* जुआ के फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड। * नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। * फड़ से नगदी रकम, 01 आल्टो कार, 10 मोटरसाइकिल एवं 25 मोबाइल किए जप्त। * जुआ की फड़ से नगदी रकम लगभग 1 लाख, 91 हजार रुपए की हुई जप्ती। * जुमला कीमती 09 लाख, 66 हजार का मशरूका जप्त। * कुल 21 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । -00- दिनांक 24.1.2026 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदिनी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये-पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में एसीसीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सुखेश नदां, प्रवीण सिंह, कमलेश्वर सिंह, दुखीराम वैष्णव, धनराज चंदेवार, ध्रुव कुमार सोनी, प्रशांत वर्मा, दिनेश सोनी, नयन साहू, मोहित जयसवाल, संतोष सेन, विक्की साहू, जसवंत गोस्वामी, प्रकाशदास गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रहलाद र्निमलकर, संतोष शुक्ला, हिंमाशु निषाद, मोहित वर्मा, सोहन देवांगन, एवं चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,91,000 रूपये नगद, 01 नग आल्टो कार कीमती 50 हजार रूपये 07 नग मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये, 25 नग मोबाइल फोन कीमती 03 लाख 75 हजार, जुमला कीमती 09 लाख 66 हजार रूपये का जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगण- 01. सुखेश नयां, खुर्सीपार 02. कमलेश्वर सिंह, सूरडंग 03. धनराज चदिवार, दुर्ग 04. प्रशांत वर्मा, स्मृति नगर 05. नयन साहू, कोहका 06. संतोष सेन, नगपुरा 07. जसवंत गोस्वामी, नगपुरा 08. धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, नगपुरा 09. संतोष शुक्ता, सूरडूंग 10. मोहित वर्मा, वैशाली नगर 11. चेतन शर्मा, खपरी 12. प्रवीण सिंह, रामपुर 13. दुखीराम वैष्णव, जामुत 14. ध्रुव कुमार सोनी, कोहका 15. दिनेश सोनी, दुर्ग 16. मोहित जयसवाल, जामुल 17. विक्की साहू, स्मृति नगर 18. प्रकाशदास गोस्वामी, नगपुरा 19. प्रहलाद र्निमलकर, जामुल 20. हिंमासु निषाद, कोहका 21. सोहन देवांगन, बोडेगांव
* जुआ के फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड। * नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। * फड़ से नगदी रकम, 01 आल्टो कार, 10 मोटरसाइकिल एवं 25 मोबाइल किए जप्त। * जुआ की फड़ से नगदी रकम लगभग 1 लाख, 91 हजार रुपए की हुई जप्ती। * जुमला कीमती 09 लाख, 66 हजार का मशरूका जप्त। * कुल 21 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । -00- दिनांक 24.1.2026 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदिनी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये-पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में एसीसीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सुखेश नदां, प्रवीण सिंह, कमलेश्वर सिंह, दुखीराम वैष्णव, धनराज चंदेवार, ध्रुव कुमार सोनी, प्रशांत वर्मा, दिनेश सोनी, नयन साहू, मोहित जयसवाल, संतोष सेन, विक्की साहू, जसवंत गोस्वामी, प्रकाशदास गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रहलाद र्निमलकर, संतोष शुक्ला, हिंमाशु निषाद, मोहित वर्मा, सोहन देवांगन, एवं चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,91,000 रूपये नगद, 01 नग आल्टो कार कीमती 50 हजार रूपये 07 नग मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये, 25 नग मोबाइल फोन कीमती 03 लाख 75 हजार, जुमला कीमती 09 लाख 66 हजार रूपये का जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगण- 01. सुखेश नयां, खुर्सीपार 02. कमलेश्वर सिंह, सूरडंग 03. धनराज चदिवार, दुर्ग 04. प्रशांत वर्मा, स्मृति नगर 05. नयन साहू, कोहका 06. संतोष सेन, नगपुरा 07. जसवंत गोस्वामी, नगपुरा 08. धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, नगपुरा 09. संतोष शुक्ता, सूरडूंग 10. मोहित वर्मा, वैशाली नगर 11. चेतन शर्मा, खपरी 12. प्रवीण सिंह, रामपुर 13. दुखीराम वैष्णव, जामुत 14. ध्रुव कुमार सोनी, कोहका 15. दिनेश सोनी, दुर्ग 16. मोहित जयसवाल, जामुल 17. विक्की साहू, स्मृति नगर 18. प्रकाशदास गोस्वामी, नगपुरा 19. प्रहलाद र्निमलकर, जामुल 20. हिंमासु निषाद, कोहका 21. सोहन देवांगन, बोडेगांव
- लोगों को न के बराबर कौशल और विरासत में मिली अहंकार से बेवकूफ़ बनाना—😏 यही हैं राहुल गांधी, भारतीय राजनीति के “राजा बाबू।” 🤣🤣🤣🤣🤣1
