Shuru
Apke Nagar Ki App…
Balveer Kumar
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन जालौन में अय्याशी के अड्डे बने होटल अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने होटलों में पुलिस ने मारी रेड 2 होटलों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस को देख मौके से फरार हुईं युवक युवतियां, वीडियो आया सामने छापेमारी के दौरान 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की शुरू नाबालिक लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर होटल में छापेमारी करने पहुँची थी पुलिस नाबालिक लड़की को परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को रंगे हाथ पकड़ा कोंच कोतवाली क्षेत्र में होटल कान्हा इन और होटल अभिलाषा में हुई छापेमारी4
- यूपी कानपुर देहात पुखरायां में हुआ बड़ा कार हादसा। कार सवार दो लोगो की मौत।1
- शिमला | कोटखाई शिमला जिले के कोटखाई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने एक महिला के आभूषण छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बचने के प्रयास में महिला पर हमला किया और उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर दांतों से काटकर घायल कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आरोपी को रेलिंग से बांधकर काबू में लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल महिला को उपचार के लिए कोटखाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।1
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक आज तीसरा दिन हो गया है आशाओं की अनशन का पल्स पोलियो का कार्य भी रुका हुआ पड़ा है1
- औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर1
- औरैया से बड़ी खबर… अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन औरैया के श्री गोपाल वाटिका, नरायनपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार पोरवाल ने की। बैठक में संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही जनपद के कस्बों में पुरुष एवं महिला इकाइयों के गठन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। परिषद के पदाधिकारियों ने समाज को संगठित रखने, सामाजिक जनसंपर्क बढ़ाने और वैश्य समाज के युवाओं की वैवाहिक समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। इसके लिए परिचय स्मारिका और परिचय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रदेश प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने शीघ्र ही जनपद स्तरीय वैश्य महासम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की, वहीं महिला जिलाध्यक्ष पूनम पुरवार ने महिला एकता के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही। बैठक में संगठन के कई राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला स्तर के पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे। औरैया ब्यूरो से रिपोर्ट… राम चंद्रा।3
- #घाटमपुर नगर पालिका की आंखों से पट्टी हटेगी कब#यहां की सफाई होगी कब#जिम्मेदार ध्यान देंगे कब #nagarpalika1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001