*लोकेशन कटनी* *थाना कोतवाली कटनी दिनांक 26.08.2025* *ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,* *पकड़े गए आरोपियों ने पहले रैकी की, फिर गांधीगंज में सूने घर को बनाया था निशाना* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* दिनांक 19 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल जैन निवासी गांधीगंज कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि वे दिनांक 17.08.2025 को पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जो दिनांक 19.08.2025 को घर का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर कटनी पहुंचकर घर आकर देखा तो, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेबर व नगद रकम कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 751/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्कॉड व सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का सूक्ष्मता से अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया गया। 04 टीमों के द्वारा पूरे क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरों का गहन अध्ययन किया गया। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्तिय घटनास्थल के आसपास रैकी करते हुए पाए गए। मोहल्ले के लोगों से भी संदिग्धों के बारे में पूछताछ करने पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे हुलिए के व्यक्तियों के द्वारा घटना के 01 दिन पूर्व मोहल्ले में घूमना फिरना बताया गया। इन्ही कड़ियों को जोड़ते हुए बाजार में लगे कैमरों को चैक किया गया जो उक्त संदेही शहर के बीचोंबीच सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में रूकने की जानकारी प्राप्त हुई। जो उक्त होटल में जाकर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रिकार्ड व सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। पूछताछ पर तीन व्यक्ति जो दिनांक 17.08.2025 को होटल में आकर रूके थे और दिनांक 19.08.2025 के सुबह करीब 05.30 बजे होटल से चले गए थे। पुलिस टीमों के द्वारा सायबर सेल की मदद व मुखबिर तंत्र की मदद से संदेहियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए तीनों संदेहियों के सागर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई जो तत्काल टीमों को जिला सागर रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की तत्परता से 02 संदेही सागर में कछियाना मोहल्ला थाना केंट में मिले जिनसे उनका नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजेश विश्वकर्मा नि. कछियाना मोहल्ला जिला सागर एवं देवी लड़िया निवासी केवलारी थाना केसली जिला सागर का होना बताए। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कटनी के गांधीगंज में सूने घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किए और चोरी की गई नगद रकम में से अपने साथी सुरेन्द्र लाल अहिरवार नि. नया बाजार थाना कोतवाली जिला दमोह को देना तथा सोना-चांदी के कुछ आभूषण सुनार शुभम उर्फ गोलू सोनी निवासी सदर केंट को बेचना बताए। जो आरोपी शुभम उर्फ गोलू सोनी को उसके घर से व सुरेन्द्र लाल अहिरवार को रेल्वे स्टेशन सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि मेरे पास जो बचा हुआ पैसा व सोने चांदी के जेबर थे उन्हें अपनी पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व लड़के को दे दिया है। मेरी पत्नि व लड़का चोरी का पैसा व जेबरात लेकर बिना बताए घर से भाग गए है। मामले में चारों आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेबर व नगदी जप्त किए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। *गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता -* 1. राजेश विश्वकर्मा पिता कीरथ विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष नि. कछियाना मोहल्ला सदाबहार वार्ड नं. 01 सागर हाल बिठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर (म.प्र.) 2. देवी लड़िया पिता फागू लड़िया उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम केवलारी थाना केसली जिला सागर 3. सुरेन्द्र लाल अहिरवार पिता मुकुन्दी लाल अहिरवार उम्र 59 वर्ष नि. नया बाजार वार्ड नं. 05 थाना कोतवाली जिला दमोह (म.प्र.) 4. शुभम उर्फ गोलू सोनी पिता मदन गोयल उम्र 30 वर्ष नि. सदर बाजार थाना केंट जिला सागर *फरार आरोपियों के नाम-* आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व उसका लड़का जिनसे शेष जेबरात व नगदी बरामद किया जाना शेष है। *पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. कुलदीप सिंह, अरूणपाल सिंह, योगेश मिश्रा, सिद्धार्थ राय, रूपेन्द्र सिंह राजपूत (सायबर सेल प्रभारी), सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, प्रशांत विश्वकर्मा (सायबर सेल), आर. दीपक तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, अनमोल सिंह एवं विकास राय की अहम भूमिका रही।
