CCTV में कैद खौफनाक वारदात: ब्लैक स्कॉर्पियो से शव लाने का वीडियो वायरल बिहार के सारण जिले के सोनपुर से सामने आया सरिता प्रकाश हत्याकांड प्रदेशभर में सनसनी फैला रहा है। हरिहरनाथ मंदिर में हुई शादी के कुछ महीनों बाद ही पारिवारिक विवाद और मारपीट की शिकायतें सामने आईं। हालात इतने बिगड़े कि सरिता को Dial 112 पर कॉल कर मदद मांगनी पड़ी। 15 तारीख की रात सरिता की अपने पिता से आख़िरी बातचीत के बाद संपर्क टूट गया। रात करीब 12:30 बजे चिड़िया बाजार में एक ब्लैक स्कॉर्पियो से सरिता का शव उसके मायके के दरवाज़े पर फेंक दिया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। #SaritaPrakashMurder #SonepurMurderCase #BiharCrimeNews #HighProfileMurder #BlackScorpioCase #CCTVFootageViral #JusticeForSarita #PoliceUnderQuestion #DIGMonitoring #BreakingBihar #CrimeAlert #BiharNews #ViralNews #TrueCrimeIndia #LawAndOrder
CCTV में कैद खौफनाक वारदात: ब्लैक स्कॉर्पियो से शव लाने का वीडियो वायरल बिहार के सारण जिले के सोनपुर से सामने आया सरिता प्रकाश हत्याकांड प्रदेशभर में सनसनी फैला रहा है। हरिहरनाथ मंदिर में हुई शादी के कुछ महीनों बाद ही पारिवारिक विवाद और मारपीट की शिकायतें सामने आईं। हालात इतने बिगड़े कि सरिता को Dial 112 पर कॉल कर मदद मांगनी पड़ी। 15 तारीख की रात सरिता की अपने पिता से आख़िरी बातचीत के बाद संपर्क टूट गया। रात करीब 12:30 बजे चिड़िया बाजार में एक ब्लैक स्कॉर्पियो से सरिता का शव उसके मायके के दरवाज़े पर फेंक दिया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। #SaritaPrakashMurder #SonepurMurderCase #BiharCrimeNews #HighProfileMurder #BlackScorpioCase #CCTVFootageViral #JusticeForSarita #PoliceUnderQuestion #DIGMonitoring #BreakingBihar #CrimeAlert #BiharNews #ViralNews #TrueCrimeIndia #LawAndOrder
- CCTV में कैद खौफनाक वारदात: ब्लैक स्कॉर्पियो से शव लाने का वीडियो वायरल बिहार के सारण जिले के सोनपुर से सामने आया सरिता प्रकाश हत्याकांड प्रदेशभर में सनसनी फैला रहा है। हरिहरनाथ मंदिर में हुई शादी के कुछ महीनों बाद ही पारिवारिक विवाद और मारपीट की शिकायतें सामने आईं। हालात इतने बिगड़े कि सरिता को Dial 112 पर कॉल कर मदद मांगनी पड़ी। 15 तारीख की रात सरिता की अपने पिता से आख़िरी बातचीत के बाद संपर्क टूट गया। रात करीब 12:30 बजे चिड़िया बाजार में एक ब्लैक स्कॉर्पियो से सरिता का शव उसके मायके के दरवाज़े पर फेंक दिया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। #SaritaPrakashMurder #SonepurMurderCase #BiharCrimeNews #HighProfileMurder #BlackScorpioCase #CCTVFootageViral #JusticeForSarita #PoliceUnderQuestion #DIGMonitoring #BreakingBihar #CrimeAlert #BiharNews #ViralNews #TrueCrimeIndia #LawAndOrder2
