ब्यावरा में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित राजगढ़ संवाददाता सुमित सेन ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल के सभागार में शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु रखी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी ब्यावरा श्री गोविंद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वॉकथॉन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज ही मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल परिसर में बैंड की प्रस्तुति तथा “अपने बुजुर्गों को चिट्ठी लिखें” विषय पर प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग से होगी। इसके बाद एक स्थानीय लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही परिवार के बुजुर्गों के सम्मान को समर्पित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मुख्य विषय जनरेशन गैप रहेगा। कार्यक्रम के दौरान आयुष, आयुष्मान कार्ड तथा एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्वास्थ्य शिविरों के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।। Jansampark Madhya Pradesh
ब्यावरा में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित राजगढ़ संवाददाता सुमित सेन ब्यावरा के प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल के सभागार में शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु रखी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी ब्यावरा श्री गोविंद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वॉकथॉन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज ही मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए। स्कूल परिसर में बैंड की प्रस्तुति तथा “अपने बुजुर्गों को चिट्ठी लिखें” विषय पर प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग से होगी। इसके बाद एक स्थानीय लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही परिवार के बुजुर्गों के सम्मान को समर्पित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मुख्य विषय जनरेशन गैप रहेगा। कार्यक्रम के दौरान आयुष, आयुष्मान कार्ड तथा एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्वास्थ्य शिविरों के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।। Jansampark Madhya Pradesh
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- Pratap Singh Thakur1
- पर्यावरण संरक्षण क्विज व स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन शाहाबाद। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यालयों और विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में बालक बालिकाओं की अलग-अलग टोली बनाकर शिक्षकों के निर्देशन में साफ सफाई की गई जिसमें प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। संस्थाप्रधान जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में अंतिम कालांश में पर्यावरण संरक्षण पर कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा के सहयोग से प्रश्नावली क्विज करवाई गई । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को एसएमसी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा गतिविधियों में सभी शिक्षक मौजूद रहे सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज की गतिविधियां पूर्ण हुईं।।4
- मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।4
- अशोकनगर करीला मेला 2026 की तैयारियां तेज, कलेक्टर–एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा1
- Post by Mp news 24live1
- नगर पालिका द्वारा किया गया अतिक्रमण सुपरमार्केट स्टेशन रोड पर1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1