*सहकार भारती का स्थापना दिवस हुआ संपन्न* स्थानीय रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में सहकार भारती का स्थापना दिवस संपन्न हुआ। मंडला जिला इकाई सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी और समाजसेवियों की सहभागिता में उपरोक्त आयोजन विधिवत संपन्न हुआ। सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार और भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, तिलकवंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । मंच में अतिथियों का स्वागत के उपरांत संरक्षक बी. के. राय ने सहकार भारती के उद्देश्य अब तक के कार्यों और संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के जीवन पर प्रेरक उद्बोधन दिया। सुनील जैन कोषाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन से निवेदन किया और कहा कि, यदि हम इस संगठन में माध्यम से उनकी समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते हैं तो उनका जुड़ाव और बढ़ेगा । महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुषमा मिश्रा ने महिला समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं को सहकार भारती से जोड़े जाने की बात कर संगठन को और मजबूत किए जाने का आश्वासन दिया । सबके समक्ष हर समय संगठन को कंधे से कंधे मिलाकर चलने पर बल दिया। वरिष्ठ मार्गदर्शक और सहयोगी पूरण ठाकुर ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सहकारिता के क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को सहकारिता मंत्रालय के कार्यों पर जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा एक दूजे को सहयोग से सहकार संभव है। और सहकार का उद्भव संस्कार से ही है । मंडला में आगामी 18 जनवरी को होने वाले "हिंदू सम्मेलन" के जिला संयोजक सुधीर कांसकार ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में उन्होंने "हिन्दू सम्मेलन" में सपरिवार सहभागिता का निवेदन किया । सबको आमंत्रण पत्रक वितरित किया और कहा अपनी-अपनी बस्ती में आयोजित प्रभात रैली, बस्ती सम्मेलन में पहले योगदान दें क्योंकि, बस्ती सम्मेलन के आयोजन की सफलता से ही 18 जनवरी जिले का आयोजन हिंदू सम्मेलन सफल होगा। उन्होंने पंच परिवर्तन पर बात कर अमल करने पर बल दिया। जिला अध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने आगामी आयोजन गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पैक्स सम्मेलन और अभ्यास वर्ग पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन भी जिलाध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने किया। कार्यक्रम में अंत में स्वल्पाहार करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर भी छोटी छोटी बैठकों का आयोजन किया जावे। छोटी छोटी बैठकों के बड़े महत्व और परिणाम मिलने की बात की।
*सहकार भारती का स्थापना दिवस हुआ संपन्न* स्थानीय रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में सहकार भारती का स्थापना दिवस संपन्न हुआ। मंडला जिला इकाई सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी और समाजसेवियों की सहभागिता में उपरोक्त आयोजन विधिवत संपन्न हुआ। सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार और भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, तिलकवंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । मंच में अतिथियों का स्वागत के उपरांत संरक्षक बी. के. राय ने सहकार भारती के उद्देश्य अब तक के कार्यों और संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के जीवन पर प्रेरक उद्बोधन दिया। सुनील जैन कोषाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन से निवेदन किया और कहा कि, यदि हम इस संगठन में माध्यम से उनकी समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देते हैं तो उनका जुड़ाव और बढ़ेगा । महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुषमा मिश्रा ने महिला समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं को सहकार भारती से जोड़े जाने की बात कर संगठन को और मजबूत किए जाने का आश्वासन दिया । सबके समक्ष हर समय संगठन को कंधे से कंधे मिलाकर चलने पर बल दिया। वरिष्ठ मार्गदर्शक और सहयोगी पूरण ठाकुर
ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सहकारिता के क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को सहकारिता मंत्रालय के कार्यों पर जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा एक दूजे को सहयोग से सहकार संभव है। और सहकार का उद्भव संस्कार से ही है । मंडला में आगामी 18 जनवरी को होने वाले "हिंदू सम्मेलन" के जिला संयोजक सुधीर कांसकार ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में उन्होंने "हिन्दू सम्मेलन" में सपरिवार सहभागिता का निवेदन किया । सबको आमंत्रण पत्रक वितरित किया और कहा अपनी-अपनी बस्ती में आयोजित प्रभात रैली, बस्ती सम्मेलन में पहले योगदान दें क्योंकि, बस्ती सम्मेलन के आयोजन की सफलता से ही 18 जनवरी जिले का आयोजन हिंदू सम्मेलन सफल होगा। उन्होंने पंच परिवर्तन पर बात कर अमल करने पर बल दिया। जिला अध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने आगामी आयोजन गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पैक्स सम्मेलन और अभ्यास वर्ग पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन भी जिलाध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने किया। कार्यक्रम में अंत में स्वल्पाहार करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर भी छोटी छोटी बैठकों का आयोजन किया जावे। छोटी छोटी बैठकों के बड़े महत्व और परिणाम मिलने की बात की।
- इंदौर में कांग्रेस की न्याय यात्रा.. भागीरथपुरा में दूषित पानी से 21 लोगों की मौत... सरकार और नगर निगम पर लगाया नाकामी का आरोप..कांग्रेसी उत्तरे सड़कों पर1
- जैन आकाश महा आंदोलन 18 जनवरी भोपाल चलो1
- सलवार खेरो में आदिवासी करमा गीत गाया गया जो गोंड आदिवासियों का परम्परागत प्राकृतिक धरोहर है1
- बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता4
- कार के बोनट में गांजा छीपाकर लेजा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार बोड़ला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर कार के बोनट में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। बोड़ला पुलिस ने रविवार की दोपहर 1:30 के आसपास बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर गया और आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं बताया जा रहा की महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 जिसमें लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश और राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं1
- कवर्धा : ओडिशा से मध्य प्रदेश 26.860 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा।1
- जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकाली गई इंदिरा ज्योति यात्रा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर का किया भ्रमण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित संबंधित रहे मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से रविवार को शाम 4:30 बजे इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चार वर्षीय इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यों, विचारों और क्रांतिकारी निर्णयों को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अवसर पर अभियान के प्रमुख मार्गदर्शक, लेखक व विचारक भास्कर राव रोकड़े ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने के बाद इंदिरा गांधी के विरुद्ध दुष्प्रचार के विरोध में यह अभियान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 से छिंदवाड़ा से शुरू हुई इंदिरा ज्योति यात्रा महाकौशल अंचल के विभिन्न जिलों से होते हुए आज मंडला पहुँची है। यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंडला में विधायक नारायण पट्टा की अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति गठित की गई है। इंदिरा ज्योति अभियान का लक्ष्य हर घर, हर द्वार तक इंदिरा गांधी के विचारों को पहुँचाते हुए सम्यक विकास और नवक्रांति का संदेश देना है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मर्सकोले के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीएवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- "मैं बैगा आदिवासी हूँ, मुझे डॉक्टर बनना है..." सीधी की अनामिका बैगा डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन गरीबी उसके आड़े आ रही है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वह सुरक्षाकर्मियों से मिन्नतें करती रही कि "एक बार मिल लेने दीजिए", पर उसे रोक दिया गया। #anamika #SidhiNews #MPNews #drmohanyadav1
- कवर्धा विधानसभा में बुनियादी ढांचे को मिल रही मजबूती, 3.38 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप ग्रामीण अंचलों को मजबूत एवं टिकाऊ सड़क नेटवर्क की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों कार्यों पर कुल 3 करोड़ 38 लाख 65 हजार रुपए की लागत आएगी।1