Shuru
Apke Nagar Ki App…
#कर लो भक्तों मां शारदा भवानी के दिव्य दर्शन दिन शनिवार हो रही है मां शारदा भवानी के दरबार में आरती
संदीप कुमार चौरसिया
#कर लो भक्तों मां शारदा भवानी के दिव्य दर्शन दिन शनिवार हो रही है मां शारदा भवानी के दरबार में आरती
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏9 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- प्रेमी के लिए प्रेमिका ने किया सड़क पर हंगामा निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब एक युवती ने अपने प्रेमी से मिलने की जिद को लेकर बीच सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा कर दिया। युवती रोते-बिलखते हुए लगातार एक ही बात दोहरा रही थी कि “दीपक को बुला दो, वह थाने में है, मुझे उससे मिला दो।” युवती के सड़क पर बैठ जाने से कुछ ही देर में यातायात बाधित हो गया और जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने का प्रयास किया। मौके पर जमा भीड़ भी युवती से पूछती रही कि दीपक कौन है और वह कहां की रहने वाली है। इस दौरान युवती ने बताया कि वह पिछले करीब नौ माह से दीपक के साथ रह रही है और उससे बेहद प्यार करती है। युवती बार-बार अपने प्रेमी से मिलने की मांग करती रही। जानकारी के अनुसार, हंगामा कर रही युवती का नाम पूजा पाल है, जो निवाड़ी जिले की ही रहने वाली है। पूजा का प्रेमी दीपक पाल भोपाल के एक होटल में काम करता है। बताया गया कि दीपक भोपाल से अपनी प्रेमिका पूजा के साथ पृथ्वीपुर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दीपक मौके से पूजा को छोड़कर चला गया। इसके बाद पूजा ने पहले तो अपने प्रेमी की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो भावुक होकर उसने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने युवती को अपने साथ थाने ले जाकर समझाइश दी। कुछ देर बाद उसका प्रेमी दीपक भी थाने पहुंच गया। दोनों के बीच बातचीत के बाद दीपक पूजा को अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की, बल्कि प्रेमी युगल को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत देकर थाने से रवाना कर दिया lovestoey1
- आँखों मे सपने लेकर बच्चों ने दिखाए विज्ञान प्रदर्शनी मे अपने अपने मॉडल नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक हुए सम्मलित अजयगढ़:-अजयगढ़ के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलित करके की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता,मुख्य अथिति के रूप मे नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक,विकासखंड स्रोत समन्वयक अरविन्द सिंह व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य रागिनी नामदेव उपस्थित रहे।प्रदर्शनी में विज्ञान,गणित,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किये गए।साथ-साथ स्वागत गीत,लघुनाटक का प्रदर्शन भी किया गया।सभी विधाओं से चयनित छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जबकि शेष सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के विषय मे विकासखंड श्रोत समन्वययक ने बताया की प्रत्येक वर्ष पहले विद्यालय स्तर पर,इसके बाद जनशिक्षा केंद्र स्तर पर और उसके बाद विकास खंड स्तर पर विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।पिछले वर्ष 14 छात्र संभाग व 3 राज्य स्तर पर गए थे और उसमे से इंदौर मे आयोजित प्रतियोगिता मे झिन्ना के बच्चे ने पहला स्थान प्राप्त कर हमारे अजयगढ़ का नाम रोशन किया था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेद्र सिंह राठौर,देशराज पटेल, रामपाल पाल,रामरुप पटेल,मुकेश धूरिया,दीपा सेन,संगीता गुप्ता,बाबूलाल केवट,धर्मेंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक,छात्र व अभिभावक सम्मलित हुए। प्रदर्शनी में विज्ञान,गणित,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान के विभिन्न मॉडल बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किये गए।साथ-साथ स्वागत गीत,लघुनाटक का प्रदर्शन भी किया गया।सभी विधाओं से चयनित छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जबकि शेष सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम के विषय मे विकासखंड श्रोत समन्वययक ने बताया की प्रत्येक वर्ष पहले विद्यालय स्तर पर,इसके बाद जनशिक्षा केंद्र स्तर पर और उसके बाद विकास खंड स्तर पर विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।पिछले वर्ष 14 छात्र संभाग व 3 राज्य स्तर पर गए थे और उसमे से इंदौर मे आयोजित प्रतियोगिता मे झिन्ना के बच्चे ने पहला स्थान प्राप्त कर हमारे अजयगढ़ का नाम रोशन किया था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेद्र सिंह राठौर,देशराज पटेल, रामपाल पाल,रामरुप पटेल,मुकेश धूरिया,दीपा सेन,संगीता गुप्ता,बाबूलाल केवट,धर्मेंद्र सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक,छात्र व अभिभावक सम्मलित हुए।2