- ✊ रेलवे वेंडर ओवरचार्जिंग के खिलाफ जनघोषणा (संशोधित रूप) प्रिय ग्रामवासियों और देशवासियों, रेलवे में वर्षों से एक खुला खेल चल रहा है — वेंडरों द्वारा ओवरचार्जिंग, पानी, चाय, नाश्ता और भोजन तय दर से कई गुना महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं। यह केवल आर्थिक शोषण नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर, किसान और यात्रियों के अधिकारों पर सीधा हमला है। अब यह खेल बंद होगा। मैंने इसके खिलाफ ठोस और कानूनी कदम उठाने का निर्णय लिया है। ✅ पहला कदम: PG Portal (जन शिकायत पोर्टल) मैंने भारत सरकार के PG Portal पर रेलवे वेंडरों की ओवरचार्जिंग, निगरानी की विफलता, और अधिकारियों की जवाबदेही को लेकर शिकायत दर्ज कर दी है। ✅ दूसरा कदम: RTI (सूचना का अधिकार) अब मैं RTI के माध्यम से यह जानकारी मांगूंगा: रेलवे द्वारा तय अधिकृत रेट लिस्ट कितने वेंडर लाइसेंसधारी हैं कितनी शिकायतें पहले आईं और क्या कार्रवाई हुई ओवरचार्जिंग पर कितने वेंडरों का लाइसेंस रद्द हुआ जिम्मेदार अधिकारियों के नाम और पद ताकि सच्चाई दस्तावेज़ों के साथ सामने आए। ✅ तीसरा कदम: उपभोक्ता न्यायालय RTI से प्राप्त तथ्यों के आधार पर मैं उपभोक्ता कोर्ट में मामला दर्ज करूंगा और वहां से क्षतिपूर्ति (मुआवजा) तय करवाने का प्रयास करूंगा। 🤝 मुआवजे का उपयोग – व्यक्तिगत नहीं, सार्वजनिक अगर मुझे उपभोक्ता कोर्ट से कोई मुआवजा तय किया जाता है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ: 👉 यह पैसा मेरे लिए नहीं होगा। यह मुआवजा लगाया जाएगा: ✅ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा में ✅ विकलांग लोगों की सेवा और सहायता में ✅ किसानों के हित और विकास में यह एक जनहित का संघर्ष है, न कि व्यक्तिगत लाभ की लड़ाई। 🎥 तीन भागों में जनता को जानकारी मैं आप सभी को तीन वीडियो में बताऊंगा: 1️⃣ पहला वीडियो – PG Portal पर क्या शिकायत की 2️⃣ दूसरा वीडियो – RTI में क्या-क्या जानकारी मांगी 3️⃣ तीसरा वीडियो – उपभोक्ता कोर्ट में क्या मांग रखी जाएगी ताकि हर नागरिक जागरूक बने और यह लड़ाई एक व्यक्ति की नहीं, पूरे देश की बने। जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳1
- Post by Rashtriy apna dal1
- पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर उसी क्रम में अपने पैतृक आवास पर रुके और फिर अपने गुरु सर्वेश्वरी समूह ध्वज को स्पर्श कर किया घर के अंदर प्रवेश और फिर घर के लोगों से मिल कार्यक्रम के लिए हुए रवाना1
- वैशाली पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बिदुपुर थाना में किया जन संवाद, लोगों से जाना समस्या। इस दौरान सूखा नशा के बढ़ते प्रभाव पर लोगों ने प्रकाश डाला।1
- Post by JMBNEWS1
- मोबाइल चोर विदेश1
- पटना जिले के बाढ़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 3 बजे अपराह्न एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। रेल पुलिस के अनुसार, उस समय पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव या आगमन का समय था, आशंका जताई जा रही है कि युवक उसी ट्रेन से गिरा हो, हालांकि किस ट्रेन से हादसा हुआ इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घायल युवक बेहोशी की हालत में अपना नाम टीपू सिंह बता रहा था, लेकिन पता-ठिकाना नहीं बता पा रहा था। युवक के गले में हल्की कट की चोट है, जबकि हाथ-पैर में भी गंभीर ज़ख्म के निशान पाए गए हैं। खबर लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो पाई थी।1