*लोकेशन कटनी* *थाना कोतवाली कटनी दिनांक 26.08.2025* *ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,* *पकड़े गए आरोपियों ने पहले रैकी की, फिर गांधीगंज में सूने घर को बनाया था निशाना* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* दिनांक 19 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल जैन निवासी गांधीगंज कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि वे दिनांक 17.08.2025 को पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जो दिनांक 19.08.2025 को घर का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर कटनी पहुंचकर घर आकर देखा तो, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेबर व नगद रकम कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 751/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्कॉड व सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का सूक्ष्मता से अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया गया। 04 टीमों के द्वारा पूरे क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरों का गहन अध्ययन किया गया। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्तिय घटनास्थल के आसपास रैकी करते हुए पाए गए। मोहल्ले के लोगों से भी संदिग्धों के बारे में पूछताछ करने पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे हुलिए के व्यक्तियों के द्वारा घटना के 01 दिन पूर्व मोहल्ले में घूमना फिरना बताया गया। इन्ही कड़ियों को जोड़ते हुए बाजार में लगे कैमरों को चैक किया गया जो उक्त संदेही शहर के बीचोंबीच सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में रूकने की जानकारी प्राप्त हुई। जो उक्त होटल में जाकर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रिकार्ड व सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। पूछताछ पर तीन व्यक्ति जो दिनांक 17.08.2025 को होटल में आकर रूके थे और दिनांक 19.08.2025 के सुबह करीब 05.30 बजे होटल से चले गए थे। पुलिस टीमों के द्वारा सायबर सेल की मदद व मुखबिर तंत्र की मदद से संदेहियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए तीनों संदेहियों के सागर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई जो तत्काल टीमों को जिला सागर रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की तत्परता से 02 संदेही सागर में कछियाना मोहल्ला थाना केंट में मिले जिनसे उनका नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजेश विश्वकर्मा नि. कछियाना मोहल्ला जिला सागर एवं देवी लड़िया निवासी केवलारी थाना केसली जिला सागर का होना बताए। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कटनी के गांधीगंज में सूने घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किए और चोरी की गई नगद रकम में से अपने साथी सुरेन्द्र लाल अहिरवार नि. नया बाजार थाना कोतवाली जिला दमोह को देना तथा सोना-चांदी के कुछ आभूषण सुनार शुभम उर्फ गोलू सोनी निवासी सदर केंट को बेचना बताए। जो आरोपी शुभम उर्फ गोलू सोनी को उसके घर से व सुरेन्द्र लाल अहिरवार को रेल्वे स्टेशन सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि मेरे पास जो बचा हुआ पैसा व सोने चांदी के जेबर थे उन्हें अपनी पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व लड़के को दे दिया है। मेरी पत्नि व लड़का चोरी का पैसा व जेबरात लेकर बिना बताए घर से भाग गए है। मामले में चारों आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेबर व नगदी जप्त किए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। *गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता -* 1. राजेश विश्वकर्मा पिता कीरथ विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष नि. कछियाना मोहल्ला सदाबहार वार्ड नं. 01 सागर हाल बिठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर (म.प्र.) 2. देवी लड़िया पिता फागू लड़िया उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम केवलारी थाना केसली जिला सागर 3. सुरेन्द्र लाल अहिरवार पिता मुकुन्दी लाल अहिरवार उम्र 59 वर्ष नि. नया बाजार वार्ड नं. 05 थाना कोतवाली जिला दमोह (म.प्र.) 4. शुभम उर्फ गोलू सोनी पिता मदन गोयल उम्र 30 वर्ष नि. सदर बाजार थाना केंट जिला सागर *फरार आरोपियों के नाम-* आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व उसका लड़का जिनसे शेष जेबरात व नगदी बरामद किया जाना शेष है। *पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. कुलदीप सिंह, अरूणपाल सिंह, योगेश मिश्रा, सिद्धार्थ राय, रूपेन्द्र सिंह राजपूत (सायबर सेल प्रभारी), सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, प्रशांत विश्वकर्मा (सायबर सेल), आर. दीपक तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, अनमोल सिंह एवं विकास राय की अहम भूमिका रही।
