अधिवक्ताओं का सम्मान, निकली भव्य बाइक रैली, अभिषेक भार्गव ने कहा, घृणित मानसिकता वालों की पैरवी न करें गढ़ाकोटा। राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव के प्रतिनिधि अभिषेक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी और तहसीलदार महेश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ हुई, जिसके बाद नवीन अधिवक्ताओं शैलेष चौरसिया,आभाष चौधरी और दिनेश खरे को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं का पेन देकर अभिनंदन किया गया। इसी के साथ गढ़ाकोटा में एक भव्य बाइक रैली भी निकाली गई,जिसने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींचा। रैली तहसील परिसर से शुरू होकर स्टेडियम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल,शासकीय महाविद्यालय में महात्मा गांधी, बस स्टैंड पर शहीद स्मारक और पुराने बस स्टैंड स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करती हुई आगे बढ़ी। इसके बाद नई कोर्ट बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया और रैली बिंदी तिगड्डा,पुलिस थाना,गुंजौरा तिगड्डा,बाजार क्षेत्र,रुई बाजार, फटका तिगड्डा से होती हुई तहसील परिसर में समापन सहित सम्पन्न हुई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जमील कुरैशी,संघ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल रहे। अपने संबोधन में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अधिवक्ताओं को समाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हुए कहा— “घृणित मानसिकता वाले, समाज को तोड़ने वाले लोगों की पैरवी न करें। ऐसे मामलों में कट्टरता से दूरी बनाना आवश्यक है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुर्मी समाज के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे तत्व समाज की शांति बिगाड़ते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे न्याय की रक्षा करें, लेकिन समाज को बांटने वालों का समर्थन न करें।
अधिवक्ताओं का सम्मान, निकली भव्य बाइक रैली, अभिषेक भार्गव ने कहा, घृणित मानसिकता वालों की पैरवी न करें गढ़ाकोटा। राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री पं. गोपाल भार्गव के प्रतिनिधि अभिषेक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी और तहसीलदार महेश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ताओं
के सम्मान के साथ हुई, जिसके बाद नवीन अधिवक्ताओं शैलेष चौरसिया,आभाष चौधरी और दिनेश खरे को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं का पेन देकर अभिनंदन किया गया। इसी के साथ गढ़ाकोटा में एक भव्य बाइक रैली भी निकाली गई,जिसने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींचा। रैली तहसील परिसर से शुरू होकर स्टेडियम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल,शासकीय महाविद्यालय में महात्मा गांधी, बस स्टैंड पर शहीद स्मारक और पुराने बस
स्टैंड स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करती हुई आगे बढ़ी। इसके बाद नई कोर्ट बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया और रैली बिंदी तिगड्डा,पुलिस थाना,गुंजौरा तिगड्डा,बाजार क्षेत्र,रुई बाजार, फटका तिगड्डा से होती हुई तहसील परिसर में समापन सहित सम्पन्न हुई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जमील कुरैशी,संघ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल रहे। अपने संबोधन में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अधिवक्ताओं को समाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हुए कहा— “घृणित
मानसिकता वाले, समाज को तोड़ने वाले लोगों की पैरवी न करें। ऐसे मामलों में कट्टरता से दूरी बनाना आवश्यक है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुर्मी समाज के खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे तत्व समाज की शांति बिगाड़ते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे न्याय की रक्षा करें, लेकिन समाज को बांटने वालों का समर्थन न करें।
- UUser7193Sagar Nagar, Madhya Pradesh💣17 hrs ago
- Post by राजेंद्र लोधी राजेंद्र लोधी1
- https://youtu.be/o5MmZoX8_ng?si=S7LDStMTSTjhpRlg 👆👆👆👆👆👆👆👆 👉,, पीएम श्री वायु सेवा ने बचाई गर्भवती महिला की जान! मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित पीएम श्री वायु सेवा एक बार फिर ज़िंदगी की संजीवनी साबित हुई। लुहार्रा, हटा विधानसभा निवासी सपना लोधी की डिलीवरी के दौरान अचानक स्थिति गंभीर हो गई। ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरने पर जिला अस्पताल दमोह में प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थिति नाजुक होने पर तत्काल हेलीकॉप्टर से भोपाल AIIMS रेफर किया गया।,,,, 👍 लाईक करे सब्सक्राइब करें बैल आइकन अवश्य दबाए 👍 👇👇👇 🙏 चैनल हेड 👉 भूपेंद्र राय 👉 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 👉 9981 76 2213,,,1
- सागर में एक युवक ने रिश्तों में विवाद बीच ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।1
- Post by User32131
- Post by भगवत सिंह लोधी पत्रकार6
- साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था ठप, भारी वाहनों से बढ़ा संकट स्टेट हाईवे-44 पर दौड़ते डंपर–हाईवा बने दुर्घटना का कारण, धूल और अव्यवस्था से जनता त्रस्त साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा के गठन के बाद भी आज तक यहां साप्ताहिक बाजार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के मध्य स्थित अनुपयोगी कृषि उपज मंडी को बाजार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण यह सुविधा अब भी अधूरी है। वर्षों से लंबित यह मुद्दा स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। नगर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाला स्टेट हाईवे-44 साप्ताहिक बाजार क्षेत्र को चीरता हुआ निकलता है, जिस पर प्रतिदिन गन्ना ट्रॉलियां, एनटीपीसी के भारी वाहन, रेत से भरे हाईवा और बड़े ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने मार्ग को दुर्घटनाओं का केंद्र बना दिया है। कई लोग इस सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिर भी किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धूल के गुबार में घुट रही सांसें भारी वाहनों की रफ्तार से बाजार क्षेत्र में उठने वाली धूल का स्तर चिंताजनक है। लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । दुकानों पर धूल की मोटी परत जम जाती है बच्चों, बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम व एलर्जी की शिकायतें कई बार बड़े डंपर गुजरते ही धूल का ऐसा अंधकार छा जाता है कि सड़क सामने तक दिखाई नहीं देती। बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। हैरानी की बात यह है कि बाजार की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी भारी वाहन अपनी गति कम नहीं करते। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड लिमिट लागू की गई और न ही वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया गया। विकास के दावों के बीच मूलभूत समस्याएं अनसुलझी एक ओर नगर में दादा धाम तीर्थ क्षेत्र जैसी योजनाओं की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजार और सड़क सुरक्षा जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन मिले, समाधान नहीं। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि— 1. अनुपयोगी कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार की तत्काल व्यवस्था की जाए। 2. स्टेट हाईवे-44 पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। 3. बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और सख्त निगरानी लागू की जाए। 4. पूरे मार्ग पर धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव और सड़क सुधार कराया जाए। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती है।4
- Post by Rahul Lakhera1
- 🐍 7 फीट के साँप को 25 मिनट तक CPR देकर बचाया—गुजरात में चमत्कारिक रेस्क्यू का वीडियो वायरल _ Sach Tak Patrika NEWS — संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा _ गुजरात के वलसाड जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। वापी इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित आमधा गांव में करंट लगने से एक 7 फीट लंबा धामिन साँप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। लोग समझ ही नहीं पाए कि यह साँप बच पाएगा या नहीं। _ लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे वन्यजीव रक्षक मुकेश बायड ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग दंग रह गए। --- 🔥 मुकेश ने 25 मिनट तक दिया CPR – मुंह से मुंह लगाकर साँसें दीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगने के बाद साँप पूरी तरह निष्क्रिय हो गया था। मुकेश बायड, जो वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं, तुरंत रेस्क्यू में जुट गए। मुकेश ने— साँप को सीने से उठाया उसका मुँह साफ किया मुंह-से-मुंह सांस दी (mouth-to-mouth respiration) लगातार 25 मिनट तक CPR (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) करते रहे यह कार्य बेहद जोखिमपूर्ण था, क्योंकि सांप जैसे वन्यजीव को इतने नज़दीक से संभालना मुश्किल होता है। --- ⚡ फिर हुआ चमत्कार—साँप ने हिलना शुरू किया लगातार CPR के बाद लगभग 25वें मिनट में साँप ने हल्की हलचल की, फिर उसने धीरे-धीरे शरीर को मोड़ना शुरू किया। कुछ ही देर में साँप पूरी तरह होश में आ गया। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। --- 🌐 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने मुकेश बायड की तारीफ करते हुए कहा— “यह इंसानियत की मिसाल है” “जानवरों के लिए इतना बड़ा जोखिम कम ही लोग उठाते हैं” “मुकेश जैसे लोग समाज की असली शक्ति हैं” मुकेश बायड का कई वर्षों से वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे नियमित रूप से सांपों सहित कई वन्यजीवों को बचाते हैं। --- 📍 घटना कहाँ हुई? स्थान: आमधा गांव जिला: वलसाड, गुजरात एरिया: वापी इंडस्ट्रियल ज़ोन --- 🐍 धामिन साँप क्या होता है? (Short Info) धामिन (Rat Snake) भारत में पाया जाने वाला बड़ा, तेज़ और मनुष्य के लिए पूरी तरह निर्दोष और गैर-विषैला सांप है। यह चूहे खाकर खेतों की रक्षा करता है, इसलिए इसे "किसान का दोस्त" भी कहा जाता है। --- 🟢 लोग क्यों तारीफ कर रहे हैं? ✔ एक बेहोश वन्यजीव को 25 मिनट सांस देना साहस की बात है ✔ इंसानियत और जीवदया का दुर्लभ उदाहरण ✔ जोखिम के बावजूद पूरी प्रोसेशन और तकनीक से CPR किया ✔ वीडियो ने लाखों लोगों को प्रभावित किया --- 📝 Sach Tak Patrika NEWS का निष्कर्ष गुजरात की इस घटना ने दिखाया कि यदि हिम्मत और इंसानियत हो— तो जिंदगी किसी भी रूप में क्यों न हो, बचाई जा सकती है। वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता की यह घटना समाज के लिए प्रेरणा है।1