजू कुमार से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रदीप प्रसाद ने यह भी सुनिश्चित किया कि अनिता कुमारी और उनके परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन से भी संपर्क साधा और इस गंभीर मामले को जल्द सुलझाने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से इस मामले को पूरी गंभीरता से देखा जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। धरने के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठन और पूर्व सैनिकों ने भी आवाज उठाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस मुद्दे का जल्दी समाधान होना चाहिए, ताकि न्याय मिल सके।4
- Post by Karamchad Singh1
- मुखिया के द्वारा 12 योजनाओं को किया गया उद्घाटन हजारीबाग सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत में #mukhiya #sarkarischool #BDO #JharkhandNews1
- कहा से आइली चौड़ी चतरा बाजार गे चौड़ा सन देखा हाथिन तोरा आखि फाड गे 🖋️🖍️ #short #video #viral1
- पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर धरना, समाजसेवी संगठनों और परिजनों ने उठाई आवाज पत्नी को जलाकर मारने का लगा है गंभीर आरोप! #viralvideos1