- जिला कटनी। नगर परिषद बरही में भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल, नगर में बढ़ी नाराज़गी1
- *जैविक हाट बाजार पर उठे सवाल, एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार* कटनी – जिला अस्पताल कटनी के सामने नगर निगम सब्जी मार्केट में शुरू किए गए जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जैविक हाट से खरीदे गए खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गौरतलब है कि जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे किया गया था। इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस हाट बाजार में जिले के जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान हर मंगलवार अपने उत्पादों का विक्रय करते हैं। दावा किया गया था कि यहां उपलब्ध उत्पाद स्वाद, पौष्टिकता और गुणवत्ता में बेहतर होंगे। लेकिन दूसरे ही मंगलवार, 16 दिसंबर को होटल व्यवसायी विकास साहू ने जैविक हाट बाजार से कोदो का आटा (1 किलो) और कुटकी का आटा (500 ग्राम) खरीदा। परिवार द्वारा कोदो के आटे की रोटी खाने के बाद 18 दिसंबर को विकास साहू, उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी समान समस्याएं हुईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार की बेटी, अधिवक्ता साक्षी साहू ने बताया कि कोदो के आटे की रोटी खाने के करीब दो घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उस समय वह जिला न्यायालय में थीं और उन्होंने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घर पर मौजूद विकास साहू की पत्नी और छोटी बेटी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। परिवार का आरोप है कि फूड पॉइजनिंग का कारण जैविक हाट से खरीदा गया कोदो का आटा ही है। विकास साहू के पास आटा खरीदने का बिल भी मौजूद है। इस घटना के बाद जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जैविक हाट में विक्रय से पहले खाद्य सामग्री की नियमित जांच और प्रमाणन जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।1
- 😳 “Kirti ko pehli baar dekha… aur dimag ne seedha logout kar liya 😂” First look ka effect bhai, control hi nahi hua 🤣 . . . #PehliBaarDekha #KirtiEffect 😂 #FirstLookReaction #ComedyReel #DesiComedy #FunnyMoment #ReelLife #ViralReel #TrendingReels #HasnaManaHai #ComedyVideo #IndianComedy #ReelsIndia #InstaFunny #MoodOffToOn1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- किसान,मजदूरो की जन समस्याएं बिजली पानी खाद आदि गरीब लोगों.... मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान में।1
- 🔴 छत्तीसगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, रैली में बड़ा हादसा टला — VIDEO वायरल 》 छत्तीसगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निकाली गई रैली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेख राम साहू अचानक सड़क पर गिर पड़े। 》 📹 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 📌 क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे। रैली के दौरान नेताओं के हाथ में बैनर था, तभी अचानक बैनर में पैर फंस गया। 》 👉 संतुलन बिगड़ने से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम पूर्व विधायक लेख राम साहू दोनों सड़क पर गिर पड़े। --- ⚠️ बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि गिरने से दोनों नेताओं को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और रैली आगे बढ़ाई गई। --- 🗣️ राजनीतिक माहौल गरम नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पहले से ही प्रदेश में सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानूनी प्रक्रिया करार दे रही है। --- 📌 वीडियो क्यों हो रहा वायरल? रैली के बीच अचानक गिरने का दृश्य वरिष्ठ नेताओं का सड़क पर गिरना सुरक्षा और अव्यवस्था पर सवाल इन्हीं वजहों से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। --- ❓ आपकी राय क्या है? क्या ऐसे प्रदर्शनों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए? 》 👇 कमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें। --- 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, : 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1