Shuru
Apke Nagar Ki App…
singer vimal yadav ka kal gana rilij hone ja rha h
Vimal Shing
singer vimal yadav ka kal gana rilij hone ja rha h
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Rashtriy apna dal1
- हाजीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम पर परिचर्चा की गई बाल विवाह मुक्त भारत की अभियान शुरुआत1
- वैशाली पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बिदुपुर थाना में किया जन संवाद, लोगों से जाना समस्या। इस दौरान सूखा नशा के बढ़ते प्रभाव पर लोगों ने प्रकाश डाला।1
- CCTV में कैद खौफनाक वारदात: ब्लैक स्कॉर्पियो से शव लाने का वीडियो वायरल बिहार के सारण जिले के सोनपुर से सामने आया सरिता प्रकाश हत्याकांड प्रदेशभर में सनसनी फैला रहा है। हरिहरनाथ मंदिर में हुई शादी के कुछ महीनों बाद ही पारिवारिक विवाद और मारपीट की शिकायतें सामने आईं। हालात इतने बिगड़े कि सरिता को Dial 112 पर कॉल कर मदद मांगनी पड़ी। 15 तारीख की रात सरिता की अपने पिता से आख़िरी बातचीत के बाद संपर्क टूट गया। रात करीब 12:30 बजे चिड़िया बाजार में एक ब्लैक स्कॉर्पियो से सरिता का शव उसके मायके के दरवाज़े पर फेंक दिया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। #SaritaPrakashMurder #SonepurMurderCase #BiharCrimeNews #HighProfileMurder #BlackScorpioCase #CCTVFootageViral #JusticeForSarita #PoliceUnderQuestion #DIGMonitoring #BreakingBihar #CrimeAlert #BiharNews #ViralNews #TrueCrimeIndia #LawAndOrder2
- गोपालगंज बरौली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का समृद्धि यात्रा में हार्दिक स्वागत है - पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल1
- जहानाबाद : संसद तक गूंजेगी आवाज,NEET छात्रा मौत पर राजद सांसद डॉ. सुरेन्द्र यादव का बड़ा एलान।1
- Post by Rashtriy apna dal1
- आरा। भोजपुर जिला अधिकारी तान्या सुल्तान के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व उत्पाद दरोगा शिवम कुमार दुबे के मौजूदगी में बड़हरा थाना परिसर में सिन्हा थाना के 96 लीटर देसी और विदेशी शराब बड़हरा थाना में 1860 लीटर देसी और विदेशी शराब वही बबुरा थाना क्षेत्र के चिन्हित जगह पर बबुरा थाने में जप्त देसी और विदेशी 1860 लीटर शराब को जेसीबी की मदद से जमीन के अंदर तोड़फोड़ कर किया गया नष्ट।1
- भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा आरा शहर में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिसव के रूप में मनाया जाते हैं। जिसके उपलक्ष्य पर रन फॉर स्वदेशी के तहत स्वदेशी संकल्प दौड़ एक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण, सेवा-भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है। स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत भारत सरकार ने विकसित भारत बनाने के उपलक्ष में कार्यक्रम को प्रस्तावित किया है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने और स्वदेशी खान पान की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को मूलरूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के नेतृत्वता जिला अध्यक्ष विभु जैन ने की। रन फॉर स्वदेशी सह स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत आर रामनव मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, मठिया मोड़,शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना होते हुए आरा रमना मैदान में समापन किया गया। जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भारत माता की जयकारों से कार्यक्रम में युवाओं के बीच जोश भरते हुए कहा रन का स्वदेशी कार्यक्रम स्वदेशी मंच ने भारतवर्ष के अंदर सभी युवा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सभी फिजिकल अकैडमी को आमंत्रित किया है। आओ मिलकर जय जय स्वदेशी का उद्घोष करें। और बाजार से जो भी सामान हम खरीदने जाते हैं। वह भारतीय हो और भारत में ही निर्मित हो तथा हम खुद की बनाई हुई सामानों का उत्पाद बढ़ाने में विश्वास रखें। उन्होंने कहा की जो सामान विक्रेता है। वैसे विक्रेता जो अपने माथे पर टोकनी रख के समान बेचते हैं। वैसे लोग से हमें सामान लेने का कार्य करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि हम सभी भारतीय अपने प्राचीन संस्कृति सभ्यताओं से दूर हो रहे हैं आज हम सभी विकसित भारत की ओर संकल्पित होने से पहले स्वदेशी अपनाने की संकल्प लेनी होगी। आज आरा शहर के तमाम युवाओं को इस कार्यक्रम में देखकर बहुत खुशी हो रही है जैसे लग रहा है कि हमारी शहर एक कदम स्वदेशी की ओर बढ़ा रहा है। वहीं उपस्थित शहर की मेयर इंदु देवी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से हम स्वस्थ रहते हैं और गंभीर बीमारियों से बचते हैं। जहां तक देखते हैं कि स्वदेशी विधि व्यवस्था अपने से शहर की प्रति व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभू जैन ने कहा कि रणपुर स्वदेशी के माध्यम से हम सभी युवाओं के बीच में एक शुभ संकेत देना चाहते हैं कि जहां हम सभी युवाओं को विकसित भारत बनाने में मजबूती मिलेगी क्योंकि आज से हम संकल्प लेकर स्वदेशी अपनाने की कार्यों में लग जाएंगे। वहीं मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व्यवसाय मंच के प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन, व्यवसाय मंच के जिला संयोजक राकेश रंजन , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव डॉ आदित्य विजय जैन, विश्व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदअधिकारी ओमप्रकाश राय,प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चौबे,प्रयास एक कोशिश के संस्थापक कुमार मंगलम संजय सिंह,,तेजस के सुनील चौधरी,हिंदुस्तान फिजिकल अकादमी के अमित पाल ,संतोष चंद्रवंशी,उदय सिंह, ललनदीप जी,निशांत सिंह सेंगर,संजय गुप्ता,वीरेंद्र जी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदि सिंह आदि और उमंग चंद्रवंशी, राजन नैयर,प्रतिक विराट, हर्ष राज मंगलम,राकेश शर्मा,प्रियांशु श्रीवास्तव,अमलेश यादव,आकाश पांडेय,रत्नेश नंदन,विकाश गुप्ता,रवि पांडे,शशि सिंह,उत्सव सिंह,जिनवाणी कॉलेज के राहुल आनंद,ज्ञान ज्योति के राकेश पाठक,वैभो, रितिक सिन्हा ट्रेनर सुभाष कुमार और तुलसी कुमारी, कृतिका कुमारी, रितिका कुमारी, कारण कुमारी,बबली कुमारी, सुनीता कुमारी खुशी कुमारी, लकी कुमारी, पूनम कुमारी, सोनम पांडे, सोनम राय, संजना तिवारी, श्वेता सिंह के साथ ही मौके पर सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैना सुंदर धर्मशाला कमेटी, ज्ञान लोक प्रोपराइटर दीपू जैन, ज्ञान जिनवाणी कॉलेज के डायरेक्टर सिद्ध विजय जैन एवं ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्य की शिपी जैन तीरंदाजी के कोच नीरज सिंह को विशेष धन्यवाद। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी अरिहंत विजय जैन ने दी।1