Shuru
Apke Nagar Ki App…
“यूरिया भी खत्म, दारू भी खत्म — ये स्टॉक नहीं, रेट बढ़ाने की स्क्रिप्ट है!” #यूरिया_शॉर्टेज #दारू_कमीशन #ब्लैक_मार्केट #किसान_लूट #नकली_कमी #रेट_बढ़ाओ_खेल #प्रशासन_की_चुप्पी #अधिकारी_नेता_जिम्मेदार #बिहार #चंपारण #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur
Ankesh Thakur
“यूरिया भी खत्म, दारू भी खत्म — ये स्टॉक नहीं, रेट बढ़ाने की स्क्रिप्ट है!” #यूरिया_शॉर्टेज #दारू_कमीशन #ब्लैक_मार्केट #किसान_लूट #नकली_कमी #रेट_बढ़ाओ_खेल #प्रशासन_की_चुप्पी #अधिकारी_नेता_जिम्मेदार #बिहार #चंपारण #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Santosh kumar1
- *स्मृति शेष #राजेंद्र प्रसाद सिंह की मनाई गई,61वीं #पुण्यतिथि एवं #बेलसंड रीगा #विधायक का सम्मान #समारोह* शिवहर/जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर हाई स्कूल परिसर में रविवार को स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की 61वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बेलसंड के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार रानू एवं रीगा के नवनिर्वाचित विधायक बैद्यनाथ प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। सम्मान समारोह में मुखिया प्रतीनिधी, नीरज कुमार पप्पू तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने दोनों विधायकों को साल, पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मृति शेष राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर बेलसंड विधायक अमित कुमार रानू ने अपने संबोधन में कहा कि जनता उनसे एक-एक दिन के कार्यों का हिसाब मांग सकती है और वे इसके लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने धान खरीद, मोथा तूफान सहित किसानों से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया कि यदि किसी किसान को अनुदान से वंचित किया गया है तो वे इस विषय में शीघ्र ही माननीय कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि भले ही वे रीगा से विधायक हैं, लेकिन तरियानी उनकी जन्मभूमि है। इसलिए वे विधायक अमित कुमार रानू के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने बैद्यनाथ प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और आज उनके विधायक बनने से तरियानी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने दोनों विधायकों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। अंत में मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि वर्तमान में कई सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितताएँ पाई जा रही हैं, जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत में समिति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करने की बात कही। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- बिग ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज पुलिस को एक बडी सफलता मिली है ।थावे मंदिर की चोरी में शामिल शरीफ के घर सोमवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से अष्टधातु की दो मूर्तियां, एक देसी कट्टा, बिजली के तार, साढे दस फीट रेलवे ट्रैक और चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शरीफ साई उर्फ शरीफ आलम आदतन चोर है। उसके चोरी के इस धंधे में पूरा परिवार शामिल है। वह चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान घर में रखे एक बंद ट्रंक को खोलने के लिए कहा गया, जिसका महिलाओं ने विरोध किया। बाद में बक्सा खोला गया तो उसमें से एक देसी कट्टा, अष्टधातू जैसी दो मूर्तियां और मूर्तियों के तीन स्टैंड बरामद हुए। एक मूर्ति का वजन 3.56 किलोग्राम और दूसरी का 3.580 किलोग्राम है, जबकि तीनों स्टैंड का वजन 2.40 किलोग्राम है। राम सीता की दोनों मूर्तियां छपरा के मंदिर से चोरी की गई थींं। जानिए शरीफ के घर से क्या-क्या मिले : चोरी की सिलार्ड मशीन. सिलाई मशीन के फ्रेम. तीन पीस सिलाई मशीन के पायदान, इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा,तीन सेट, स्टैंड फैन, 2 हैंड कटर। शरीफ की मां बोली- चोरी का सामान लाकर बेटे ने दिया शरीफ साई की मां मदीना खातून एवं पत्नी शब्बा खातून से पुछताछ के दौरान बताया कि सभी सामान शरीफ,चांद साईं, गुडन साईं जो उसका बेटा है, लाकर देता है और हम दोनों उन सभी सामानों को बक्सा एवं घर के अंदर रख देते हैं। कहां से लाया है, मझे नहीं मालूम है। उसने बताया कि शरीफ साईं, चांद साईं एवं गुडन साईं के द्वारा चोरी के सामान घर में लाकर अपने मां एवं पत्नी को दिया जाता है जो उसको छुपाकर रखने में सहयोग करती है। पुलिस को देखते ही तीन बदमाश भागे : पुलिस की गाडी 'देखते ही तीन बदमाश भाग गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि फरार बदमाश चांद साईं एवं गुडन साईं हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके खिलाफ पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से जानकारी ली जा रही है...1
- ठंड के बढ़ते प्रकोप को देख जिला प्रशासन ने उठाये सुरक्षात्मक कदम। स्कूल कालेजों को किया गया बन्द।1
- gopalganj bhore premi premika ne khaya jahar gorakhpur refar1
- 29 दिसम्बर सोमवार को बेतिया जनता सिनेमा के सामने शॉर्ट सर्किट से जितेन्द्र प्रसाद की दुकान और मकान में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में से सुरक्षित सभी लोगों की बाहर निकाल लिया जिसमें एक ८० वर्षीय महिला गुलाइची देवी जिंदा जल गई और उनकी मृत्यु हो गई। ३०.१२.२०२५.1
- पावर हाउस चौक अब अटल चौक कहलाएगा। उद्घाटन हो गया… फूल माला, भाषण, तस्वीरें — सब हो गया। लेकिन एक सवाल अब भी उसी चौक पर खड़ा है… क्या किसी चौक का नाम बदलना सिर्फ़ एक बोर्ड बदल देना है? #Chakia #PowerHouseChowk #AtalChowk #PublicQuestion #JanSawal #LocalVoice #BiharNews #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ला स्थित काली स्थान रोड में बम ब्लास्ट की अफवाह फैलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो में दहशत फैल गई और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गहन जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कोई वास्ताविक धमाका नहीं हुआ था। दरअसल, किसी ने तेज आवाज वाला पटाखा फोडा था, जिसे बम विस्फोट समझा गया। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही : डायल 112 की टीम सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शूरू की। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने तेज आवाज वाला पटाखा फोड़ा था, ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पटाखा फूटने की जानकारी मिली, बताया गया है कि जंगलिया काली स्थान रोड स्थित सासामुसा फ्लैट के समीप बम ब्लास्ट होने की सूचना डायल 112 पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और स्थानीय लोगों से पुछताछ के बाद पटाखा फूटने की जानकारी मिली।पुलिस ने सोशल मीडिया और कॉल रिकॉर्डस के जरिए अफवाह फैलाने वाले स्रोत का पता लगाने की कोशिश भी शुरू की है। पुलिस ने जनता से अपील की पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट खबर या सोशल मीडिया संदेशों पर तुरंत विश्वास न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भ्रामक खबरें फैलाकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी...1