- अस्पताल के सामने कचरा जलाने का खेल जारी, 2 दिन पहले खबर के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई भिलाई-3 चरौदा के मणिकंचन केंद्र (वार्ड क्र. 15, बजरंग पारा) में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा लगातार कचरा जलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मुद्दे पर 2 दिन पहले भी समाचार प्रकाशित किया गया था, बावजूद इसके नगर निगम ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अस्पताल के ठीक सामने कचरा जलने से उठता जहरीला धुआँ पूरे इलाके में फैल रहा है। यह धुआँ मरीजों, बच्चों, बुज़ुर्गों और स्थानीय रहवासियों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आवारा मवेशी तक जलते कचरे के बीच खड़े हैं, जो प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है। एक ओर महापौर निर्मल कोसरे और कमिश्नर डी.एस. राजपूत शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, तो दूसरी ओर निगम के ही कर्मचारी नियमों को खुलेआम जला रहे हैं—शाब्दिक रूप से भी और नैतिक रूप से भी। सबसे बड़ा सवाल अब यह है— ❓ जब मीडिया में खबर आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती ❓ जब अस्पताल के सामने प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई रोक नहीं ❓ तो आम जनता आखिर किससे न्याय की उम्मीद करे? यह मामला अब सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है। नगर निगम को चाहिए कि— तत्काल कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करे और यह बताए कि पहले छपी खबर पर अब तक क्या कदम उठाए गए? अगर अब भी चुप्पी रही, तो यह माना जाएगा कि प्रशासन जनता की सेहत से ज़्यादा कागज़ी अपील और वसूली में व्यस्त है। ✍️ मुद्दों पर बात, स्वतंत्रता के साथ विनोद कुमार पाण्डे (स्वतंत्र न्यूज़ छत्तीसगढ़)1
- * जुआ के फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड। * नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। * फड़ से नगदी रकम, 01 आल्टो कार, 10 मोटरसाइकिल एवं 25 मोबाइल किए जप्त। * जुआ की फड़ से नगदी रकम लगभग 1 लाख, 91 हजार रुपए की हुई जप्ती। * जुमला कीमती 09 लाख, 66 हजार का मशरूका जप्त। * कुल 21 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । -00- दिनांक 24.1.2026 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदिनी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये-पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में एसीसीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सुखेश नदां, प्रवीण सिंह, कमलेश्वर सिंह, दुखीराम वैष्णव, धनराज चंदेवार, ध्रुव कुमार सोनी, प्रशांत वर्मा, दिनेश सोनी, नयन साहू, मोहित जयसवाल, संतोष सेन, विक्की साहू, जसवंत गोस्वामी, प्रकाशदास गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रहलाद र्निमलकर, संतोष शुक्ला, हिंमाशु निषाद, मोहित वर्मा, सोहन देवांगन, एवं चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,91,000 रूपये नगद, 01 नग आल्टो कार कीमती 50 हजार रूपये 07 नग मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये, 25 नग मोबाइल फोन कीमती 03 लाख 75 हजार, जुमला कीमती 09 लाख 66 हजार रूपये का जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगण- 01. सुखेश नयां, खुर्सीपार 02. कमलेश्वर सिंह, सूरडंग 03. धनराज चदिवार, दुर्ग 04. प्रशांत वर्मा, स्मृति नगर 05. नयन साहू, कोहका 06. संतोष सेन, नगपुरा 07. जसवंत गोस्वामी, नगपुरा 08. धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, नगपुरा 09. संतोष शुक्ता, सूरडूंग 10. मोहित वर्मा, वैशाली नगर 11. चेतन शर्मा, खपरी 12. प्रवीण सिंह, रामपुर 13. दुखीराम वैष्णव, जामुत 14. ध्रुव कुमार सोनी, कोहका 15. दिनेश सोनी, दुर्ग 16. मोहित जयसवाल, जामुल 17. विक्की साहू, स्मृति नगर 18. प्रकाशदास गोस्वामी, नगपुरा 19. प्रहलाद र्निमलकर, जामुल 20. हिंमासु निषाद, कोहका 21. सोहन देवांगन, बोडेगांव1
- ग्राम बाजना मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले का हुआ समापन भीमकुंड1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Raypur News 🗞️📰1
- जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में तेज़ रफ्तार थार वाहन द्वारा दो लोगों को जोरदार टक्कर मारने की घटना सामने आई है। थार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पुलिस ने थार चालक मनीष को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।1
- Post by Purushottam verma1