Shuru
Apke Nagar Ki App…
*राम नगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के द्वारा* मान्धाता - राम नगर में नववर्ष के अवसर पर आयोजित राम नगर प्रीमियर लीग RPL कप का आज उद्घाटन किया, सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि रामनगर में यह शानदार और सराहनीय आयोजन है युवा वर्ग को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आयोजक मंडल ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया/
Suresh Yadav पत्रकार
*राम नगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के द्वारा* मान्धाता - राम नगर में नववर्ष के अवसर पर आयोजित राम नगर प्रीमियर लीग RPL कप का आज उद्घाटन किया, सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि रामनगर में यह शानदार और सराहनीय आयोजन है युवा वर्ग को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आयोजक मंडल ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया/
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *राम नगर प्रीमियर लीग का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के द्वारा* मान्धाता - राम नगर में नववर्ष के अवसर पर आयोजित राम नगर प्रीमियर लीग RPL कप का आज उद्घाटन किया, सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि रामनगर में यह शानदार और सराहनीय आयोजन है युवा वर्ग को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आयोजक मंडल ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया/2
- #Ghaziabad के कौशांबी इंचार्ज के पास ऐसी मशीन है जो इंसान की नागरिकता पीठ पर लगाने पर बता देती है। उन्होंने जांच के बाद बोला कि मशीन बांग्लादेश बता रही है। हालांकि वो शक्श बता रहा है कि वो बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है। लेकिन कोतवाल साहब का ये कृत्य चर्चा का विषय बन गई है। मामला 23 दिसंबर का है जहां भोवापुर के पास बसे स्लम्स में RRF के साथ लोगों की जांच की गई थी। अब वीडियो सामने आया है।1
- अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज का सुने ओजस्वी विचार1
- ♦️मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा0 केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर, अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने पर द्वितीय वार्षिकोत्सव (प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह) एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा के आरोहण कार्यक्रम के अवसर पर।♦️♦️♦️1
- कौशाम्बी में भारतीय स्टेट बैंक, चायल ने मानवीय संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण पेश किया। बैंक की बीमा/सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दिवंगत अनिल कुमार यादव की पत्नी विमला देवी को ₹20 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस पहल से पीड़ित परिवार को बड़ा आर्थिक संबल मिला। स्थानीय लोगों ने भी एसबीआई की इस सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की। #SBI #Kaushambi #SamajikZimmedari #Manavta1
- 🎉 नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉 नववर्ष 2026 देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के जीवन में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि, व्यापारिक उन्नति और सामाजिक सौहार्द लेकर आए। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नया वर्ष नव आशा, नए अवसर और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो। आइए, हम सभी मिलकर समाज, व्यापार और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करें। डॉ. आशीष श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, कौशांबी ✨ नववर्ष मंगलमय हो ✨ #HappyNewYear2026 #नववर्ष2026 #DrAshishSrivastava #राष्ट्रीय_जन_उद्योग_व्यापार_संगठन #व्यापारी_हित #समाजसेवा #Kaushambi #व्यापार_विकास #नवसंकल्प #विकसितभारत 🇮🇳1
- new year 20261
- नववर्ष के अवसर पर ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज में सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रयागराज - ब्वायज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कालेज कटनई बहरिया प्रयागराज में नववर्ष 2026 के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अन्य स्टाफ मिलकर सुंदरकांड पाठ किया, इस अवसर पर बाबा मिश्रा, राकेश यादव, अतुल मिश्रा, अनूप शर्मा, शुभम सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे सुंदरकांड पाठ के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण किया गया, कंस्ट्रक्शन मैनेजर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा (बाबा भईया) और ट्रांसपोर्ट मैनेजर, शिक्षक राकेश यादव का जन्मदिन मनाया गया, सभी लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी/2