हमीरपुर:दौड़ करने गया छात्र लापता,यूपी पुलिस भर्ती की छात्र कर रहा था तैयारी... हमीरपुर जिले में एक छात्र लापता हो गया है।सुबह करीब 6 बजे यूपी पुलिस की दौड़ की तैयारी के लिए गया था छात्र। लेकिन घर वापस नहीं आया।जिससे परिजनों ने अनहोनी जाते हुए पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल में जुट गयी है। यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा गांव का है ।जहाँ पर यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा छात्र लापता हो गया।जयप्रकाश पुत्र छोटे लाल लगभग 25 वर्षीय सुबह 6 बजे करीब यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए घर से दौड़ के लिया गया था।लेकिन घर वापस नहीं आया।छात्र यूपी पुलिस का एग्जाम क्लियर कर चुका था। छात्र फिजिकल की तैयारी कर रहा था ।परिजनों का आरोप है की दोस्त नराज थे क्योकि छात्र ने परीक्षा में अधिक नंबर प्राप्त किए थे।जिससे परिजनों ने अनहोनी होने की शंका जताई है ।छात्र के घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र के गुमसुदगी का मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
हमीरपुर:दौड़ करने गया छात्र लापता,यूपी पुलिस भर्ती की छात्र कर रहा था तैयारी... हमीरपुर जिले में एक छात्र लापता हो गया है।सुबह करीब 6 बजे यूपी पुलिस की दौड़ की तैयारी के लिए गया था छात्र। लेकिन घर वापस नहीं आया।जिससे परिजनों ने अनहोनी जाते हुए पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल में जुट गयी है। यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा गांव का है ।जहाँ पर यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा छात्र लापता हो गया।जयप्रकाश पुत्र छोटे लाल लगभग 25 वर्षीय सुबह
6 बजे करीब यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए घर से दौड़ के लिया गया था।लेकिन घर वापस नहीं आया।छात्र यूपी पुलिस का एग्जाम क्लियर कर चुका था। छात्र फिजिकल की तैयारी कर रहा था ।परिजनों का आरोप है की दोस्त नराज थे क्योकि छात्र ने परीक्षा में अधिक नंबर प्राप्त किए थे।जिससे परिजनों ने अनहोनी होने की शंका जताई है ।छात्र के घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र के गुमसुदगी का मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
- SKSanjay KushwahaMaudaha, Hamirpures mamle ki janch avashya honi chahiye.taki dobara kisi ke sath aise dobara na ho.1 day ago
- bundelkhand ak alag rajya ki mang..gav gav pav pav yatra : raja bundela film kalakar1
- Hamirpur jile me haialart jari1
- हमीरपुर जनपद के मुख्य मार्केट और नहर बाईपास इलाके में चोरी की दो घटनाएं सामने आई है तीन नकाबपोश चोरों ने बाइक चुराई और एक कार का शीशा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की कार चोरी में असफल होने पर चोरों ने कर का सामान चुरा लिया दोनों घटनाएं कोतवाली क्षेत्र और राठ कोतवाली क्षेत्र में हुई है वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कार चुराते हुए तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कर रही चोरों की तलाश1
- सेवा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा महोदय सादर अवगत कराना है कि अतर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से अगवा कर वह बुरी तरह मारपीट कर नौ युवकों को किन्नर बनाने का एक सक्रिय गैंग चल रहा है करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं का एक फर्जी क्लिनिक में हुआ डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं देखकर वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं इसके बाद जबरिया वसूली कराई जाती है न वसूली करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं जिसका एक वीडियो भी है। ज्ञात हुआ है कि संबंधित थाने में भी मोटा धन वसूली कर प्रतिमाह दिया जाता है इसीलिए पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे हैं। उक्त मामला बहुत ही गंभीर विषय है व मानवाधिकारों के साथ साथ जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है यदि उक्त गैंग के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो जेडीयू कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। नौशाद पुत्र मौलाबक्स नया किन्नर नाम (जैसमीन) निवासी गहबर थोक बिसंडा बांदा मोबाइल - 90263612274
- बांदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पुत्र न्याय के लिए भीषण कड़ाके की ठंड में अनशन पर बैठने पर मजबूर। जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही। पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान।1