Shuru
Apke Nagar Ki App…
डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश डबरा नगर पालिका के कर्मचारी हुए लामबंद , ऑफिस में ताला लगाकर बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर , सीएमओ साक्षी वाजपेई पर लगाए तानाशाही और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप, कर्मचारियों ने लगाए सीएमओ मुरादाबाद के नारे , कर्मचारियों का मांग है कि जब तक सीएमओ को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह है काम नहीं करेंगे और ना ही हड़ताल खत्म करेंगे ।
Rajesh kumar soni
डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश डबरा नगर पालिका के कर्मचारी हुए लामबंद , ऑफिस में ताला लगाकर बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर , सीएमओ साक्षी वाजपेई पर लगाए तानाशाही और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप, कर्मचारियों ने लगाए सीएमओ मुरादाबाद के नारे , कर्मचारियों का मांग है कि जब तक सीएमओ को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह है काम नहीं करेंगे और ना ही हड़ताल खत्म करेंगे ।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश डबरा नगर पालिका के कर्मचारी हुए लामबंद , ऑफिस में ताला लगाकर बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर , सीएमओ साक्षी वाजपेई पर लगाए तानाशाही और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप, कर्मचारियों ने लगाए सीएमओ मुरादाबाद के नारे , कर्मचारियों का मांग है कि जब तक सीएमओ को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह है काम नहीं करेंगे और ना ही हड़ताल खत्म करेंगे ।4
- जय सियाराम दतिया। दो-तीन दिन से प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है तो आवारा जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने की छोटी सी व्यवस्था हमने प्रारंभ किया।1
- भितरवार दुखद हादसा : नहर की पुलिया में मिली बॉडी की पहचान हुई कुलदीप जाट मस्तूरा के रूप में हुई...1
- स्कूल के आंगन में बार-वालाओं का डांस..... दतिया। कभी सरकारी स्कूल बच्चों का भविष्य गढ़ते थे। लेकिन शिक्षा विभाग के लगातार उदासीन रवैये से स्कूलों में बच्चे नहीं, अब सिर्फ शिक्षक रह गए हैं। स्कूलों के आंगनों में अब बार-वालाओं के अश्लील डांस के लिए मंच सज रहे हैं। आश्चर्य वाली बात यह है कि यह मंच भी शिक्षा विभाग के अधिकारी ही लगवा रहे हैं। गुरुवार रात ग्राम परासरी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसरों के लिए मंच सजा। पूरी रात फिल्मी व फूहड़ गानों पर बार-वालाओं ने नृत्य किया। स्कूल प्रांगण में मंच सजाने की अनुमति भी स्कूल स्टाफ ने ही दी। इससे पहले बुधवार की रात में फाग गायक राजेंद्र सिंह गुर्जर और रानी कुशवाहा के बीच लोकगीतों का मुकाबला भी इसी स्कूल में हुआ। अब देखते हैं मास्साब पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है...????1
- एक हैरतअंगेज कहानी सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति, मनोज, ने अपनी दो बीवियों को धोखा देकर छह साल तक अपनी दोहरी जिंदगी जी। वह अपनी बीवियों से झूठ बोलकर एक को छोड़कर दूसरी के पास चला जाता था, और फिर दूसरी को झूठी कहानी सुनाकर पहली के पास लौट आता था। हैरानी की बात यह है कि उसकी दोनों बीवियों को भी इस धोखाधड़ी का पता नहीं चला और वह पूरी तरह से बेखबर रही। यह एक बहरूपिया की कहानी है, जो अपनी दोहरी जिंदगी में सफलतापूर्वक छिपा रहा।1
- *ललितपुर-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बंगलादेश में कट्टर इस्लामिक जेहादियों द्वारा हिन्दुओं की गयी नृशंस हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया* एंकर - ललितपुर।बंगलादेश में कट्टर इस्लामिक जेहादियों द्वारा हिन्दुओं की गयी नृशंस हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन सड़को पर किया। बताया गया कि वर्तमान समय में बंगलादेश में कट्टर पंथी इस्लामिक जेहादियों द्वारा सनातन धर्मलाम्बियों के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र करके लगातार परेशान किया जा रहा है तथा इसी साजिश के तहत पुलिस की उपस्थिति में दीपू चन्द दास की ईश निंदा का झूठा आरोप लगाकर हत्या की गयी जबकि वहां की एजेन्सियों द्वारा इस बात को प्रमाणित नहीं किया गया वहां न केवल दीपू चन्द दास को मारा गया वरन निर्दयता पूर्वक पेड़ पर बांध कर जिन्दा जलाया दिया गया। ऐसा कृत्य मानवता को शर्मशार करने वाल है एवं हिन्दू समाज के अन्य युवकों की हत्या की जा रही है बहिनों से दुर्व्यहार एवं मकानों में आग लगाक हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है एवं धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। मांग कि है कि बर्बर हत्या के विरोध में आक्रोशित हिन्द जनमानस की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अबिलम्ब हिन्दुओं के प्रति होते जा रहे अत्याचारों प प्रभावी अंकुश लगाया जाय एवं वहां रह रहे हिन्दू समाज की जान माल की सुरक्षा कर उचित सम्मान दिय जाये एवं बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मो० युनिस से शांति पुरुष्कार वापिस लिया जाए।4
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1