प्रेस विज्ञप्ति जाट छात्रावास में किसान केसरी रामेश्वर डूडी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सर्व समाज बंधुओ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि बीकानेर, 7 अक्टूबर, 2025 किसान केसरी रामेश्वर डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख बीकानेर अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 3 अक्टूबर वार शुक्रवार को प्रकृति में विलीन हो गए। उनकी स्मृति एवं आत्मिक शांति के लिए जाट छात्रावास,सागर रोड़,बीकानेर में जाट छात्रावास संचालन समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। जाट छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पोटलिया ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के सैंकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजनों एवं विद्यार्थियों में भाग लेकर स्मृति शेष रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किसान केसरी डूडी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेते हुए उनके द्वारा शुरू किए गए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए। जाट छात्रावास संचालन समिति सागर रोड़, बीकानेर
प्रेस विज्ञप्ति जाट छात्रावास में किसान केसरी रामेश्वर डूडी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सर्व समाज बंधुओ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि बीकानेर, 7 अक्टूबर, 2025 किसान केसरी रामेश्वर डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख बीकानेर अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 3 अक्टूबर वार शुक्रवार को प्रकृति में विलीन हो गए। उनकी स्मृति एवं आत्मिक शांति के लिए जाट छात्रावास,सागर रोड़,बीकानेर में जाट छात्रावास संचालन समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। जाट छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पोटलिया ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के सैंकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजनों एवं विद्यार्थियों में भाग लेकर स्मृति शेष रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किसान केसरी डूडी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेते हुए उनके द्वारा शुरू किए गए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए। जाट छात्रावास संचालन समिति सागर रोड़, बीकानेर
- Breaking News : GST ऑफिस में 50 हजार की रिश्वत लेते टैक्स अधिकारी पकड़ा गया ~1
- Post by रमेश सिंह1
- धोलपुर जिले में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका शारीरिक मापदंड के अनुसार होगा युवाओं की भर्ती परीक्षा भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय एवं NDRF व जिला रोजगार कर्यालय भारत सरकार के पसारा एकट 2005 व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् न ई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एकट 2005 के तहत ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजरव सुरक्षा आधिकारी की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 12/12/2025 को तहसील राजाखेडा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया है जिसमें 192 युवाओं ने भाग लिया जिसमे मापदंड के आधार पर नीमच से आये भर्ती आधिकारी श्री महिपाल सिंह सिनसिनवार ने 54 युवाओं का चयन किया आगला भर्ती परीक्षा दिनांक 13/12/2025 को तहसील बसे डी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 14/12/2025 को तहसील सरमथुरा के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 15/12/2025 को तहसील सैपड के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 16/12/20225 को तहसील बाडी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 17/12/2025 को धौलपुर के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में दिनांक 18/12/2025 को समस्त तहसील धौलपुर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कर्यालय धौलपुर में किया जा रहा है जिसमे युवाओं की शारिरीक मापदंड के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थि भाग ले सकते हैं लंबाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलो से 90 किलो उम्र 19 से 40 वर्ष 10th पास य फैल एवं ग्रेजुएट जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक हो चयनित उम्मीदवार को फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा संपर्क सूत्र 8619863856 अधिक जानकारी वेबसाइट देखें www.ssciindia.com इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नोकरी दी जायेगी अन्य सुविधायें पीएफ पेंशन ग्रज्युटी बीमा सालाना बेतन वृद्धि आवास एवंं मैस कि सुबिधा 100℅ जोव सैलरी 14000/24000 हजार सुरक्षा सैनिक की एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 15000/से 32000/हजार तक सुरक्षा अधिकारी की 27000/350002
- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम अनूपगढ़ में कम्बल वितरित किए पुर्व विधायक सन्तोष बावरी व मोहीत छाबड़ा जी ने।1
- फलोदी के निकट जोड गांव मे हाईवे पर घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही कार बस मे जा घुसी1
- बीकानेर में अवैध मछली दुकानों से राहगीरों की परेशानी नगर निगम व स्वास्थ विभाग की लापरवाही आईरा इक़बाल खान, बीकानेर बीकानेर शहर में कोटगेट से चोखुंटी फाटक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क, जिन्ना रोड यानी सुभाष मार्ग पर मछली दुकानों ने राहगीरों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन दुकानों से निकलने वाली बदबू, सड़ते कचरे और भरे कंटेनर सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी होती है। मिट मार्केट होने के बावजूद मेन रोड पर खुलेआम मछली बिक्री हो रही है, जो नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। सांगलपुरा मेन रोड पर भी दर्जनों अवैध दुकानें लगी हुई हैं, जहां मछली से भरे कंटेनर सड़क पर ही पड़े रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदारों से पूछने पर वे कहते हैं, "सब पैसे का खेल है, निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती।" यह स्थिति न केवल यातायात बाधित करती है, बल्कि स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ा रही है, क्योंकि खुले में फेंका कचरा बीमारियों का कारण बन सकता है। बीकानेर नगर निगम की लापरवाही साफ दिख रही है—मछली, मीट, चिकन का वेस्टेज खुले में फेंक दिया जाता है, जिससे आसपास के निवासियों और राहगीरों को बदबू और संक्रमण की समस्या हो रही है। नगर निगम अधिनियम 2009 के तहत ऐसी दुकानों को केवल निर्धारित बाजारों में ही अनुमति है, लेकिन कार्यवाही न होने से अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। स्थानीय निवासी ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जैसे दुकानें हटाना, जुर्माना लगाना और कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करना। नगर निगम को तुरंत जांच कर सख्त कदम उठाने चाहिए, वरना जनता का आक्रोश बढ़ सकता है।1
- समाचार से सेवा तक का सफर, प्रेस क्लब मेड़ता सिटी की मानवीय पहल1
- Post by रमेश सिंह1