Shuru
Apke Nagar Ki App…
निजी कार्यक्रम में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, घर पर पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर उसी क्रम में अपने पैतृक आवास पर रुके और फिर अपने गुरु सर्वेश्वरी समूह ध्वज को स्पर्श कर किया घर के अंदर प्रवेश और फिर घर के लोगों से मिल कार्यक्रम के लिए हुए रवाना
Khabar Junction Live
निजी कार्यक्रम में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, घर पर पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर उसी क्रम में अपने पैतृक आवास पर रुके और फिर अपने गुरु सर्वेश्वरी समूह ध्वज को स्पर्श कर किया घर के अंदर प्रवेश और फिर घर के लोगों से मिल कार्यक्रम के लिए हुए रवाना
More news from बिहार and nearby areas
- ✊ रेलवे वेंडर ओवरचार्जिंग के खिलाफ जनघोषणा (संशोधित रूप) प्रिय ग्रामवासियों और देशवासियों, रेलवे में वर्षों से एक खुला खेल चल रहा है — वेंडरों द्वारा ओवरचार्जिंग, पानी, चाय, नाश्ता और भोजन तय दर से कई गुना महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं। यह केवल आर्थिक शोषण नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर, किसान और यात्रियों के अधिकारों पर सीधा हमला है। अब यह खेल बंद होगा। मैंने इसके खिलाफ ठोस और कानूनी कदम उठाने का निर्णय लिया है। ✅ पहला कदम: PG Portal (जन शिकायत पोर्टल) मैंने भारत सरकार के PG Portal पर रेलवे वेंडरों की ओवरचार्जिंग, निगरानी की विफलता, और अधिकारियों की जवाबदेही को लेकर शिकायत दर्ज कर दी है। ✅ दूसरा कदम: RTI (सूचना का अधिकार) अब मैं RTI के माध्यम से यह जानकारी मांगूंगा: रेलवे द्वारा तय अधिकृत रेट लिस्ट कितने वेंडर लाइसेंसधारी हैं कितनी शिकायतें पहले आईं और क्या कार्रवाई हुई ओवरचार्जिंग पर कितने वेंडरों का लाइसेंस रद्द हुआ जिम्मेदार अधिकारियों के नाम और पद ताकि सच्चाई दस्तावेज़ों के साथ सामने आए। ✅ तीसरा कदम: उपभोक्ता न्यायालय RTI से प्राप्त तथ्यों के आधार पर मैं उपभोक्ता कोर्ट में मामला दर्ज करूंगा और वहां से क्षतिपूर्ति (मुआवजा) तय करवाने का प्रयास करूंगा। 🤝 मुआवजे का उपयोग – व्यक्तिगत नहीं, सार्वजनिक अगर मुझे उपभोक्ता कोर्ट से कोई मुआवजा तय किया जाता है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ: 👉 यह पैसा मेरे लिए नहीं होगा। यह मुआवजा लगाया जाएगा: ✅ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा में ✅ विकलांग लोगों की सेवा और सहायता में ✅ किसानों के हित और विकास में यह एक जनहित का संघर्ष है, न कि व्यक्तिगत लाभ की लड़ाई। 🎥 तीन भागों में जनता को जानकारी मैं आप सभी को तीन वीडियो में बताऊंगा: 1️⃣ पहला वीडियो – PG Portal पर क्या शिकायत की 2️⃣ दूसरा वीडियो – RTI में क्या-क्या जानकारी मांगी 3️⃣ तीसरा वीडियो – उपभोक्ता कोर्ट में क्या मांग रखी जाएगी ताकि हर नागरिक जागरूक बने और यह लड़ाई एक व्यक्ति की नहीं, पूरे देश की बने। जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳1
- Post by Pass Kumar1
- पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर उसी क्रम में अपने पैतृक आवास पर रुके और फिर अपने गुरु सर्वेश्वरी समूह ध्वज को स्पर्श कर किया घर के अंदर प्रवेश और फिर घर के लोगों से मिल कार्यक्रम के लिए हुए रवाना1
- बाढ़ पहुंचे पूर्व विधायक व दिग्गज भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ‘ज्ञानू’, बोले— योजनाओं की करेंगे नियमित मॉनिटरिंग बाढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ‘ज्ञानू’ बाढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को लेकर कई अहम बातें साझा कीं। ज्ञानू ने कहा कि उनके द्वारा शुरू कराई गई सभी योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि कार्य सही तरीके से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि विकास के प्रति उनकी रुचि शुरू से रही है और खासकर उमानाथ क्षेत्र से उनका विशेष लगाव रहा है। चुनाव से पहले वहां कई करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए थे—कभी एनटीपीसी से राशि लेकर तो कभी पर्यटन विभाग के माध्यम से। उन्होंने आगे कहा कि जो योजनाएं स्वीकृत होने के बावजूद धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं, उनके लिए वे वरीय पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मॉनिटरिंग करेंगे। चाहे वह ड्रेनेज का काम हो, एएनएस कॉलेज का निर्माण हो या बांध रोड का कार्य—उनकी कोशिश रहेगी कि सभी योजनाएं सही ढंग से पूरी हों। ज्ञानू ने कहा कि भले ही वे वर्तमान में तकनीकी रूप से विधायक नहीं हैं, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए उनकी जिम्मेदारी बनी रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक को भी इन योजनाओं की लगातार निगरानी करते रहना चाहिए। जरूरत पड़ी तो वे बिहार सरकार से विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये तक की नई योजनाएं भी लाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर बाढ़ थाना प्रभारी बृज किशोर सिंह, पार्षद परमानंद सिंह, विश्व हिंदू परिषद के पंकज कुमार सिंह, बाढ़ व्यावसायिक संघ के रामू कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।1
- Yeh Hai RJD wala party1
- स्कॉर्पियो से शव फेंकने की सनसनीखेज घटना, पुलिस अलर्ट सारण जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक सनसनीखेज वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा स्कॉर्पियो वाहन से आकर एक महिला के शव को घर के बाहर फेंकने की घटना दिखाई दे रही है। यह मामला हरिहरनाथ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। #Saran #ViralVideo #BreakingNews #BiharNews #HariharNathPolice #ScorpioCar #CrimeNews #PoliceAction2
- मोबाइल चोर विदेश1
- Post by Pass Kumar1