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन दुकान स्वाहा लाखों के नुकसान की आशंका मौदहा नगर के बड़े चौराहे के समीप गल्ला मंडी गेट के सामने स्थित रियाज मार्केट में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उसे समय अपरा तफरी मच गई जब देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार स्थानीय लोग और बाजार में मौजूद चौकीदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया इसी बीच सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां और कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका1
- मिनी वृंदावन धाम पन्ना जुगल किशोर महाराज जी के दर्शन 10/01/2026🥀🥀🥀🥀🥀🥀1
- बांदा : थाना पैलानी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपने 1.5 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में फेकने वाले अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र छोटका निवासी धनुवन डेरा थाना ललौली जनपद फतेहपुर की गिरफ्तार, घटना में उपयोग की गई नाव बरामद2
- यह,बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी के,अमली कौर यादव बस्ती की नाली किस तरह नाली भरी हुई है कोई सफाई र्कमचारी नही,आता दिनांक 10,1,20261
- महाराजपुर के ब्लॉक नोगाव में धौर्रा मंदिर के गेट का निर्माणाधीन छज्जा गिर जाने से 3 मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचारार्थ नोगाव चिकित्सालय भेजा गया है जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । बही मजदूरों के दबे होंने की शंका पर स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य मे लगा हुआ है यह मंदिर उत्तरप्रदेश ओर मध्यप्रदेश की सीमा में है और भक्तो के बीच बहुत प्रसिद्ध है यह गेट नगर पालिका परिषद नोगाव द्वारा बनाया जा रहा था और इसको बनबाने बाला इंजीनियर गगन सूर्यवंशी सिविल का न होकर इलेक्ट्रिकल्स का है ।मला...1
- “दद्दा… इनने मारो… लाठियों से…” — रोते-बिलखते हुए जब ये शब्द महिलाओं के मुँह से निकले, तो वो सिर्फ़ दर्द नहीं था, वो भरोसे की आख़िरी पुकार थी। गाँव पहुँचे दीप नारायण सिंह ‘दीपक’ यादव पूर्व विधायक गरौठा— और उनके सामने महिलाओं ने पुलिस द्वारा की गई मारपीट की दिल दहला देने वाली आपबीती रखी। जिस वर्दी का काम सुरक्षा देना है, अगर वही डर बन जाए— तो सवाल उठेंगे, उठने ही चाहिए। यह राजनीति नहीं है, यह इंसाफ़ की माँग है। यह उन महिलाओं की आवाज़ है जो आज भी अपने नेता को अपना सहारा मानती हैं। अब ज़रूरत है सच की निष्पक्ष जाँच की, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की, और महिलाओं को न्याय दिलाने की। क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताक़त जनता की आवाज़ होती है।1
- इंदौर कि घटना के दृस्टिगत नगर परिषद के समस्त बोरो के पानी का लिया गया सेम्पल अजयगढ़:-विगत दिवस इंदौर के भगीरथपुरा मे गंदे पानी पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया। जिसके बाद अजयगढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के अंतर्गत जल प्रदाय करने वाले समस्त संचालित सभी बोरो से पानी का सेम्पल लिया गया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ मे सप्लाई किये जाने वाले जल प्रदाय के सेम्पल लेकर के पन्ना मे संचालित लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग भेजा गया है।भेजे गए सेम्पलो के अनर्गत बुनयादी स्कूल,सब्जी मंडी,ऊसरन पुरवा जैन मंदिर,माधोगंज,बरियारपुर सहित नगर के 15 से अधिक बोरो के पानी के सेम्पल लिए गए है। इन सेम्पलो को एकत्रित करने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद से विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी।1