चोरी की योजना बना रहे चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार -घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोचे गए चोर कोंच(जालौन)। थाना नदीगांव पुलिस ने दिन रबिबार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को नगर पंचायत की वेशमेन्ट की दुकान नम्बर 6 सुभाष तिराहा कस्बा नदीगांव में कुछ चोरों की पुलिस को सूचना मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह व संदीप सिंह कांस्टेविल नीतेश कुमार शैलेश यादव और देवेश कुमार के साथ सुभाष तिराहा स्थित दुकान पर पहुंच गए और चोरी की योजना बना रहे राम गोपाल चौहान पुत्र अहिवरन उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम गोरई थाना रौन जनपद भिण्ड व सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र माखन सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम भीम नगर थाना रौन जनपद भिण्ड व आशीष राजावत पुत्र राजवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निवसाई थाना रौन जनपद भिण्ड और बेद प्रकाश जादौन पुत्र वृजेन्द्र जादौन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरली थाना असबार जनपद भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 2 अदद देशी पिस्टल 32 वॉर तीन अदद मैग्जीन 32 वॉर 4 अदद जिंदा कारतूस 32 वॉर एक अदद देशी तमंचा 12 वॉर दो अदद जिंदा कारतूस 12 वॉर एक अदद छुरा लोहा एक अदद कटर एक अदद पिलाश व एक अदद सब्बल और एक अदद पेंचकश बरामद हुआ वहीं एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल एम पी 30 जेड एफ 6843 को कागज न दिखा पाने के कारण 207 एम बी एक्ट में सीज किया गया जिनके विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 7/2026 धारा 313 बी एन एस व 3/25 एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
चोरी की योजना बना रहे चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार -घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोचे गए चोर कोंच(जालौन)। थाना नदीगांव पुलिस ने दिन रबिबार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को नगर पंचायत की वेशमेन्ट की दुकान नम्बर 6 सुभाष तिराहा कस्बा नदीगांव में कुछ चोरों की पुलिस को सूचना मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह व संदीप सिंह कांस्टेविल नीतेश कुमार शैलेश यादव और देवेश कुमार के साथ सुभाष तिराहा स्थित दुकान पर पहुंच गए और चोरी की योजना बना रहे राम गोपाल चौहान पुत्र अहिवरन उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम गोरई थाना रौन जनपद भिण्ड व सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र माखन सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम भीम नगर थाना रौन जनपद भिण्ड व आशीष राजावत पुत्र राजवीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निवसाई थाना रौन जनपद भिण्ड और बेद प्रकाश जादौन पुत्र वृजेन्द्र जादौन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरली थाना असबार जनपद भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 2 अदद देशी पिस्टल 32 वॉर तीन अदद मैग्जीन 32 वॉर 4 अदद जिंदा कारतूस 32 वॉर एक अदद देशी तमंचा 12 वॉर दो अदद जिंदा कारतूस 12 वॉर एक अदद छुरा लोहा एक अदद कटर एक अदद पिलाश व एक अदद सब्बल और एक अदद पेंचकश बरामद हुआ वहीं एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल एम पी 30 जेड एफ 6843 को कागज न दिखा पाने के कारण 207 एम बी एक्ट में सीज किया गया जिनके विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 7/2026 धारा 313 बी एन एस व 3/25 एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
- Post by SHIVPAL SINGH2
- जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर1
- झींझक पुलिस चौकी पहुंचा प्रेमी युगल, आर्य समाज में शादी कर दर्ज कराए बयान, प्रेमिका के परिजन कर रहे विरोध मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक ब्लॉक स्थित जुरिया गांव निवासी राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के बाद शनिवार शाम प्रेमी युगल झींझक पुलिस चौकी पहुंचा, जहां उन्होंने पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए और शादी से संबंधित कागजात प्रस्तुत किए। जानकारी के अनुसार राधा देवी और आर्यन सिंह की मुलाकात करीब दो वर्ष पहले कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो समय के साथ प्रेम संबंध में बदल गई। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से विवाह करने का निर्णय लिया और 3 जनवरी 2026 को कानपुर नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। इस विवाह की जानकारी मिलने पर प्रेमिका राधा के परिजनों ने विरोध जताया है, जबकि प्रेमी आर्यन के परिजन इस रिश्ते से सहमत बताए जा रहे हैं। पुलिस चौकी पर बयान देते हुए आर्यन सिंह ने बताया कि वे दोनों एक ही शैक्षणिक संस्थान में पढ़ते थे, जहां से उनकी दोस्ती शुरू हुई और बाद में शादी का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि घर से भागकर दोनों ने कानपुर नगर के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया है। प्रेमी युगल ने पुलिस के समक्ष साथ रहने की सहमति भी जताई। इस संबंध में झींझक चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने रविवार को सुबह करीब 9बजे बताया कि प्रेमी-प्रेमिका चौकी पर आए थे और उन्होंने अपनी शादी की जानकारी देते हुए वैध कागजात प्रस्तुत किए। बयान दर्ज करने के बाद दोनों अपनी मर्जी से पुलिस चौकी से घर चले गए।1
- यह वीडियो है हारामऊ गलुवापुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश और यहां पर रोजाना गड़ियां गिरती हैं और किसी ना किसी का नुक्सान होता है1
- गांगेपुरा पंचायत में पुल न बनने के कारण सभी आस पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है1
- Post by हरि ओम तिवारी संवाददाता औरैया1
- Post by SHIVPAL SINGH1
- जालौन की उरई कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, तीन मोबाइल फोन और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बीती रात उरई कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जालौन-कोंच बाईपास रोड पर करसान गांव की ओर जाने वाली सड़क पर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शानू खानउर्फ मुन्ना (23 वर्ष, निवासी नया पटेल नगर उरई), आरिफ अली (26 वर्ष, निवासी तोपखाना जालौन व हाल निवासी उरई), सिकन्दर मंसूरी (28 वर्ष, निवासी तिलकनगर उरई) और फैजान खान (20 वर्ष, निवासी राजपूत कॉलोनी उरई) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, हथौड़े, कटर, प्लास, पेंचकस, छेनी, पकड़ रिंच जैसे चोरी के उपकरण, तीन मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की टाटा पिकअप (UP-92-BT-1767) बरामद की गई। पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।1
- अकबरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, 78,500 रुपये बरामद अकबरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप रविवार को करीब 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने जगजीवनपुर से स्वरूपपुर जाने वाली नहर पटरी पर स्थित समर बेली वाटर पार्क के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 78 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना अकबरपुर में मुकदमा संख्या 14/26 के तहत राम शंकर चौहान निवासी त्रिलोकपुर, कानपुर नगर एवं धर्मेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह निवासी गोविंद नगर, कानपुर नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे 100 और 200 रुपये के नोटों की फोटो कलर प्रिंट निकालकर नकली नोट तैयार करते थे और उन्हें बाजार में असली नोटों की आधी कीमत पर बेचकर आपस में रकम बांट लेते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1